राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक : 6 प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे 30 लाख ग्रामीण खिलाड़ी

Share Product प्रकाशित - 25 Aug 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक : 6 प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे 30 लाख ग्रामीण खिलाड़ी

राजस्थान में 29 अगस्त से शुरू होंगे ग्रामीण ओलंपिक गेम्स

राजस्थान में 29 अगस्त से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के इनडोर हॉल में इन खेलों के शुभंकर शेरू का अनावरण कर थीम सांग जारी किया। इन खेलों में किसान परिवारों से जुड़े युवा, महिलाएं और बुजुर्ग खिलाडिय़ों सहित करीब 30 लाख खिलाड़ी भाग लेंगे। यहां ट्रैक्टर जंक्शन पर इस पोस्ट में इन खेलों की पूरी जानकारी दी जा रही है। इस पोस्ट को पढ़ कर इन खेलों में शामिल होकर जीवन का आनंद लें।

ग्रामीण ओलंपिक के लिए 40 करोड़ रुपये का बजट जारी

बता दें कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक (Rajiv Gandhi Rural Olympics) खेलों के लिए राजस्थान सरकार ने 40 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह घोषणा करते हुए कहा कि इन खेलों में सभी आयु वर्ग के करीब 30 लाख खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा है कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रतिभावान खिलाडिय़ों की पहचान कर इन्हे आगे लाना एवं खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करना है। इन खेलों से गांवों में आपसी खेल भावना के जरिए सद्भाव बढ़ेगा।

बुजुर्ग और महिलाओं ने भी करवाया पंजीकरण

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक (Rural Olympic In Rajasthan) खेलों में सभी आयु वर्ग के लोगों को खेलों में भाग लेने की छूट दी गई है। खेल शुभंकर के अनावरण समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन से उत्साहित होकर बड़ी संख्या में महिलाओं और बुजुर्गों ने भी पंजीयन कराया है। इससे खेलों के प्रति बेहतर माहौल बन रहा है।  इन खेलों के आयोजन के लिए पंचायत स्तर पर खेल मैदान तैयार करवाए जा रहे हैं। खिलाडिय़ों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। प्रदेश में एक नई खेल संस्कृति का निर्माण हो रहा है।

ग्रामीण ओलंपिक में ये 6 खेल होंगे शामिल

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन में जिन छह खेलों को शामिल किया गया है उनमें बालक एवं बालिका वर्ग की कबड्डी, बालक वर्ग की शूटिंग बॉल, बालिका वर्ग की खो-खो, बालक और बालिका वर्ग की वॉलीबॉल, बालक/ बालिका वर्ग की टेनिसबॉल क्रिकेट, एवं बालक एवं बालिका वर्ग की हॉकी सहित 6 खेल शामिल किए गए हैं। इन खेलों का आयोजन 29 अगस्त से एक सितंबर  तक पंचायत स्तर पर,12 से 15 सितंबर तक ब्लाक स्तर पर एवं 22 सितंबर से 25 सितंबर तक जिला और 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक राज्य स्तर पर होगा। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का कोर्डिनेशन खेल विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय जिला प्रशासन करेंगे।

राजस्थान के खिलाडिय़ों को मिलेंगे करोड़ों रुपये

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियाड सहित नेशनल और इंटरनेशनल खेलों में मेडल जीतने वाले प्रदेश के खिलाडिय़ों को जो प्रोत्साहिन में भारी वृद्धि की भी घोषणा की है। सीएम गहलोत ने कहा है कि अब स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 75 लाख रुपये बढ़ा कर 3 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 50 लाख रुपये से बढ़ा कर 2 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को 30 लाख रुपये से बढ़ा कर 1 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। इसके अलावा एशियाई और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल, रजत और कांस्य पदक जीतने पर दी जाने वाली ईनाम की राशि 30 लाख, 20 लाख और 10 लाख रुपये को बढ़ा कर क्रमश: 1 करोड़, 60 लाख और 30 लाख कर दी गई है। सीएम गहलोत ने कहा है कि सरकार की ओर से इन खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 229 खिलाडिय़ों को आउट ऑफ टर्न पॉलिसी के तहत सरकारी नौकरी दी गई है। प्रशिक्षकों के लिए भी पेंशन स्कीम लागू की गई है। खिलाडिय़ों के लिए सरकारी नौकरियों में 2 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इन्हे डीएसपी स्तर तक की नौकरियां दी जा रही हैं। इससे खिलाडिय़ों व प्रशिक्षकों का कैरियर सुरक्षित हुआ है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों फार्मट्रैक ट्रैक्टरकरतार ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back