Published - 02 Jul 2021 by Tractor Junction
भारत सरकार की किसानों को आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से चलाई जा रही पीएम किसान योजना जिसके तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसानों को मिल रहा है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से किसानों को हर साल चार-चार महीने के अंतराल में तीन समान किस्तों में 2-2 हजार रुपए की राशि दी जाती है। अभी बीते मई माह में केंद्र सरकार की ओर से इस योजना की आठवीं किस्त की राशि जारी की गई लेकिन करीब एक करोड़ से अधिक किसानों को अभी भी पैसा नहीं मिला है। कुछ किसानों के पेमेंट फेल हो गए हैं यानी सरकार ने तो पैसे भेज दिए हैं लेकिन किसी कारणवश उनके खातों में पैसे नहीं पहुंचे हैं। वहीं कुछ किसानों की किस्त अभी भी लटकी हुई है। मीडिया में प्रकाशित जानकारी के आधार पर पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, इस योजना के तहत 11 करोड़ 97 लाख 49 हजार 455 किसान रजिस्टर्ड हैं. इनमें से 10 करोड़ 25 लाख 79 हजार 415 किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से आठवीं किस्त के पैसे भेजे जा चुके हैं और भुगतान सफल हो गया है। वहीं 4 लाख 45 हजार 287 किसानों की किस्त अभी पेडिंग हैं जबिक 6 लाख 84 हजार 912 किसानों का पेमेंट फेल हो गया है। ये आंकड़े 30 जून 2021 तक के हैं।
सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1
देश के जिन राज्यों के किसानों की किस्त आठवीं किस्त का पैसा अभी उनको नहीं मिल पाया है उनमें सबसे अधिक ऐसे मामले आंध्र प्रदेश से हैं। यहां पर 3 लाख 21 हजार 378 किसानों का पेमेंट पेंडिंग है। वहीं उत्तरप्रदेश में करीब 87 हजार 466 किसानों की पेमेंट अटकी हुई है। इसी तरह महाराष्ट्र में करीब 23 हजार 605 किसानों को आठवीं किस्त का पैसा अभी तक उनके खातों में नहीं आ पाया है।
अगर आपके खाते में रकम नहीं आए या फिर किसी भी तरह के समस्या के लिए किसान पीएम किसान हेल्पलाइन से भी जानकारी ले सकते हैं। पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 है. इसके अलावा पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 और पीएम किसान लैंडलाइन नंबर 011-23381092, 23382401 भी है। पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन 0120-6025109 और ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in है।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।