प्रकाशित - 15 Aug 2024
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। पीएम किसान योजना दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी योजनाओं में से एक है जिससे देश के करीब 9.26 करोड़ से अधिक किसान जुड़े हुए हैं। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता हर चार माह के अंतराल में 2000-2000 रुपए की तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है। यह राशि सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है। इस योजना की अब तक 17 किस्तें जारी की जा चुकी है और 18 वीं किस्त के आने का किसानों को बेसब्री से इंतजार है।
यदि आप भी किसान हैं और आपने अभी तक पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) योजना का लाभ नहीं लिया है और आप इसका लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इसमें आवेदन करना होगा। आवेदन करते समय आपको कुछ सावधानी रखनी होगी वरना आपका आवेदन/रजिस्ट्रेशन रुक सकता है और आपको इस योजना का लाभ प्राप्त करने में परेशानी आ सकती है। ऐसे में इस योजना में आवेदन करते समय आपको 5 जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपका रजिस्ट्रेशन नहीं रुके और आपको बिना रूकावट इस योजना का लाभ मिल सके।
आज हम इसी विषय को लेकर आपको वे खास 5 बातें बता रहे हैं जिसके कारण पीएम किसान योजना में आपका रजिस्ट्रेशन रुक सकता है और इस कारण से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि प्राप्त नहीं हो पाएगी, तो आइये जानते हैं, ऐसी कौनसी 5 वजह है जिनके कारण पीएम किसान योजना में आपका रजिस्ट्रेशन रुक सकता है।
पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन (Registration in PM Kisan Yojana) के लिए आवेदन करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपको इसका लाभ आसानी से मिल सके। ऐसी कई गलतियां होती है जिससे आपका रजिस्ट्रेशन रुक सकता है। इनमें से 5 ऐसी बड़ी गलतियां जिसके कारण आपकाे पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिल पाता है, जो इस प्रकार से हैं–
कई किसानों को पीएम किसान योजना में आवेदन (Application in PM Kisan Yojana) से संबंधित पूरी जानकारी नहीं होती है, जैसे- आवेदन पत्र के साथ कौन-कौनसे दस्तावेज चाहिए। आवेदन के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए। कई बार ऐसे किसान भी योजना में आवेदन कर देते हैं जो इस योजना के लिए अपात्र हैं जिसका परिणाम यह होता है कि उनका रजिस्ट्रेशन रुक जाता है। ऐसे में किसानों को पीएम किसान योजना के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।
कई बार योजना के फॉर्म के साथ लगाए गए दस्तावेजों में भी गलतियां होने से भी पीएम किसान योजना का रजिस्ट्रेशन रुक जाता है। जैसे- आपके फॉर्म में दी गई जानकारी और आप द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेजों में दी गई जानकारी का अलग-अलग होना। इसके अलावा आपके दस्तावेज में कोई त्रुटि होना, जिसे आपने अब तक दुरूस्त नहीं कराया है और आपने वहीं दस्तावेज इस योजना के आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दिए हैं। ऐसे में यदि आपके दस्तावेजों में कोई खामी है तो आपको पहले उसे दुरूस्त करना चाहिए और इसके बाद ही योजना के लिए आवेदन करना चाहिए ताकि आपका रजिस्ट्रेशन सत्यापन के दौरान नहीं रूके।
कई बार बैंक खाते की सही जानकारी नहीं देने पर भी आपका पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लिए भरा गया आवेदन या रजिस्ट्रेशन रुक जाता है। जैसे- आपने ऐसे बैंक खाते का विवरण दे दिया है जिस खाते में बहुत लंब समय तक कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है या आपका खाता बंद हो चुका है जिसके बारे में आपको पता नहीं है। ऐसे में पीएम किसान योजना में आवेदन करते समय आपको उस बैंक खाते की जानकारी देनी चाहिए जो वर्तमान में चालू है और इससे बराबर ट्रांजेक्शन आप कर रहे हैं यानी आप इसमें पैसा जमा करा रहे है या निकाल रहे हैं। इसके अलावा बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड लिखने में गलती होने पर भी आपका पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन रुक सकता है। ऐसे में पीएम किसान योजना में आवेदन करते समय सही खाता संख्या और आईएफएससी कोड नंबर लिखें, क्योंकि इसी बैंक खाते में योजना की किस्त ट्रांसफर की जाएगी।
यदि आपके जमीन यानी खेत के कागज जिस पर आप खेती कर रहे हैं और यदि इस पर कोई कानूनी विवाद है तो भी आपका पीएम किसान योजना का आवेदन रुक सकता है। ऐसे में यदि किसी जमीन पर कोर्ट में केस चल रहा है और आपने उसी जमीन के कागज योजना के आवेदन के साथ संलग्न कर दिए है तो भी आपका आवेदन या रजिस्ट्रेशन रुक सकता है। क्योंकि विवादित जमीन के कागज इस योजना का लाभ लेने के लिए संलग्न नहीं किए जा सकते हैं।
पीएम किसान योजना के तहत आप द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए जो आवेदन किया जाता है। उसका मिलान आपके द्वारा दिए गए दस्तावेजों से किया जाता है यानी आपके आवेदन और आपके द्वारा आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न किए गए कागजातों का सत्यापन किया जाता है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो सत्यापन के बाद योजना का लाभ दिया जाता है। लेकिन योजना में लाखों की तादाद में किसानों की ओर से आवेदन प्राप्त होते हैं। ऐसे में दस्तावेजों के सत्यापन में देरी हो जाती है।
पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए आपको मुख्य रूप से 3 कामों को पूरा कर लेना चाहिए जिससे आपके द्वारा दिया गया आवेदन निरस्त नहीं हो, आपका बिना रूकावट के पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन हो सके। यह तीन काम जो आपको योजना का लाभ लेने के लिए करने चाहिए, वे इस प्रकार से हैं-
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जाता है। इसके लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में यदि आपको इस योजना का लाभ लेना है तो आपको ई-केवाईसी (E-KYC) करना होगा। यह ईकेवाईसी आप ऑनलाइन पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा अपने निकट के सीएससी (CSC) सेंटर पर जाकर भी करा सकते हैं। बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत ई-केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया है ताकि योजना का लाभ पात्र किसान को मिल सके।
पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त करन के लिए आपको अपनी भूमि का सत्यापन करना होगा कि जिस भूमि पर आप खेती कर रहे हैं, वे आपकी है। इसके लिए आपको अपनी आधार कार्ड, भूमि के कागजात व अन्य जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने होते हैं। आप भूमि के सत्यापन का काम अपने निकट के सीएससी सेंटर के माध्यम से करवा सकते हैं। सीएससी की ओर से आपको भूमि सत्यापन के लिए फॉर्म दिया जाएगा जिसे भरकर आपको देना होगा।
पीएम किसान योजना (Benefits of PM Kisan Yojana) के तहत पीएम किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त करने के लिए आपका खाता आधार कार्ड (Aadhar card) से लिंक होना जरूरी है। क्योंकि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली किस्त को डीबीटी के माध्यम से सीधा किसान के खाते में ट्रांसफर किया जाता है। ऐसे में यदि आपका खाता आधार से लिंक हैं तो आपको इसका लाभ बिना रूकावट के मिल जाएगा।
यदि आप पीएम किसान योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261 या 011-24300606 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा किसान pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल के जरिये भी अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