प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2021 : फसल बीमा की अंतिम तिथि 9 अगस्त तक बढ़ाई

Share Product Published - 06 Aug 2021 by Tractor Junction

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2021 : फसल बीमा की अंतिम तिथि 9 अगस्त तक बढ़ाई

जानें, फसल बीमा से मिलने वाले फायदें और प्रीमियम की राशि

किसानों को फसल नुकसान की भरपाई के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब किसान 9 अगस्त तक अपनी खरीफ फसलों का बीमा करा सकेंगे। समाचार पत्रों मीडिया में प्रकाशित खबरों के अनुसार मध्यप्रदेश कृषि संचालनालय ने भारत सरकार के दिशा-निर्देश पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि 9 अगस्त 2021 कर दी है। इसके साथ ही टेंडर एवं जिलेवार, फसलवार स्केल ऑफ फायनेंस की सूची भी जारी कर दी है। जानकारी के मुताबिक कृषि विभाग ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2021 के तहत बैंकों द्वारा कृषक अंश प्रीमियम लिए जाने की अंतिम तिथि 9 अगस्त 2021 तय की है इसके पूर्व बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2021 थी। कृषकों के फसल बीमा के पंजीयन के लिए अंतिम तिथि 16 अगस्त 2021 निर्धारित की है। इसके साथ ही संस्थागत वित्त, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति एवं अपेक्स बैंक से कहा गया है कि फसल बीमा योजना के प्रावधान के मुताबिक कृषक अंश प्रीमियम समय-सीमा में लेकर बैंकों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दें।

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1 


मध्यप्रदेश में अब तक कितने किसानों को मिला बीमा का लाभ

मीडिया से मिली जानकारी के आधार पर मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार की ओर से साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के 15 लाख किसानों को फसल बीमा की कुल 2990 करोड़ की बीमा राशि भुगतान सीधे उनके खातों में किया गया। जानकारी के मुताबिक 2018 में प्रदेश के 35 लाख किसानों की ओर से अपनी खरीफ की फसलों का बीमा कराया गया था। उनमें से 8.40 लाख किसानों को 19 सौ 30 करोड़ रुपए की बीमा राशि प्राप्त हुई। इसी प्रकार रबी 2018-19 में प्रदेश के 25 लाख किसानों की ओर से रबी फसलों का बीमा कराया गया था, इनमें से 6.60 लाख किसानों को 10 सौ 60 करोड़ रुपए की बीमा राशि प्राप्त हुई। इसके बावजूद इस साल किसान खरीफ की फसल का बीमा कराने में कम रूचि दिखा रहे हैं। इस देखते हुए राज्य सरकार ने फसल बीमा की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है ताकि प्राकृतिक आपदा से फसलों को नुकसान पहुंचने की दशा में किसानों होने वाली क्षति की पूर्ति की जा सके। 


क्यों जरूरी है फसलों का बीमा कराना

पीएम फसल बीमा योजना में बुवाई से लेकर कटाई तक का जोखिम कवर किया जाता है। भारतीय कृषि बीमा कंपनी (एआईसी या एआईसी) इस योजना को चलाती है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना फसलों की बुवाई से लेकर कटाई के बाद तक बहुत से जोखिमों से आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है। इसलिए किसान भाइयों अपनी फसल का बीमा जरूर कराना चाहिए ताकि प्राकृतिक आपदाओं से हुई हानि की भरपाई की जा सके।


किसान कैसे ले सकते हैं फसल बीमा का लाभ

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों तरीके से आवेदन के लिए फॉर्म लिए जा सकते हैं। अगर आप फॉर्म ऑफलाइन लेना चाहते हैं तो अपने नजदीकी बैंक की ब्रांच में जाकर फसल बीमा योजना का फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए पीएमएफबीआई की वेबसाइट से भर सकते हैं। पीएमएफबीआई की वेबसाइट https://pmfby.gov.in है। 


