Published - 05 Oct 2021
केंद्र सरकार की ओर से किसानों और श्रमिकों के लिए कई योजनाएं संचालित की जार रही हैं। उनमें से ऐसी ही एक योजना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना। यह योजना मजदूरों के लिए चलाई गई हैं। इस योजना की खास बात ये हैं इसमें हर माह 55 रुपए जमा कराकर आप बुढ़ापे में 36 हजार रुपए सालाना की पेंशन पा सकते हैं। यानि आप दो रुपए रोजाना अपने खर्चें से निकालकर इस योजना की किस्त दें सकते हैं। आज हम आपको इस योजना के बारे में बता रहे है ताकि आप भी केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही इस प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM Yojana) में शामिल होकर अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकें।
सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रैक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1
असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना शुरू की गई है। घर के काम करने वाली मेड, ड्राइवर, प्लंबर, मोची, दर्जी, रिक्शा चालक, धोबी और खेतिहर मजदूर इसका फायदा उठा सकते हैं। इसके तहत ऐसे लोगों को 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद हर महीने 3 हजार रुपए की न्यूनतम पेंशन मिलेगी। साथ ही पेंशन पाने के दौरान यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पेंशन की 50 फीसदी धनराशि उसके जीवनसाथी को पेंशन के रूप में दी जाएगी। बता दें, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत 15 फरवरी 2019 को गई थी।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ लेन के लिए आपको हर माह 55 रुपए जमा करना होंगे। यानी 18 वर्ष की उम्र वाले रोजाना करीब 2 रुपये बचाकर आप सालाना 36000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति 40 साल की उम्र से इस स्कीम को शुरू करेगा तो हर महीने उसे 200 रुपए जमा करना होंगे। 60 साल की उम्र पूरा होने के बाद आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी। 60 साल के बाद आपको 3000 रुपए महीना यानी 36000 रुपए साल की पेंशन मिलेगी।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन स्कीम के तहत कोई भी अंसगठित क्षेत्र से जुड़ा हुआ मजदूर जिसकी उम्र 40 वर्ष से कम हो और किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा न ले रहा हो, वह फायदा उठा सकते हैं।
प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको जिन दस्तावेज की आवश्यकता होगी वे इस प्रकार से हैं-
प्रधानमंत्री श्रम योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको योजना के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में पंजीकरण करवाना होगा। सीएससी सेंटर में पोर्टल पर श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सरकार ने किसान मानधन योजना के लिए वेब पोर्टल बनाया है। इन सेंटर्स के जरिये ऑनलाइन सभी जानकारी भारत सरकार को चली जाएगी। इसके अलावा आप स्वयं भी इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
संगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति या कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफओ), नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) या राज्य कर्मचारी बीमा निगम (ईएसआईसी) के सदस्य या आयकर का भुगतान करने वाले लोग इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकते हैं।
सरकार ने इस योजना के लिए श्रम विभाग के कार्यालय, एलआईसी, ईपीएफओ को श्रमिक सुविधा केंद्र बनाया गया है। यहां जाकर श्रमिक योजना की जानकारी ले सकते हैं। सरकार ने PMSYM Shram Yogi Mandhan Yojana के लिए 18002676888 टोल फ्री नंबर जारी किया है। इस नंबर पर कॉल कर के भी योजना की जानकारी ली जा सकती है।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