यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना : 75 लाख नए रसोई गैस कनेक्शन देगी सरकार, सब्सिडी का मिलेगा लाभ

प्रकाशित - 05 Sep 2023

जानें, किन लोगों को जारी किए जाएंगे नए रसोई गैस कनेक्शन और इस पर कितनी मिलेगी सब्सिडी

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय योजना है। इस योजना के तहत महिलाओं को खाना पकाने के लिए रसोई गैस कनेक्शन (LPG connection) उपलब्ध कराया जाएगा। इसी के साथ सिलेंडर पर भी सब्सिडी (subsidy on cylinder) का लाभ दिया जाएगा। हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक में 75 लाख गरीब परिवारों को पीएम उज्जवला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन देने का फैसला लिया गया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन मुफ्त दिए जाएंगे। सरकार के इस फैसले के बाद पीएम उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 35 लाख से अधिक हो जाएगी। यदि आप भी बीपीएल परिवार से हैं तो आप अपने परिवार की महिला मुखिया सदस्य के नाम से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत नया रसोई गैस कनेक्शन फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए कुछ पात्रता और शर्तें भी तय की गई हैं। यदि आप इनकी पात्रता और शर्तों को पूरा करते हैं तो आप इस योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना क्या है

केंद्र सरकार की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana)  की शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को रियायती दर पर एलपीजी गैस कनेक्शन (Subsidized LPG gas connection) उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को चूल्हे के धुंए से मुक्ति दिलाकर भोजन पकाने के लिए एक धुआं रहित गैस चूल्हा उपलब्ध कराना है जिससे वायु प्रदूषण व वनों की कटाई कम करने में मदद मिल सके। इस योजना के तहत 2019 तक 5 करोड़ परिवारों को रियायती एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने के लक्ष्य को पूरा किया गया। अब इस योजना के तहत 2023-24 के दौरान 75 लाख नए कनेक्शन जारी करने का ऐलान किया गया है। जिसका लाभ शहरी व ग्रामीण दोनों को समान रूप से मिल सकेगा। इस योजना का कार्यान्वयन पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। बता दें कि इस समय देश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का दूसरा चरण 2.0 चल रहा है जिसके तहत सरकार लाभार्थियों को सब्सिडी दे रही है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत अपडेट जानकारी दे रहे हैं। 

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में कैसे मिलेगा फ्री रसोई गैस सिलेंडर

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाएं जिन्हें बीपीएल कैटेगरी में रखा जाता है उन्हें इस योजना के तहत फ्री में रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाता है जिसके लिए सरकार की ओर से 1600 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत गैस एजेंसी को कुल 3200 रुपए का अनुदान दिया जाता है। इसमें 1600 रुपए केंद्र सरकार की ओर से और 1600 रुपए पेट्रोलियम कंपनी की ओर से गैस एजेंसी को दिया जाता है। इस तरह एक कनेक्शन पर गैस एजेंसी को 3200 रुपए मिलते हैं। तब जाकर इस योजना की लाभार्थी महिला को फ्री में गैस कनेक्शन का लाभ मिल पाता है। 

योजना के तहत सिलेंडर पर अब तक कितनी मिलती थी सब्सिडी (Subsidy)

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में फ्री में गैस कनेक्शन मिलने के बाद प्रथम सिलेंडर फ्री में दिया जाता है। इसके बाद वाले सिलेंडर पर सरकार की ओर से अब तक 200 रुपए की सब्सिडी (subsidy) दी थी। इस तरह योजना की लाभार्थी महिला को साधारण सिलेंडर की तुलना में सस्ता सिलेंडर मिलता है। यह सब्सिडी सालभर में 12 सिलेंडर पर दी जाती है। यह सब्सिडी सीधे लाभार्थी के खाते में दी जाती है। एक बात यहां ध्यान देने वाली है कि एक बार तो उज्जवला लाभार्थी को सिलेंडर का पूरा पैसा गैस एजेंसी को चुकाना पड़ता है। इसके बाद लाभार्थी के खाते में सरकार की ओर से सब्सिडी ट्रांसफर की जाती है। इस तरह पूरे बारह महीने में सरकार की ओर से प्रत्येक प्रधानमंत्री उज्जवला लाभार्थी को अब तक कुल 2400 रुपए का लाभ बतौर सब्सिडी (subsidy) के रूप में प्राप्त हो रही थी। हाल ही में केेंद्र सरकार की घोषणा के बाद इस योजना के लाभाथियों को अब पहले से और अधिक सस्ता सिलेंडर मिल सकेगा। 

