प्रकाशित - 20 Mar 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
सरकार की ओर से देश के किसानों सहित अन्य वर्गों के लोगों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिनका उन्हें लाभ मिल रहा है। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना पीएम स्वनिधि योजना (PM Swanidhi Scheme) है जिसमें छोटे कामगारों को खुद का काम खोलने के लिए बिना गारंटी के लोन प्रदान किया जाता है। अब तक इस योजना के तहत 63 लाख से अधिक कामगारों को ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है। इन लाभार्थियों को 11 हजार करोड़ रुपए की राशि ऋण के रूप में वितरित की जा चुकी है।
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार की ओर से रेहड़ी-पटरी वालों को आत्मनिर्भर व स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत कोरोना काल में की गई थी। इस योजना के जरिये रेहड़ी-पटरी पर या ठेले पर काम करने वाले या छोटा व्यवसाय करने वाले लोग आसानी से लोन प्राप्त कर अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं। इस योजना के तहत 10 से लेकर 50 हजार रुपए का लोन दिया जाता है।
पीएम स्वनिधि योजना केंद्र सरकार की ओर से चलाई गई है। इसके तहत बीते सप्ताह पीएम मोदी ने दिल्ली सहित अन्य राज्यों के करीब एक लाख पात्र व्यक्तियों को इस योजना के तहत की लोन राशि का वितरण किया। इस योजना के तहत छोटे कारोबारी अल्प अवधि का लोन लेकर अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं। वहीं लोन लेकर छोटा-मोटा काम शुरू कर सकते हैं। इस योजना को कोरोना काल के दौरान 2020 में रेहडी, पटरी, ठेले पर छोटा-मोटा काम करने वाले लोगों के लिए शुरू किया गया था ताकि वे दुबारा से खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें। बता दें कि कोरोना में बहुत से लोगों के रोजगार छिन गए थे, उस समय यह योजना छोटे कामगारों के लिए काफी मददगार साबित हुई।
पीएम स्वनिधि योजना का लाभ (Benefits of PM Swanidhi Yojana) खासकर छोटे और सीमांत व्यापारियों को दिया जाता है जो अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए रेहड़ी-पटरी पर या ठेले पर काम करते हैं या छोटा व्यवसाय करते हैं। इस योजना का लाभ कोई भी छोटा या मध्यम स्तर का व्यापारी उठा सकता है।
यदि आप किसी बैंक से लोन लेने जाते हैं तो बैंक आपसे इसके लिए गारंटी मांगता है, लेकिन पीएम स्वनिधि योजना (PM Swanidhi Yojana) के तहत लोन लेने पर आपको कोई गारंटी देने की आवश्यकता नहीं है। आप बिना किसी गारंटी के यह लोन बैंक से ले सकते हैं। इस योजना के तहत कोई भी छोटा व्यवसायी 10,000 रुपए से लेकर 50,000 रुपए तक लोन प्राप्त सकता है।
यदि आप पहली बार पीएम स्वनिधि योजना (PM Swanidhi Yojana) के तहत लोन लेते हैं तो आपको इस योजना के तहत सबसे पहले 10,000 रुपए का लोन दिया जाता है। यदि आप यह लोन समय पर चुका देते हैं तो आपको दूसरी बार 20,000 रुपए का लोन दिया जाता है। यदि आप इसे भी समय पर चुका देते हैं तो आप तीसरी बार 50,000 रुपए का लोन ले सकते हैं। इस तरह पहले कम लोन दिया जाता है और समय पर चुकाने पर लोन की राशि बढ़ाकर दी जाती है।
पीएम स्वनिधि योजना (PM Swanidhi Yojana) के तहत मिलने वाले लोन के हिसाब से इसके भुगतान के समय का निर्धारण किया गया है। यदि आप 10,000 रुपए का लोन लेते हैं तो इसे आपको एक साल या 12 महीने में निर्धारित दिनांक से पहले चुकाना होगा। वहीं 20,000 रुपए का लोन 18 महीने के लिए मिलेगा। इसी प्रकार 50,000 रुपए का लोन 36 माह की अवधि के लिए दिया जाएगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि प्रथम चरण के ऋण को चुकाने के बाद करीब 6 महीने बाद दूसरा ऋण आप प्राप्त कर सकते हैं।
पीएम स्वनिधि योजना (PM Swanidhi Yojana) के तहत लोन पर ब्याज दर 7 प्रतिशत निर्धारित की हुई है। इस योजना के तहत यदि आप बैंक से लोन लेते हैं तो आपको 7 प्रतिशत ब्याज चुकाना होता है। लेकिन समय से पहले ऋण चुकाने वालों को इस 7 प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी मिल जाती है। ऐसे में इन्हें कोई ब्याज नहीं देना होता है। लेकिन निर्धारित समय पर लोन नहीं चुकाने लाभार्थी को मूलधन के साथ नियमानुसार 7 प्रतिशत की दर से ब्याज और पेनल्टी का भुगतान करना होता है। यहां एक बात ध्यान रखने वाली है कि इस योजना में 10,000 रुपए के ऋण तक ही ब्याज सब्सिडी का लाभ दिया जाता है।
यदि आप भी पीएम स्वनिधि योजना (PM Swanidhi Yojana) का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने क्षेत्र के नजदीकी सरकारी बैंक में जाना होगा और यहां से स्वनिधि योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। इसके बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भरकर मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करके जिस बैंक से फॉर्म लिया है वापस उसी बैंक में फॉर्म जमा करना होगा। आपके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म और दस्तावेजों की बैंक अधिकारी जांच करेंगे। यदि बस कुछ ठीक-ठाक रहा तो आपके बैंक खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। पीएम स्वनिधि योजना की अधिक जानकारी के लिए आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर जाकर विजिट कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।
अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।