Published - 29 Dec 2021
केंद्र सरकार की ओर से देश के सभी वर्गों के लोगों के लिए सरकार की ओर से कई लाभकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं के माध्यम से सरकार विशेषकर किसानों और जो लोग छोटा-मोटा व्यवसाय करके अपना जीवन यापन करते हैं, उन लोगों को आर्थिक मदद प्रदान कर रही है। इसी क्रम में सरकार ने रेहड़ी, पटरी पर ठेला, थड़ी लगाकर व्यवसाय करने वालों के लिए खास योजना चला रखी है। इसके तहत इन्हें अपना व्यापार शुरू करने में मदद प्रदान की जाती है। सरकार इन्हें बहुत ही कम ब्याज पर बैंक से 10 हजार रुपए का ऋण बिना गारंटी के प्रदान कर रही है। बता दें कि कोरोना काल के दौरान कई लोगों के रोजगार खत्म हो गए तो कई लोग आर्थिक कारणों से अपना रोजगार फिर से शुरू नहीं कर पा रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी ने स्वनिधि योजना चलाई रखी है ताकि छोटा-मोटा व्यवसाय करने वाले लोग फिर से अपना व्यवसाय शुरू कर सकें।
सरकार की ओर से पीएम स्वनिधि योजना शुरू की गई है। इसका उद्देश्य रेहड़ी-पटरी और छोटी दुकान चलाने वालों को सस्ता ऋण उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों को छोटी राशि का कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा। इस पर ब्याज की दर भी कम होगी। बता दें कि कोरोना काल के दौरान रेहड़ी-पटरी लगाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इनकी आजीविका पर सबसे ज्यादा मार पड़ी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से ऐसे लोगों की मदद के लिए पीएम स्वनिधि योजना चला रखी रहै। इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक जून को हुई 2020 केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस योजना को हरी झंडी दी गई थी।
देश में कई लोग ऐसे हैं, जो स्ट्रीट वेंडिंग यानि रेहड़ी पटरी व्यवसाय से जुड़े हैं। वह आजीविका के लिए गली-गली घूमकर, फुटपाथ या रास्ते पर ठेला लगाकर सब्जी, फल, तैयार खाने की चीजें, चाय, पकौड़े, ब्रेड, अंडे, कपड़े, किताब-कॉपी वगैरह बेचते हैं। इसमें नाई की दुकान, मोची, पान की दुकान, लॉन्ड्री की सेवाएं भी शामिल हैं। ऐसे लोगों को सरकार की ओर से बैंकों के माध्यम से 10 हजार रुपए तक का लोन बिना गारंटी के उपलब्ध कराया जाएगा।
स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हजार रुपए का लोन दिया जाता है। इसके लिए कोई गारंटी की जरूरत नहीं पड़ती है। इस योजना की खास बात ये हैं कि अगर आप इस लोन को समय पर वापस कर देते हैं, तो सब्सिडी का भी फायदा मिलता है।
जो भी लाभार्थी इस योजना के पात्र होंगे, उनको इसके तहत 7 फीसदी सालाना लोन की ब्याज सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। ब्याज सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में तिमाही आधार भेजी जाएगी। अगर आप लोन का समय पर पेमेंट करते हैं, तो आपकी सब्सिडी आपके खाते में आ जाएगी। इसके अलावा इस स्कीम के तहत रेहड़ी पटरी वालों को लोन लेने के लिए किसी भी तरह की गारंटी नहीं देनी होगी एवं लोन का पेमेंट मंथली किस्तों में कर सकते हैं।
सरकार की ओर से स्ट्रीट वेंडरों की मदद के लिए इस स्कीम के लिए 5000 करोड़ रुपए की राशि रखी है। इस राशि को सस्ती दर लोन उपलब्ध कराने और सब्सिडी पर खर्च किया जाएगा। सब्सिडी का लाभ लाभार्थी के खातें में सीधा ट्रांसफर किया जाएगा। इस योजना से 50 हजार स्ट्रीट वेंडर्स लाभान्वित होंगे।
स्वनिधि योजना में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करना होगा।
• सबसे पहले आवेदक को स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर जाना होगा।
• इसके बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा।
• इस होम पेज पर प्लानिंग टू अप्लाई फॉर लोन? दिखाई देगा।
• इसमें 3 स्टेप को ध्यान से पढ़ कर व्यू मोर पर क्लिक करें।
• ऐसा करने पर आपको तमाम नियम और शर्तें डिटेल में दिखाई देंगी।
• इस पेज पर आपको व्यू/डाउनलोड फॉर्म पर क्लिक करना होगा। यह पहले पॉइंट के नीचे नीले रंग से हाईलाइट होता है।
• इसके बाद आपके सामने स्वनिधि स्कीम का फॉर्म खुल जाएगा। यह फाइल पीडीएफ फॉर्मेट में होगी।
• एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी है।
• सभी जानकारी भरने के बाद आपको एप्लीकेशन के साथ अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
• इसके बाद इस फार्म को इस योजना के लिए अधिकृत किए गए संस्थान में जमा कराना होगा।
• यह लिस्ट भी आपको वहीं दिखेगी जहां से आपने फॉर्म डाउनलोड किया है।
• होम पेज पर प्लानिंग टू अप्लाई फॉर लोन सेक्शन में व्यू मोर पर क्लिक करना होगा।
• फिर बाईं ओर लेंडर्स लिस्ट का विकल्प दिखेगा।
• इस पर क्लिक करने पर आपके सामने लोन देने वाले संस्थानों की सूची आए जाएगी।
पीएम स्वनिधि योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार हैं-
• आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
• आवेदन करने वाले व्यक्ति का बैंक खाता विवरण यानि पासबुक की कॉपी
• आवेदक का रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर (जो आपने फॉर्म में दिया है)
• व्यवसाय या दुकान का विवरण
• लोन का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी का मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है।
• लोन उन्हीं लोगों को मिलेगा, जो 24 मार्च 2020 या उससे पहले इस तरह के कार्य में लगे थे।
• इस लोन की योजना की अवधि मार्च 2022 तक ही है। इससे पहले इस योजना में आवेदन किया जा सकता है।
• इस योजना का लाभ शहरी, ग्रामीण क्षेत्र और सेमी अर्बन, रेहड़ी पटरी पर दुकान या छोटा-मोटा व्यवसाय करने वाले ले सकते हैं।
• इस लोन के ब्याज पर सब्सिडी मिलती है वो सीधा लोन लेने वाले के अकाउंट में तिमाही आधार पर ट्रांसफर हो जाती है।
पीएम किसान स्वनिधि योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस योजना के लिए अधिकृत बैंक/संस्थान से संपर्क कर सकते हैं।
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।
Social Share ✖