Published - 22 Sep 2021 by Tractor Junction
केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान योजना के तहत पीएम किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि प्रदान की जाती है। इसके तहत योजना के तहत पंजीकृत किसानों को साल में तीन बार चार-चार माह के अंतराल में 2-2 हजार रुपए की राशि सीधा किसानों के खातों मेें ट्रांसफर की जाती है। इस प्रकार किसानों को हर साल योजना के तहत कुल 6 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है। अब सुनने में आ रहा है कि सरकार इस योजना की राशि को बढ़ाने पर विचार कर रही है। हो सकता है इस योजना के तहत मिलने वाली राशि को सरकार दुगुना कर दें। यदि ऐसा होता है तो यह किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी होगी।
मीडिया में प्रसारित खबरों के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली किस्त की राशि दोगुनी करने पर विचार किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को 2 हजार रुपए की जगह 4 हजार रुपए की किस्त मिल सकती है। अगर ऐसा हुआ, तो हर साल किसानों को 6 हजार की जगह 12 हजार रुपए लाभ 3 किस्त में मिलेगा। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से बहुत जल्द ही किसानों को ये तोहफा दिया जा सकता है।
सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रैक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1
मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की है। इस दौरान पीएम किसान योजना में मिलने वाली राशि को दोगुना करने पर चर्चा की गई है। हालांकि, अभी योजना की किस्त दोगुनी करने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।
पीएम किसान योजना के तहत अब तक किसानों के खातों में 9 किस्तें ट्रांसर्फर की जा चुकी है। जिसका विवरण इस प्रकार से हैं-
कृषि मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 10वीं किस्त 15 दिसंबर तक किसानों के खाते में भेजी जा सकती है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना है। इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना के तहत सभी किसानों को न्यूनतम आय सहायता के रूप में अभी प्रति वर्ष 6 हजार रुपए मिल रहा है। यह योजना 1 दिसंबर 2018 से लागू की गई थी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6,000 रुपए प्रति वर्ष प्रत्येक पात्र किसान को तीन किश्तों में भुगतान किया जाता है और सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा हो जाती है। अर्थात प्रत्येक 4 माह के बाद किसान को 2 हजार की सहायता राशि दी जा रही है।
अगर आप पीएम किसान योजना का लाभ उठान के पात्र हैं, तो आप कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा, स्थानीय पटवारी, राजस्व अधिकारी और नामित नोडल अधिकारी के माध्यम से भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
अगर आपने अब तक इस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है और आप चाहते हैं कि आपको दिसंबर माह में आने वाली पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त का लाभ मिल जाए तो आपको अपना रजिस्ट्रेशन इसी हफ्ते करवा लेना चाहिए। हो सकता है कि वेरिफिकेशन के बाद आपको 10वीं किस्त का भी फायदा मिल जाए।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में नया पंजीकरण कराने के लिए किसान को कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। किसान स्वयं खुद इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आपके पास खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर है तो pmkisan.gov.in / पर फामर्स कॉर्नर में जाकर खुद अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इस प्रकार से हैं-
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।