यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

प्रधानमंत्री कुसुम योजना : इस योजना से होगी लाखों की कमाई, जानें, पूरी जानकारी

प्रकाशित - 02 Dec 2022

जानें, क्या है प्रधानमंत्री कुसुम योजना और इससे कैसे होगी बंपर कमाई

केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए एक बहुत ही खास योजना चला रखी है। इससे किसान खेती के साथ ही लाखों रुपए की कमाई भी कर सकते हैं। दरअसल केंद्र सरकार की ओर से किसानों को खेती के लिए सिंचाई कार्य हेतु सोलर पंप दिए जा रहे हैं। इसके लिए सरकार ने पीएम कुसुम योजना चला रखी है। इसके तहत किसानों को अपने खेत में सोलर पंप लगवाने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जाती है ताकि किसान कम कीमत पर इसका लाभ प्राप्त कर सकें। इस योजना में सोलर पंप प्राप्त करके किसान इससे घर बैठे काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से किसानों को पीएम कुसम योजना से किस तरह लाखों रुपए की कमाई की जा सकती है, इस बात पर चर्चा करेंगे। साथ ही आपको इस योजना के लिए पात्रता, शर्तें, सब्सिडी, आवेदन की प्रक्रिया और दस्तावेज के बारें में पूरी जानकारी भी देंगे। तो बने रहिये हमारे साथ।

प्रधानमंत्री कुसुम योजना किस तरह कर सकते हैं कमाई

प्रधानमंत्री कुसुम योजना से किसान तीन तरह से पैसा की बचत और कमाई कर सकते हैं। आपको सिर्फ एक बार शुरुआत में सोलर पंप सिस्टम लगवाने के लिए पैसा खर्च करना पड़ता है लेकिन इसके बाद आप इससे काफी पैसा कमा सकते हैं साथ ही पैसों की बचत भी कर सकते हैँ।

1. भारी भरकम बिजली बिल से मिलेगा छुटकारा, पैसों की होगी बचत

किसान अपने खेत में सोलर पंप सिस्टम लगवाकर 24 घंटे फ्री में सिंचाई कर सकते हैं। सोलर सिस्टम लगवाने से आपका बिजली बिल बहुत कम हो जाएगा। इससे आपको भारी भरकम बिजली बिल से छुटकारा मिल जाएगा। वहीं बार-बार बिजली कट की समस्या से भी आपको निजात मिलेगी। अक्सर देखा जाता है कि गांवों में कई-कई घंटे बिजली कट जाती है जिससे किसान परेशान रहते हैं। लेकिन सोलर पंप लगवाने के बाद सिंचाई कार्य बाधित नहीं होगा और इसका कोई बिल भी नहीं आएगा। इस तरह पूरे साल आप फ्री सिंचाई करने के साथ अपने बिजली बिल के पैसों की बचत भी कर सकेंगे।

2. अतिरिक्त बिजली उत्पादन कर बेचने से होगी कमाई

पीएम कुसुम योजना के जरिये सरकार किसानों को कमाई का मौका भी दे रही है। आप सोलर पंप सिस्टम से खुद बिजली का उत्पादन कर सकते हैं। यदि आप अपने उपयोग के अतिरिक्त बिजली का उत्पादन करते हैं तो आप इस अतिरिक्त बिजली ग्रिड (बिजली वितरण निगम) को बेचकर अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं।

3. बेकार पड़ी जमीन को सोलर सिस्टम स्थापना के लिए लीज पर देकर

इतना ही नहीं यदि आपके पास बेकार खाली जमीन है तो आप इसे सरकार को सोलर सिस्टम की स्थापना के लिए लीज पर देकर भी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए सरकार आपको जमीन का किराया देगी जिससे आपको घर बैठे एक निश्चित आमदनी होती रहेगी। 

क्या है पीएम कुसुम योजना

भारत के ऊर्जा मंत्रालय की ओर से पीएम कुसुम योजना की शुरुआत साल 2019 में की गई थी। यह केंद्र सरकार की योजना है। इस योजना के जरिये किसानों के डीजल से चलने वाले पंपों को सौर ऊर्जा पंप में बदलने का काम शुरू किया गया है। इस योजना की घोषणा पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने की थी। किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने और बिजली पर निर्भरता कम करने के लिए पीएम कुसुम योजना चलाई जा रही है। इस योजना के लिए सरकार की ओर से करीब 34,422 करोड़ रुपए का प्रावधान प्रदान किया गया है।  

