यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

घर पर गमले में लगाएं पौधे, सरकार दे रही 7500 रुपए की सब्सिडी

प्रकाशित - 19 Oct 2024

जानें, क्या है सरकार की योजना और इसमें कैसे करना होगा आवेदन

यदि आपको बागवानी का शौक है और आप अपने इस शौक को पैसे की वजह से पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो अब इसे आप पूरा कर सकते हैं, क्योंकि सरकार की ओर से घर की छत पर बागवानी करने के इच्छुक लोगों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। सरकार की इस योजना के जरिये आप 75 प्रतिशत या अधिकतम 7500 रुपए की सब्सिडी (Subsidy) प्राप्त कर सकते हैं। राज्य सरकार की इस योजना का लाभ उठाकर आप अपने घर पर गमलों में सब्जी व फल के पौधे लगाकर रोजाना ताजी सब्जियां व फल खाने का आनंद ले सकते हैं। 
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको इस योजना के बारे में जानकारी दे रहे हैं, तो आइये जानते हैं, क्या है प्रदेश सरकार की यह योजना और इससे कैसे मिल सकता है लाभ।

जानिए, क्या है घर पर बागवानी की योजना

राज्य सरकार की ओर से घर की छत पर बागवानी की गमले की योजना (Potting Scheme) की लागत 10,000 रुपए निर्धारित की गई है, जिस पर लाभार्थी को 75 प्रतिशत या 7500 रुपए की सब्सिडी (Subsidy) दी जाएगी। ऐसे में मात्र 2500 रुपए खर्च करके आप अपने घर की छत पर बागवानी करके ताजा सब्जियां व फल खा सकते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में घर की छत पर फल, फूल व सब्जियों के उत्पादन को बढ़ावा देना है।

योजना के तहत क्या-क्या उगा सकते हैं आप

राज्य सरकार की छत पर बागवानी (Rooftop Gardening) के तहत गमले की योजना (Potting Scheme) में आप फल, फूल, सब्जियां, सुगंधित व औषधीय पौधे लगा सकते हैं, जो इस प्रकार से हैं-

  • फलों में आप अमरूद, केला, सेब, आम, बेर चीकू, नींबू के पौधे लगा सकते हैं। इसमें से आप किसी भी एक के पांच पौधे लगाते हैं तो आपको सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा।
  • औषधीय या सुगंधित पौधों में आप पुदीना का पौधा, करी पत्ता, लेमन ग्रास, तुलसी, ऐलोवरा (Aloe Vera), अश्वगंधा, स्टेविया, वासाक के पांच पौधे लगाकर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • स्थाई फूलों में आप गुलाब, बेला, जूही, चमेली, एडेनियम, तगर, अपराजिता, चांदनी, बादाम, बोगेनवेलिया, हिबिस्कस, भूटानी मलिका टिकोमा के 10 पौधे लगाने पर सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं।
  • इंडोर या प्यूरिफाइंग और शो प्लांट जिसमें आप रबर प्लांट या फाइकस लिराटा, एरेका पाम, स्नेक प्लांट या सेंसवेरिया, मोर पंखी (थूजा एसपीपी), डैफॉन (डिफेनबैचिया), क्रिसमस प्लांट (अराकेरिया), फिकसस्टार लाइट फिक्स पांडा, सिंगोनियम, मनी प्लांट, एग्लोनिमा के 10 पौधे लगाकर अनुदान प्राप्त हर सकते हैं।

आप कैसे ले सकते हैं इस योजना का लाभ/योजना के तहत सब्सिडी के लिए कैसे करें आवेदन

यदि आप बिहार से हैं तो आप बिहार राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही छत पर बागवानी की गमले की योजना का लाभ (Benefits of Potting Scheme) प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग बिहार की आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ जाकर यहां छत पर बागवानी योजना पर क्लिक करके आवेदन करना होगा। इस योजना का लाभ राजधानी जिले पटना के पटना सदर, दानापुर, फुलवारी एवं खगौल तथा भागलपुर, गया एवं मुजफ्फरपुर जिले के शहरी क्षेत्र में लोग ले सकते हैं।

छत पर बागवानी योजना के तहत गमला योजना के तहत कितनी जमा करानी होगी राशि

गमले की योजना (Potting Scheme) के तहत प्राप्त रसीद पर लाभुक को अपने अंश की राशि मो. 2,500 रुपए प्रति इकाई जमा करने के लिए बैंक खाता संख्या एवं विस्तृत विवरणी प्राप्त होगी। संबंधित जिले के संबंधित खाता संख्या में लाभुक अंक की राशि जमा होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। लाभार्थी को छत पर लगे बागवानी इकाई का रख-रखाव स्वयं के स्तर पर ही करना होगा। गमले की योजना का लाभ संस्थाओं को नहीं दिया जाएगा तथा गमले की योजना का लाभ किसी आवेदक द्वारा अधिकतम 5 यूनिट तक लिया जा सकता है। यहां 5 व 10 पौधे को एक यूनिट माना गया है। योजना में चयन हेतु जिला लक्ष्य के तहत 78.60 प्रतिशत सामान्य जाति, 20 प्रतिशत अनुसूचित जाति और 1.40 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। वहीं कुल भागीदारी में 30 प्रतिशत महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | झुंझुनूं, राजस्थान

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 275 डीआई टी यू

39 एचपी | 2007 Model | पाली, राजस्थान

₹ 1,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें