Published - 10 Dec 2020 by Tractor Junction
केंद्र की मोदी सरकार सन् 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने और ‘सभी को मकान’ के प्रयास में जुटी हुई। खेती से किसानों को ज्यादा मुनाफा मिले और भारत का किसान आर्थिक रूप से समृद्ध हो इसके लिए नई-नई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। अब मोदी सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण भी खूब लोकप्रिय हो रही है। इस योजना का मकसद हर गांव में रहने वाले व्यक्ति को खुद का मकान उपलब्ध कराना है। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और किसान के अलावा अन्य तरीकों से अपनी जीविका चलाते हैं और आपके पास खुद का मकान नहीं है तो यह योजना आपके लिए बहुत फायदेमंद है। इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति को मकान बनाने के लिए छह लाख रुपए का लोन छह प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाता है। आइए जानते हैं इस योजना के बारे में।
सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1
देश में 1996 से इंदिरा आवास योजना के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में जरुरतमंदों को मकान बनाने के लिए सहायता उपलब्ध कराई जाती थी। इस योजना में कुछ कमियां थी जिससे पात्र व्यक्ति को लाभ नहीं मिल पाता था। ग्रामीण आवास की कमियों को दूर करने और ‘सभी को मकान’ उपलब्ध कराने के लिए इंदिरा आवास योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई-जी) में 1 अप्रैल 2016 से पुर्नगठित किया गया है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना-जी के तहत घर पाने के लिए आवेदन करने के बाद केंद्र सरकार लाभार्थियों का चुनाव करती है। इसके बाद लाभार्थियों की फाइनल लिस्ट पीएमएवाई-जी की वेबसाइट पर डाल दी जाती है। सबसे पहले आप पीएमएवाईजी की वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx पर जायें। इसके बाद ऊपर के टैब में हितधारक पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने पर आईएवाई/पीएमएवाईजी लाभार्थी पर क्लिक करें। यहां रजिस्ट्रेशन नंबर लिखने के बाद आपको संबंधित जानकारी मिल जाएगी।
अगर आप भी अपना घर बनाना चाहते हैं और जरूरी पैसे की दिक्कत से जूझ रहे हैं तो आप पीएम आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए मिलने वाली सरकारी मदद ले सकते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में छह फीसदी सालाना ब्याज दर पर छह लाख रुपए का लोन मिलता है। अगर आपको घर बनाने के लिए ज्यादा रकम की आवश्यकता है तो आपको अतिरिक्त रकम का लोन आम ब्याज दर पर मिल सकता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अधिकतम 30 वर्षों की अवधि के लिए लोन प्रदान किया जाता है। यदि लाभार्थी की आयु 30 वर्ष की अवधि पूर्ण होने से पहले 65 वर्ष हो जाती है तो उसे अपनी आयु 65 वर्ष होने से पहले पहले लोन का भुगतान करना होगा। यदि कोई व्यक्ति इस अवधि से पहले भी लोन का भुगतान करना चाहे तो वह कर सकता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ अधिक से अधिक लोग उठा सके। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। यदि आपको योजना से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार है।
Toll Free Number- 1800116446
Email- support-pmayg@gov.in
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।