Published - 02 May 2022 by Tractor Junction
किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। आम तौर पर पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त अप्रैल माह में जारी कर दी जाती है लेकिन इस बार किस्त में देरी हो रही है। इसके पीछे कारण यह है कि इस समय देश भर में किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत किसानों के केसीसी बनाए जा रहे हैं। मीडिया रिपोट्स के अनुसार केसीसी योजना को पीएम किसान सम्मान निधि से लिंक कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद सरकार किसानों के खाते में पीएम सम्मान निधि की 11वीं किस्त डालने वाली है। बता देें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की महत्वकांशी योजना है जो किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस योजना के तहत 6 हजार रुपए हर साल किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत करीब 11 करोड़ किसानों का डाटा वेरीफाई हो चुका है। किसानों को ई-केवाईसी करवाने को कहा गया है। इस योजना के तहत इस योजना में 22 हजार करोड़ रुपए एक साथ किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे। इसलिए आपको किस्त मिलने से पहले अपना रिकार्ड चेक कर लेना चाहिए ताकि आपको किस्त मिलने में कोई परेशानी नहीं आए।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आप अपना रिकार्ड चेक करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए तरीके को अपनाना होगा, जो इस प्रकार से है-
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से संंबंधित यदि किसानों को कोई दिक्कत है तो किसान सीधे केंद्रीय कृषि मंत्रालय से भी संपर्क कर सकते हैं। किसानों की सुविधा के लिए पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर दिया गया है। किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 और 011-24300606 पर फोन करके शिकायत कर सकते हैं। आपकी समस्या का समाधान होगा।
अब तक इस योजना में किसानों को 10 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और 11वीं किस्त आना बाकी है। किसानों को इस योजना में जारी की गई किस्तों का विवरण इस प्रकार से है-
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।