प्रकाशित - 27 Dec 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना से किसानों को सीधे तौर पर आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपए मिलते हैं। लेकिन अब बताया जा रहा है कि सरकार ने इस योजना की राशि बढ़ाने का फैसला लिया है। ऐसे में अब इस योजना से जुड़े लाभार्थियों को हर साल 9,000 रुपए मिल सकेंगे।
दरअसल फरवरी 2024 को पीएम किसान योजना के पूरे पांच साल पूरे होने वाले हैं। ऐसे में केंद्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से इस योजना की राशि बढ़ाने का ऐलान करने वाली है। यह घोषणा केंद्र सरकार अपने आगामी बजट में कर सकती है। इसकेअलावा फसल बीमा योजना का दायरा भी विस्तारित किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार वित्तीय 2024-25 के बजट में एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए करीब 2 लाख करोड़ रुपए की राशि का बजट आवंटित कर सकती है। इसमें वर्तमान वित्तीय वर्ष में जारी किए गए 1.44 लाख करोड़ रुपए के बजट से करीब 39 प्रतिशत अधिक राशि शामिल होगी। इस नए बजट के फंड से किसानों की आय में बढ़ोतरी की जाएगी और फसल बीमा के क्षेत्र का भी विस्तार किया जाएगा।
कृषि मंत्रालय ने पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की राशि बढ़ाने का निर्णय लिया है। ऐसे में बजट आवंटन के बाद कृषि मंत्रालय ने किसानों को प्राप्त होने वाली 6,000 रुपए की राशि को बढ़ाकर अब 9,000 रुपए करने का फैसला किया है। बता दें कि सरकार अगले 5 साल में किसानों की आय में 50 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की योजना तैयार कर रही है जिससे किसानों को लाभ होगा। इसी कड़ी में सरकार की ओर से पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की राशि बढ़ाने का फैसला लिया गया है। नए बजट के बाद किसानों को पीएम सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की राशि बढ़ाने की विधिवत घोषणा की जा सकती है। बता दें कि फरवरी 2024 को इस योजना के पूरे 5 साल हो रहे हैं। इस उपलक्ष्य पर सरकार की ओर इस योजना की राशि को बढ़ाया जा सकता है।
इन किसानों को 12,000 रुपए देने की है तैयारीराजस्थान में भाजपा ने अपने विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) में किसानों को हर साल 6,000 की जगह 12,000 रुपए देने की घोषणा की हुई है। ऐसे में राजस्थान के किसानों को अब किस्त में अधिक पैसा मिल सकेगा। इसके लिए विभाग की ओर से किसानों की ई-केवाईसी (eKYC) का काम जोर शोर से जारी है। पीएम किसान योजना के तहत बढ़ी हुई राशि का लाभ राज्य के किसानों को नए साल 2024 से मिल सकेगा। वहीं राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में जहां भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना लागू है, उन किसानों को अब इस योजना के तहत 6,000 रुपए की जगह 9,000 रुपए की राशि मिल सकती है।
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत मिलने वाली पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ वे किसान नहीं उठा पाएंगे जिन्होंने अभी तक ईकेवाईसी (eKYC) की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है या उनके जमीन का सत्यापन नहीं हो पाया या उनका आधार, बैंक खाते से लिंक नहीं हो पाया है। तो ऐसे में ये किसान इन तीनों कामों जल्द से जल्द पूरा करें ताकि उन्हें भी सम्मान निधि के तहत बढ़ाई गई राशि का लाभ मिल सके। ई-केवाईसी (eKYC) की प्रक्रिया बहुत ही सरल है, इसे आप बहुत कम समय में पूरी कर सकते हैं। ईकेवाईसी की प्रक्रिया को आप स्वयं भी ऑनलाइन तरीके से पूरा कर सकते हैं। यदि आप इसे स्वयं करने में असमर्थ महसूस करते हैं तो आप अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र या सीएससी सेंटर पर अपने साथ आवश्यक दस्तावेज ले जाकर इसे पूरा करा सकते हैं।
जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया पूरी नहीं की है, वे जल्दी इसे पूरा करें ताकि उन्हें पीएम किसान योजना के तहत बढ़ाई गई किस्त का लाभ मिल सके। किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए ई-केवाईसी ऑनलाइन तरीके से आसानी से कर सकते हैं, इसका तरीका इस प्रकार से है।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों आयशर ट्रैक्टर, कुबोटा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।
अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।