पीएम मोदी करेंगे एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन का उद्घाटन

Share Product प्रकाशित - 07 Oct 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पीएम मोदी करेंगे एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन का उद्घाटन

300 स्टार्टअप स्टालों के साथ 15000 स्टार्टअप और 13,500 किसान होंगे शामिल, जानें, पूरा कार्यक्रम

एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन 2022 का आयोजन नई दिल्ली में 17 और 18 अक्तूबर 2022 को होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच मेला ग्राउंड, IARI पूसा, नई दिल्ली में किया जाएगा। कृषि क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे 15000 स्टार्टअप और 13,500 किसान 300 स्टार्टअप स्टालों के साथ इस कार्यक्रम में शिरकत करेगे। उम्मीद है कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त भी जारी की जाएगी।

भारत की अर्थव्यवस्था में कृषि- स्टार्टअप की अपरिहार्य भूमिका का जश्न मनाने के लिए, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में डीए एंड एफडब्ल्यू 17 और 18 अक्तूबर 2022, को एक एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन "बदलता कृषि परिवेश और तकनीक" की मेजबानी कर रहा है। इस सम्मेलन में खेती का मशीनीकरण, प्रेसिजन कृषि, आपूर्ति श्रृंखला और कृषि रसद, फसल कटाई के बाद  खाद्य प्रौद्योगिकी और मूल्य संवर्धन, धन की बर्बादी और कृषि संबद्ध क्षेत्र के विषयों पर चर्चा होगी।

एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन 2022 कार्यक्रम सूची

एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन 2022 में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कॉन्क्लेव एक ज्ञान का उत्सव भी है जो देश भर में केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों, व्यापक पारिस्थितिकी तंत्र से स्टार्ट-अप, इनक्यूबेटर, एफपीओ , शिक्षाविदों के साथ-साथ कृषि व्यवसाय, इनक्यूबेटर सहित विभिन्न प्रमुख हितधारकों के बीच विचारों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देगा। कार्यक्रम में "बदलता कृषि परिवेश और तकनीक" विषय पर विस्तार से चर्चा होगी।

इसके अलावा, एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन ने आयोजन के दूसरे दिन के दौरान एक तकनीकी सत्र की योजना बनाई है और स्टार्ट-अप को अपने सहकर्मी स्टार्टअप से सीखने और किसानों को समर्थन देने के लिए विचार साझा करने का अवसर भी प्रदान किया है।कार्यक्रम सूची इस प्रकार से हैं

दिन 1

17 अक्टूबर 2022

  • सुबह 8 से 10 बजे तकः पंजीकरण प्रक्रिया
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तकः माननीय प्रधान मंत्री द्वारा स्टालों पर स्टार्ट-अप प्रदर्शनी और बातचीत का उद्घाटन
  • कृषि स्टार्टअप नवाचार पुस्तक का विमोचन और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जारी की जाएगी।
  • दोपहर 2 बजे से 3:30 बजे तकः दोपहर का भोजनावकाश
  • दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तकः प्रदर्शनी का दौरा और किसान-स्टार्टअप बातचीत

दिन 2

18 अक्टूबर 2022

सुबह 10 बजे से 11 बजे तकः तकनीकी सत्र -I
विषय - कृषि मूल्य श्रृंखलाओं की समस्याओं का समाधान करने वाले स्टार्टअप

मुख्य वक्ता

  • श्री सचिन नंदवाना, सीईओ बिग हाट
  • सुश्री श्वेता ठाकरे, ग्रामहित
  • श्री आलोक, ई फार्म्स निंजा कार्ट
  • श्री वासुदेवन, निंजा कार्ट
  • श्री मयंक तिवारी, सीईओ रेशमांडी
  • श्री सिराज अजमत चौधरी
  • श्री पंकज महले, ग्रामहीत

सुबह 11:00 बजे से 11:30 बजे तकः चाय ब्रेक
सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तकः तकनीकी सत्र - II
विषय - सेवा के रूप में खेती के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण

मुख्य वक्ता

  • श्री अगम खरे, सह-संस्थापक और सीईओ अब्सोलुट
  • श्री सारंग नेरकरी, सीईओ इनोसेपियन
  • डॉ जगदीश सुनकाडी, ज़ेंट्रोन
  • डॉ. तुषार गवारे, CTO S4S
  • श्री कार्तिक जयरामन, सीईओ वेकूल
  • श्री प्रवीण-शिंदे, खेती गाड़ी
  • श्री राम गोपाल, फ्यूचर-फार्म्स
  • श्री श्रीवत्स श्रीनिवासराव, सीईओ ट्रेसएक्स
  • श्री प्रेम कुमार,
  • श्री तुषार गवारे,
  • श्री वैभव तिड़के, S4S

दोपहर 12:30 बजे से 01:30 बजे तकः तकनीकी सत्र - III
विषय - किसानों को डिजिटल सार्वजनिक सामान और सेवाएं देना

मुख्य वक्ता

  • श्री निखिल त्रिपाठी, बिज़ाक
  • डॉ. सत कुमार तोमर, सत्ययुक्त
  • श्री देवेश झा, डेबेस्ट
  • कृष्ण कुमार, सीईओ क्रॉपिन
  • श्री अभिषेक भट्टाचार्य, व्हर्ल
  • श्री अविनाश कुमार, Krishify
  • मनीष बाजपेयी, डे-बेस्ट

दोपहर 01:30 बजे से 02:30 बजे तकः दोपहर का भोजनावकाश
दोपहर 02:30 बजे से 03:30 बजे तकः तकनीकी सत्र - IV
विषय - अंतर्राष्ट्रीय अनुभव

मुख्य वक्ता

  • डॉ रमेश चंद, सदस्य नीति आयोग
  • श्री समीर गोयल, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कोरोमंडल समूह
  • श्री थिरुकुमारानी, सीईओ निंजा कार्ट
  • श्री विनीत-राय, सीईओ आविष्कार-समूह
  • श्री नंदन नीलेकणि

दोपहर 03:30 बजे से 04:00 बजे तकः चाय ब्रेक
दोपहर 04:00 बजे से 05:00 बजे तकः पैनल चर्चा और समापन सत्र
विषय - 2026-27 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में कृषि की भूमिका - कृषि-स्टार्टअप द्वारा समर्थित

एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन 2022 के लिए आवेदन कैसे करें

एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन 2022 में भाग लेने के लिए आप ऑनलाइन माध्यम से 6 अक्तूबर 2022 तक पंजीकरण करा सकते हैं। एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन 2022 में पंजीकरण प्रक्रिया निम्नलिखित हैं।

  • एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव की ऑफिशियल वेबसाइट http://agristartupconclave.in/ पर जाएं।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रदर्शनी के लिए आवेदन करें का विकल्प चुनें।
  • एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव में दी गई कैटगरी में से अपना विकल्प चुनें।
  • अब आपके सामने एक टैब खुलकर आयेगा उसमें मांगी गई जानकारी भरें।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपका पंजीकरण पूर्ण हो गया हैं।
कॉन्क्लेव में जारी की जाएगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12 वीं किस्त 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12 वीं किस्त को लेकर तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए सरकार ने 17 अक्तूबर 2022 को किसान सम्मेलन आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12 वीं किस्त को जारी करने का फैसला किया गया हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टरडिजिट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back