फसल बीमा के लिए आवेदन हेतु कौनसे दस्तावेज है जरूरी

फसल बीमा कराने के लिए आपके पास कृषि योग्य भूमि का दस्तावेज, भूमि कब्जा प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, प्रथम पृष्ठ -बैंक खाते के विवरण के साथ बैंक पासबुक, फसल बुवाई प्रमाण पत्र (यदि राज्य सरकार की अधिसूचना में अनिवार्य हो) की आवश्यकता होती है। इसके अलावा बटाईदार किसानों या किराए की जमीन पर भी खेती करने वालों को भी बीमा सुविधा का लाभ दिया जाता है। ऐसे व्यक्तियों के लिए भूमि स्वामी के साथ करार, किराया या पट्टा दस्तावेज देना अनिवार्य होता है। इस स्थिति में इस बात का जरूर ध्यान रखें कि जिसके खेत में बुआई की गई है उसके साथ करार की कॉपी की फोटोकॉपी जरूर ले जाएं। इस पेपर में खेत का खाता/ खसरा नंबर साफ तौर पर लिखा होना चाहिए। पैसा सीधे आपके बैंक खाते में पाने के लिए एक रद्द चेक लगाना जरूरी है।


कब भरें फसल बीमा के लिए फार्म

फसल की बुआई के 10 दिनों के अंदर आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा का फॉर्म भरना जरूरी होता है। फसल काटने से 14 दिनों के बीच अगर आपकी फसल को प्राकृतिक आपदा के कारण नुकसान होता है, तब भी आप बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं। 


खरीफ की किन-किन फसलों का कराया जा सकता है बीमा

खरीफ की फसल में ज्वार, बाजरा, मक्का, मूंग, उड़द, अरहर, चना और सोयाबीन के अलावा टिल, धान, कप्स, मोठ और मूंगफली को फसल बीमा की सूची में शामिल किया गया है। किसान खरीफ सीजन में उपरोक्त फसलों का बीमा करवाकर लाभ उठा सकते हैं। 


किस दर से लगता है फसल बीमा के लिए प्रीमियम

किसानों को खरीफ की फसल के लिए 2 फीसदी प्रीमियम और रबी की फसल के लिये 1.5 प्रतिशत प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। वहीं वार्षिक, वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिए प्रीमियम दर 5 फीसदी रखी गई है। बाकी की राशि सरकार द्वारा वहां की जाती है। बता दें कि बीमा योजना के तहत 80 फीसदी से ज्यादा राशि 
सरकार सब्सिडी के रूप में देती है।


किसान चाहें तो बदल भी सकते हैं बीमा की गई फसल

यदि कोई किसान पहले से तय की गई फसल को बदलना चाहता है, तो उसे अंतिम तिथि से कम से कम दो दिन पहले अपने बैंक को बदलाव के लिए सूचित करना होता है। जिस किसान के पास केसीसी नहीं है वह ग्राहक सेवा केंद्र या बीमा कंपनी के प्रतिनिधि से अपनी फसल का बीमा करा सकता है।

 

कैसे मिलेगा फसल बीमा का लाभ

स्थानीय आपदाओं और फसल कटाई के बाद के नुकसान की क्षति का आकलन व्यक्तिगत बीमाकृत कृषि स्तर के आधार पर किया जाएगा और इसलिए किसान / नामित एजेंसियों द्वारा नुकसान की जानकारी दर्ज करना आवश्यक है। किसान को 72 घंटे के भीतर बीमा कंपनी, संबंधित बैंक, स्थानीय कृषि विभाग सरकार / जिला अधिकारियों या हमारे टोल फ्री नंबर (1800 200 7710) के माध्यम से या राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर सूचना देनी जरूरी होगी। संबंधित बीमा कंपनी के साथ पंजीकरण करने के लिए एजेंसी / विभाग को अतिरिक्त 24 घंटे में सूचना देना आवश्यक होगा। इसके बाद इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से फसल नुकसान का आकलन कर बीमा राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back