यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

पीएम किसान योजना : बजट में बढ़ सकती है योजना की राशि, मिल सकते हैं 6,000 की जगह 8,000 रुपए

प्रकाशित - 08 Jul 2024

बजट से पहले वित्त मंत्री ने की कृषि विशेषज्ञों से मुलाकात, विशेषज्ञों ने किया योजना की राशि बढ़ाने का आग्रह

PM Kisan Yojana : किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय बजट जारी होने से पहले कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत मिलने वाली पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की राशि में इजाफा कर सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि केंद्र सरकार इस बजट में सम्मान निधि की राशि 6,000 रुपए से बढ़ाकर 8,000 रुपए कर सकती है। हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी बजट से पहले कृषि विशेषज्ञों से मुलाकात की है। 

ऐसे में कहा जा रहा है कि कृषि विशेषज्ञों ने पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत मिलने वाली किस्त की राशि 6,000 रुपए से बढ़ाकर 8,000 रुपए सालाना करने का आग्रह किया है। उन्होंने बजट 2024 में कृषि अनुसंधान के लिए अतिरिक्त धनराशि के साथ ही सभी सब्सिडी (subsidy) को सीधे डीबीटी (DBT) के माध्यम से जारी करने की मांग की ताकि किसानों को मिलने वाला पैसा सीधा उनके खाते में पहुंचे।

अब तक 11 करोड़ किसानों को 3.04 लाख करोड़ रुपए का भुगतान

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ दिया जाता है। इसके तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपए हर चार महीने के अंतराल में 2000 रुपए की तीन किस्तों में दिए जाते हैं। अब तक इस योजना के तहत सरकार करीब 11 करोड़ से अधिक किसानों को कुल 3.04 लाख करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान कर चुकी है। आगामी किस्त के साथ, योजना की शुरुआत से अब तक कुल भुगतान 3.24 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो जाएगा। अभी कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त (17th installment of PM Kisan Yojana) जारी की थी जिसमें करीब 9.3 करोड़ किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए।  

योजना के लिए अंतरिम बजट 24-25 में 1.27 लाख रुपए का आवंटन

अंतरिम बजट 2024-25 में कृषि मंत्रालय के लिए 1.27 लाख करोड़ का आवंटन किया गया है जो चालू वित्त वर्ष से कुछ ज्यादा है। ऐसे में उम्मीद है कि केंद्र सरकार के इस माह जारी किए जाने वाले पूर्ण बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (pradhan mantri kisan samman nidhi yojana) के तहत राशि बढ़ाने का ऐलान किया जा सकता है और साथ इसके बजट में भी बढ़ोतरी की जा सकती है। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने की मांग हर बार की जाती रही है लेकिन हर बार किसानों को निराशा ही हाथ लगी। इस बार पूरी उम्मीद नजर आ रही है कि पीएम किसान योजना की राशि व बजट दोनों में बढ़ोतरी हो सकती है।

मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में किसानों को मिल रहे हैं 12,000 रुपए

यदि बात की जाए मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के किसानों की तो यहां के किसानों को हर साल 12,000 रुपए की वित्तीय सहायता केंद्र और राज्य द्वारा संचालित योजनाओं से मिल रही है। मध्यप्रदेश में पीएम किसान योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (CM Kisan Kalyan Yojana) संचालित है जिसके तहत किसानों को 2,000-2000 रुपए की राशि तीन किस्तों में दी जाती है। यह राशि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली राशि से अलग होती है। इसी प्रकार महाराष्ट्र में राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए नमो शेतकरी योजना (Namo Shetkari Yojana) चलाई जा रही है। इसके तहत राज्य के पात्र किसानों को हर साल 2,000-2000 रुपए तीन किस्तों में दिए जा रहे हैं। इस प्रकार दोनों राज्यों में केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर किसान को वित्तीय सहायता प्रदान कर रही हैं।

राजस्थान में किसानों को मिल रहा है अतिरिक्त किस्त का फायदा

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत राजस्थान के किसानों को तीन नहीं चार किस्तों का लाभ मिल रहा है। जिसमें तीन किस्तें केंद्र सरकार किसानों को प्रदान कर रही है और एक अतिरिक्त किस्त के लिए राज्य सरकार की ओर से पीएम किसान योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (mukhyamantri kisan samman nidhi yojana) शुरू की है जिसके तहत किसान को क्रमश: 1,000, 500, 500 रुपए की राशि तीन किस्तों में दिया जाना तय हुआ जिसकी पहली किस्त मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा जारी कर दी है।

कैसे करें पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन (How to register in PM Kisan Yojana)

यदि आप पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लिए पात्रता रखते हैं, लेकिन अभी तक इस योजना के लाभ से वंचित हैं तो आप इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवा कर इसका लाभ उठा सकते हैं। आप नीचे दिए गए तरीके से योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यहां किसान कॉर्नर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां आपको “नया पंजीकरण” पर क्लिक करना होगा।
  • यहां आपको ग्रामीण या शहरी किसान पंजीकरण का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आधार संख्या, मोबाइल नंबर, किस राज्य से हैं यह सब दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक करना होगा।
  • ओटीपी मिलने पर आधार प्रमाणीकरण पूरा करना होगा और आधार के अनुसार भूमि व बैंक विवरण दर्ज करना होगा।
  • इस तरह आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

लाभार्थी ऑनलाइन कैसे जानें, आवेदन की स्थिति

इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • यहां आपको लाभार्थी स्थिति पेज पर जाना होगा।
  • इसमें आधार नंबर या खाता संख्या दर्ज करनी होगी।
  • स्थिति और भुगतान विवरण देखने के लिए डेटा प्राप्त करें पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने आवेदन की स्थिति और भुगतान विवरण का डेटा आ जाएगा।
  • इस तरह आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 275 डीआई टी यू

39 एचपी | 2007 Model | पाली, राजस्थान

₹ 1,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई

48 एचपी | 2013 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,35,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2022 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 7,10,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें