प्रकाशित - 18 Aug 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
केंद्र सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए ग्रामीण इलाकों में रह रहे कामगारों के लिए एक खास योजना शुरू करने की मंजूरी दी गई है। इस योजना को पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma yojana) का नाम दिया गया है। इस योजना के तहत वह व्यक्ति जो गुरु-शिष्य परंपरा के तहत कार्यों को करके अपना गुजर-बसर करते हैं, उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत ऐसे कामगारों को एक लाख रुपए तक ऋण उपलब्ध कराया जाएगा जो बहुत ही सस्ता होगा। इससे यह कामगार अपने व्यवसाय को बढ़ाकर अच्छा लाभ कमा सकेंगे। वहीं जो कामगार हुनर तो रखते हैं पर उनके पास इस काम को शुरू करने के लिए पैसा नहीं है, ऐसे लोगों के लिए सरकार की यह पीएम विश्वकर्मा योजना वरदान साबित हो सकेगी। खास बात यह है कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत उन्हें आसानी से एक लाख रुपए तक का बैंक लोन मिल सकेगा। यदि आप भी कामगारों की श्रेणी में आते हैं तो यह खबर आपके लिए जानना जरूरी है।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई पीएम विश्वकर्मा योजना की जानकारी दे रहे हैं, इसमें क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना, इस योजना से क्या होगा लाभ, विश्वकर्मा योजना के तहत लोन लेने पर कितना लगेगा ब्याज, इसके लिए कैसे करना होगा आवेदन एवं आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी आदि बातों की जानकारी दे रहे हैं।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने लाल किले में अपने उद्बोधन में विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti) पर पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) के शुरू करने के संकेत दिए थे। इसलिए यह योजना 17 सितंबर को विश्वकर्मा की जयंती (Vishwakarma Jayanti) से शुरू की जाएगी। केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव के मुताबिक यह योजना छोटे-छोटे कस्बों में अनेक वर्ग के ऐसे लोगों के लिए शुरू की जाएगी जो गुरु-शिष्य परंपरा के तहत कौशल से जुड़े कामों में लगे हुए हैं। इसमें कुम्हार, लुहार, नाई, फूलों का काम करने वाले, राज मिस्त्री, मछली का जाल बुनने वाले आदि लोग शामिल किए जाएंगे। इस तरह इस योजना का लाभ देश के करीब 30 लाख से ज्यादा परंपरागत कामगारों को मिल सकेगा। इस योजना के तहत इन्हें कम ब्याज पर बैंक लोन दिया जाएगा जिससे वह अपने कार्य को ओर अधिक कुशलतापूर्वक करने में सक्षम होंगे।
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत बहुत से परंपरागत कार्यों में लगे लोगों को लोन सुविधा उपलब्ध हो सकेगी जिससे वह अपना खुद का काम शुरू कर सकेंगे। पीएम विश्वकर्मा योजना से मिलने वाले कुछ लाभ इस प्रकार से हैं
पीएम विश्वकर्मा योजना में उन कामगारों को शामिल किया जाएगा जो एक हुनर रखते हैं और पीढ़ी-दर पीढ़ी इस काम को कर रहे हैं, जैसे- नाई, धोबी, सुनार, लुहार, खाती, बढ़ई, कुम्हार, मछली का जाल बनाने वाला, चमड़े का समान बनाने वाला, मूर्तिकार, फूलों का काम करने वाला आदि। इस योजना के तहत सबसे अधिक लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, महिलाएं और कमजोर वर्ग को पहुंचाया जाएगा।
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कामगारों को एक लाख रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक का लोन (Loan) दिया जाएगा। इसमें छोटे कामगारों को एक लाख व बड़े कामगारों को 2 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा। लोन की राशि कामगार के काम पर निर्भर करती है। योजना के प्रथम चरण में एक लाख रुपए का लोन दिया जाएगा। जबकि कार्य को व्यवस्थित करने के बाद योजना के दूसरे चरण में 2 लाख रुपए का बैंक लोन प्रदान किया जाएगा।
वैसे तो बैंक की लोन ब्याज दर काफी अधिक होती है, लेकिन पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लिए गए लोन पर दर बहुत कम ली जाएगी। इस पर ब्याज दर 5 प्रतिशत वार्षिक होगी। इस योजना पर 13 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यह योजना 2023-24 से लेकर 2027-28 यानी योजना पांच वर्ष के लिए संचालित की जाएगी।
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत बैंक लोन लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी जिनमें से प्रमुख दस्तावेज इस प्रकार से हैं
पीएम विश्वकर्मा योजना की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में की थी। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से विश्वकर्मा योजना के लिए 13 हजार करोड़ रुपए की राशि आवंटन की घोषणा की है। यह योजना 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा जयंती से शुरू की जाएगी। अभी इस योजना में आवेदन से संबंधित आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। अभी तक इसकी आफिशियल वेबसाइट भी लांन्च नहीं की गई है। जैसे ही इस योजना के संबंध में आवेदन संबंधी कोई जानकारी हमें प्राप्त होती है तो सबसे पहले हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको अवगत कराएंगे, तो हमेशा अपडेट रहने के लिए बने रहिये ट्रैक्टर जंक्शन के साथ।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, स्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।