प्रधानमंत्री कुसुम योजना की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

पीएम कुसुम योजना में कितनी मिलेगी सब्सिडी (PM Kusum Yojana)

पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को खेत में सोलर पंप लगाने के लिए किसानों को सरकार की ओर से 60 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। इसमें 30 प्रतिशत केंद्र सरकार और 30 प्रतिशत राज्य सरकार सहायता देती है। वहीं इसके लिए 30 प्रतिशत बैंक द्वारा ऋण लिया जा सकता है। अब बचा 10 प्रतिशत पैसा ही किसानों को देना होता है। इस तरह किसान मात्र 10 प्रतिशत पैसा खर्च करके अपने खेत में सोलर पंप लगवाकर उसका लाभ उठा सकते हैँ।

पीएम कुसुम योजना के लिए क्या है पात्रता और शर्तें (Pradhan Mantri Kusum Yojana)

पीएम कुसुम योजना के लिए कुछ पात्रता और शर्तें निर्धारित की गई है, जो इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • कुसुम योजना के अंतर्गत 0.5 मेगावाट से 2 मेगावाट क्षमता तक के सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए आवेदक किया जा सकता है।
  • आवेदक द्वारा अपनी भूमि के अनुपात में 2 मेगावाट क्षमता या फिर वितरण निगम द्वारा अधिसूचित क्षमता (दोनों में से जो भी कम हो) के लिए आवेदन कर सकता है।
  • प्रति मेगावाट के लिए करीब 2 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी।
  • इस योजना के अंतर्गत स्वयं के निवेश से प्रोजेक्ट के लिए किसी भी प्रकार की वित्तीय योग्यता की आवश्यकता नहीं है।
  • यदि आवेदक द्वारा किसी विकासकर्ता के माध्यम से प्रोजेक्ट विकसित किया जा रहा है तो विकासकर्ता की नेटवर्थ 1 करोड़़ रुपए प्रति मेगावाट होनी अनिवार्य है।

पीएम कुसुम योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

पीएम कुसुम योजना में आवेदन के लिए किसानों को जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी वे इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • आवेदन करने वाले किसान का राशन कार्ड
  • रजिस्ट्रेशन की कॉपी
  • ऑथराइजेशन लेटर
  • किसान के खेत/जमीन की जमाबंदी की कॉपी
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा जारी नेटवर्थ सर्टिफिकेट (विकासकर्ता के माध्यम से प्रोजेक्ट विकसित करने की स्थिति में)
  • किसान का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो।
  • बैंक खाता विवरण, इसके लिए पासबुक के प्रथम पेज की कापी
  • किसान का पासपोर्ट साइज फोटो

पीएम कुसुम योजना में कैसे करें आवेदन (आवेदन की प्रक्रिया)

पीएम कुसुम योजना राज्य सरकार के विभागों की ओर से संचालित की जा रही है। इसके लिए राज्य से संबंधित वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। हम यहां उत्तरप्रदेश में कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की जानकारी दे रहे हैं जो इस प्रकार से है-

  • सोलर पम्प की ऑनलाइन बुकिंग हेतु विभागीय वेबसाइट www.upagriculture.com पर लॉग-इन करें।
  • लॉग-इन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • अब आपके सामने “अनुदान पर सोलर पम्प हेतु बुकिंग करें" लिंक पर क्लिक करें
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करें।
  • मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड कर के सबमिट बटन पर क्लिक करें।

पीएम कुसुम योजना की अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क

प्रधानमंत्री कुसुम योजना को राज्य सरकार के विभागों द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। योजना की अधिक जानकारी के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) की आधिकारिक वेबसाइट www.mnre.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा इस योजना के टोल फ्री नंबर 1800-180-3333 पर डायल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों प्रीत ट्रैक्टर, वीएसटी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें