प्रकाशित - 18 Feb 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
रबी फसलों का सीजन चल रहा है और मार्च-अप्रैल में फसलों की कटाई शुरू हो जाएगी, और फसल बिकने के लिए मार्केट में आ जाएगी। इससे पहले सरकार की ओर से किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसल बेचने की व्यवस्था की गई है। राज्य सरकार की ओर से इसके लिए 20 फरवरी 2024 से पंजीयन शुरू किए जा रहे हैं। इसके लिए लक्ष्य भी निर्धारित कर दिए गए हैं। रबी सीजन में किसानों से सरसों, चना, मसूर की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर की जाएगी। प्रदेश के जो किसान अपनी फसल एमएसपी पर बेचना चाहते हैं, वे किसान इसके लिए 20 फरवरी से लेकर 10 मार्च 2024 तक अपना रजिस्ट्रेशन (Registration) करवा सकते हैं।
इस संबंध में मध्यप्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने चना, मसूर और सरसों की खेती करने वाले किसानों से अपील की है कि वे उपज के उपार्जन के लिए ई-उपार्जन पोर्टल (E-procurement portal) पर अपना पंजीयन निर्धारित समय अवधि में अवश्य करा लें। उन्होंने बताया कि रबी वर्ष 2023-24 (विपणन वर्ष 2024-25) में ई-उपार्जन पोर्टल (E-procurement portal) पर 20 फरवरी से 10 मार्च 2024 तक पंजीयन की कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार की ओर से इस रबी फसल विपणन सीजन में एमएसपी पर चने की खरीद राज्य के सभी जिलों में की जाएगी। वहीं सरसों की खरीद राज्य के 40 जिलों और मसूर की खरीद राज्य के 37 जिलों में की जाएगी।
मध्यप्रदेश सरकार की ओर से राज्य के भिंड, मुरैना, श्योपुर कला, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, सागर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, सतना, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, कटनी, डिंडोरी, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, देवास, आगर, विदिशा, राजगढ़, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल एवं हरदा जिलों में सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी। इसके लिए किसान 20 फरवरी से पंजीयन करा सकते हैं।
मध्यप्रदेश सरकार की ओर से एमएसपी पर मसूर की खरीद भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, कटनी, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, उज्जैन, मंदसौर, आगर, शाजापुर, रतलाम, नीमच व धार जिले में की जाएगी। इन जिलों के किसान 20 फरवरी से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मसूर बेचने के लिए पंजीयन करा सकते हैं।
कृषि मंत्री के मुताबिक केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2024-25 पर राज्य में चना, सरसों व मसूर की खरीद की जाएगी। इसके लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसमें पंजीयन की व्यवस्था, पंजीयन केंद्रों के निर्धारण, पंजीयन केंद्रों पर अन्य व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के किसान चना, मसूर एवं सरसों की फसल को एमएसपी पर बेचने के लिए विभागीय पोर्टल www.mpeuparjan.nic.in ई-उपार्जन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। एमएसपी पर फसल बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन के संबंध में अधिक जानकारी हेतु आप अपने जिले के निकटतम कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
केंद्र सरकार की ओर से प्रति वर्ष रबी व खरीफ विपणन सीजन के लिए बुवाई से पहले फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) घोषित जाता है। इसी पर पूरे देश में राज्य सरकारों की ओर से फसलों की खरीद की जाती है। केंद्र सरकार की ओर से रबी फसल विपणन सीजन 2024-25 के लिए रबी की 6 फसलों का एमएसपी घोषित किया हैं, जो इस प्रकार से हैं-
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।