Published - 18 Jan 2022 by Tractor Junction
केंद्र की मोदी सरकार की ओर से देश के असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए पेंशन योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर जैसे- रेहड़ी, पटरी पर सामान बेचने वाले, श्रमिक मजदूर सहित श्रमिक किसान के साथ अन्य छोटा-मोटा काम करके अपना जीवन यापन करने वालों को सरकार की ओर से पेंशन का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से पीएम श्रम योगी मानधन योजना शुरू की गई है। इस योजना की खास बात ये हैं कि इस योजना में शामिल होने वाले लाभार्थी को प्रति माह 3 हजार रुपए की पेंशन यानि साल में 36 हजार रुपए सरकार की ओर से बतौर पेंशन प्राप्त होंगे। इस योजना के तहत आपको 60 वर्ष की उम्र के बाद हर माह 3 हजार रुपए की राशि बतौर पेंशन मिलने लगेगी। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से पीएम श्रमयोगी मानधन योजना की जानकारी दे रहे ताकि आप इसका लाभ उठा सकें।
पीएम श्रम योगी मानधन योजना केंद्र सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय की ओर से चलाई जा रही है। इसका उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के कामगारों को वद्धावस्था में आर्थिक सहायता प्रदान करना है। जैसे- नौकरी में 60 साल की उम्र में रिटायरमेंट के बाद पेंशन दी जाती है। लेकिन कामगारों के लिए ऐसी कोई योजना नहीं थी कि जिससे उन्हें वृद्धावस्था में पेंशन मिल सके। इसे ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए पीएम श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत की है। इस योजना को आरंभ करने की घोषणा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा 1 फरवरी 2019 को की गई थी। इस योजना में भी असंगठित क्षेत्र का कामगार जुडक़र लाभ उठा सकता है।
पीएम श्रम योगी मानधन योजना का लाभ असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक जैसे-ड्राइवर, रिक्शा चालक, मोची, दर्जी, मजदूर, घरों में काम करने वाले, ईंट भट्टा श्रमिक, मकान निर्माण करने वाले कारीगर, खेतीहार मजदूर आदि कामगार इसका लाभ उठा सकते हैं यानि कोई भी कामगार जिसकी मासिक आय 15 हजार रुपए से अधिक नहीं है इस योजना का लाभ ले सकता है।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में योजना के तहत देश के असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहें 42 करोड़ से अधिक श्रमिकों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के लिए कुछ पात्रता और शर्तें निर्धारित की गई हैं, जो इस प्रकार से हैं-
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आयु के हिसाब से 55 रुपए से लेकर 200 रुपए तक प्रीमियम देना पड़ता है। यदि आपकी आयु 18 वर्ष है तो आपको इस योजना के तहत 55 रुपए की प्रीमियम भरना होगा। बता दें कि जितना प्रीमियम आप भरेंगे, उतना ही प्रीमियम राशि सरकार आपके खाते में जमा करेगी । जैसे यदि कुल प्रीमियम 110 रुपए है तो इसमें आधा प्रीमियम ही आपको देना होगा। बाकी आधा प्रीमियम सरकार देगी। यदि आप 40 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ते हैं तो आपको 200 रुपए प्रीमियम देना होगा। शेष प्रीमियम 200 रुपए सरकार जमा कराएगी। इस तरह आपको आधी प्रीमियम राशि चुकाने पर पूरी पेंशन का लाभ मिल जाता है।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। ये इस प्रकार से हैं-
पीएम श्रम योगी मानधन योजना में आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है-
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।