योजना के तहत बीपीएल परिवार को अब कितना सस्ता मिलेगा सिंलेडर

पिछले साल 2022 में जब रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल और गैस के दामों में वृद्धि हुई थी तब मई 2022 को पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 12 सिलेंडर रिफिल कराने के लिए 200 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी देना शुरू किया था। इसके बाद में इसकी अवधि 31 मार्च 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया। इस तरह उज्जवला योजना की बीपीएल लाभार्थी को 1100 रुपए का रिफिल सिलेंडर 900 रुपए में पड़ रहा था। अब केंद्र सरकार की ओर से 200 रुपए प्रति सिलेंडर पर घटा दिए गए हैं। ऐसे में अब इस योजना से जुड़े परिवारों को 1100 रुपए का सिलेंडर अब 700 रुपए का ही पड़ेगा यानी उज्जवला योजना के प्रत्येक लाभार्थी को 400 रुपए कम में सिलेंडर मिलेगा।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए क्या है पात्रता व शर्तें

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत यदि आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपनी पात्रता की जांच कर लेनी चाहिए। पीएम उज्जवला योजना के तहत आवेदन भरने के लिए पात्रता और शर्तें इस प्रकार से हैं

  • प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ केवल परिवार की महिला सदस्य ही उठा सकती है।
  • इस योजना का लाभ परिवार की मुखिया सदस्य को ही दिया जाएगा। चाहे परिवार में महिलाओं की संख्या एक से अधिक ही क्यों न हो।
  • एक परिवार को एक बार ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में आवेदन के लिए महिला की आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक है।
  • लाभार्थी परिवार के पास किसी भी गैस एजेंसी से कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन पहले से नहीं होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ सामान्य गरीब, एससी, एसटी व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के परिवारों को दिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से जुड़े परिवारों को भी मिलेगा।
  • अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) के लाभार्थी भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • चाय और पूर्व-चाय बागान जनजाति व वनवासी में रहने वाले लोगों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • इसके अलावा द्वीप और नदी द्वीप, एसईसीसी परिवारों (एएचएल टीआईएन) या सूची 14-बिंदु घोषणा के अनुसार किसी गरीब परिवार के तहत सूचीबद्ध लाभार्थी इसका लाभ उठा सकता है।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों (Documents) की होगी आवश्यकता

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्कता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाली महिला का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • बीपीएल कार्ड
  • महिला का राशन कार्ड जिसमें उसका नाम दर्ज हो
  • बैंक खाता विवरण, इसके लिए बैंक पासबुक की कॉपी
  • महिला का आयु प्रमाण-पत्र
  • बीपीएल सूची प्रिंट जिसमें आवेदनकर्ता का नाम हो।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में आप कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए आवेदन पत्र पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा उपलब्ध है। ये आवेदन हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में है। आप अपनी आवश्यकतानुसार इनमें से किसी एक भाषा में फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी सूचनाएं ठीक से भरें। अब इस फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करें। अब इस फॉर्म को संबंधित गैस एजेंसी में जाकर जमा करा दें। आपके द्वारा भरे गए फॉर्म की जांच के बाद यदि आप पात्र है तो आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। यानि आपको इस योजना के तहत फ्री में गैस कनेक्शन मिल जाएगा।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में आवेदन करते समय किन बातों का रखें ध्यान

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत आवेदन करते समय आपको जिन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, उन बातों के बारे हम आपको यहां बता रहे हैं ताकि आपको इस योजना के तहत नया कनेक्शन लेने के लिए फॉर्म भरने में आसानी रहे, ये बातें इस प्रकार से हैं

  • अपने ग्राहक को जानें के तहत आवेदक को केवाईसी कराना जरूरी है।
  • यदि आवेदक आधार में उल्लेखित पते पर ही रह रहा है तो पहचान और पते के प्रमाण के रूप में आवेदक का आधार कार्ड लगाना जरूरी है। (असम और मेघालय के लिए अनिवार्य नहीं है।)
  • जिस राज्य में आवेदन किया जा रहा है अथवा अन्य राज्य सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड, अनुबंध 1 के अनुसार पारिवारिक संरचना अथवा स्व घोषणा प्रमाणित करने वाला दस्तावेज जो केवल प्रवासी आवेदकों के लिए जरूरी है।
  • परिवार के व्यस्क सदस्यों का आधार दस्तावेज क्रमांक पर प्रदर्शित करना जरूरी है।
  • बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड नंबर देना होगा।
  • परिवार की स्थिति का समर्थन करने के लिए पूरक केवाईसी करना जरूरी है।
  • महिला आवेदक का सब्सिडी राशि प्राप्त करने के लिए देशभर में किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में बचत बैंक खाता होना चाहिए।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों करतार ट्रैक्टरमैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | राजगढ़, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें