प्रकाशित - 23 Jun 2022
केंद्र सरकार की ओर से देश के किसानों सहित अन्य लोगों के लिए कई प्रकार की लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। वहीं राज्य सरकार भी अपने स्तर पर योजनाओं का संचालन करके राज्य के लोगों को लाभ पहुंचा रही है। इसी क्रम में केंद्र सरकार की ओर से एक ऐसी योजना चलाई जा रही है जिसमेें स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद बेटियों की शादी पर 51 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ केवल अल्पसंख्यक समुदाय की बेटियों को ही दिया जाता है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको इस योजना की जानकारी दे रहे हैं।
केंद्र सरकार की ओर से यह योजना 8 अगस्त 2017 में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों को विवाह के लिए 51 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसमें मुस्लिम समाज की लड़कियों को स्नातक की पढ़ाई करने के बाद शादी के समय 51 हजार की सहायता राशि दी जाती है ताकि उनके माता-पिता को कोई परेशानी नहीं हो। बता दें कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय के तहत इस योजना प्रस्ताव रखा गया था जिसमें मुस्लिम समाज की लड़कियों को अल्पसंख्यक मानकर इसका लाभ दिया गया। इसके अलावा अल्पसंख्यकों की सूची में शामिल समाज की अन्य लड़कियां भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। जो सिक्ख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी समाज के अंतर्गत आते हैं।
पीएम शादी शगुन योजना के तहत कुछ पात्रता और शर्तें निर्धारित की गईं हैं, जो इस प्रकार से हैं-
पीएम शादी शगुन योजना में आवेदन के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार से हैं-
केंद्र और राज्य सरकार की ओर से देश की बेटियों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रहीं हैं, ये योजनाएं इस प्रकार से हैं-
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों प्रीत ट्रैक्टर, इंडो फार्म ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