पीएम किसान योजना: इस योजना से किसानों को मिलेगा 42000 रुपए सालाना

Share Product प्रकाशित - 14 Apr 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पीएम किसान योजना: इस योजना से किसानों को मिलेगा 42000 रुपए सालाना

जानें क्या है सरकार की योजना, आवेदन प्रक्रिया, और सबकुछ

देश में किसानों के जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार को अथवा राज्य सरकारें सभी प्रयास कर रहे हैं। गौरतलब है कि देश के खाद्य जरूरतों को पूरा करने की पूरी जिम्मेदारी किसानों के ऊपर होता है। भारत की ज्यादातर आबादी भी गांव में निवास करती है, इसी बात को ध्यान रखते हुए सरकार किसानों के लिए लोककल्याणकारी योजनाएं लाती रहती है। गौरतलब है कि जिस तरह देश में सर्विस सेक्टर में लोगों को एक समान आय और सुरक्षित भविष्य का अवसर मिलता है, किसानों के लिए ऐसी सुविधा आम तौर पर नहीं होती।

ट्रैक्टर जंक्शन के इस पोस्ट में केंद्र सरकार की ऐसी योजना के बारे में जानकारी दिया जा रहा है, जिससे न सिर्फ किसानों का भविष्य सुरक्षित हो पाएगा बल्कि इस योजना की मदद से छोटे किसान अपने जीवन स्तर को सुधार पाएंगे। इसका बड़ा कारण है कि योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 42 हजार रुपए का सीधा लाभ किसानों को मिल पाएगा।

क्यों दिया जा रहा है लाभ

देश में छोटे किसान अक्सर कैरियर के मामले में, फाइनेंशियल कंडीशन के मामले में खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। यही कारण है कि सरकार किसानों के बेहतर भविष्य के लिए पीएम किसान मानधन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत किसानों को हर महीने एक निश्चित राशि का भुगतान किया जाएगा। कई बार प्राकृतिक आपदा की वजह से तो कई बार फसल अच्छी न होने से किसान को काफी नुकसान होता है। उतार चढ़ाव भरे वित्तीय स्थिति की वजह से छोटे किसान शायद ही अपने भविष्य का सोच पाते हों। छोटे किसान कभी पूंजी की कमी तो कभी आधुनिक उपकरणों के अभाव की वजह से भी अच्छा उत्पादन नहीं कर पाते हैं।

क्या है पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Maandhan Yojana)

यह योजना भारत के छोटे किसानों के लिए शुरू हुई है। योजना के अंतर्गत किसानों को हर महीने 3000 रुपए का पेंशन दी जाएगी। अक्सर किसान वृद्ध अवस्था में बचत और निवेश की कमी की वजह से असुरक्षित होते हैं। सरकार का प्रयास है कि किसान ज्यादा से ज्यादा इस योजना का लाभ उठाएं ताकि देश में ज्यादातर लोगों का रिटायरमेंट सुरक्षित हो। पीएम किसान मानधन योजना के तहत किसानों को व्यापक लाभ होने वाले हैं क्योंकि किसान को इस योजना में तय किए गए प्रीमियम में आधी राशि का ही भुगतान करना होता है। किसान बेहद कम प्रीमियम का भुगतान कर, इस योजना के तहत मासिक पेंशन का लाभ ले सकते हैं।

किन किसानों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ उन सभी भारतीय किसानों को मिल पाएगा। जिनकी उम्र 18 से ज्यादा और 40 से कम है। साथ ही ये भी जरूरी है किसान मानधन योजना में आवेदन के लिए लघु और सीमांत किसान ही पात्र हैं। यानी ऐसे किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर तक कृषि भूमि है, वे इस योजना का लाभ आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हर महीने बहुत ही छोटा प्रीमियम का भुगतान कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा बता दें कि इस योजना के तहत पेशेवर व्यक्ति जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, वकील आदि लाभ नहीं ले सकते। साथ ही वैसे किसान भी इस योजना के लाभ से वंचित रहेंगे जो पिछले वर्ष आयकर का भुगतान किए हों। साथ ही संवैधानिक पद पर आसीन भूतपूर्व या वर्तमान मंत्री, पंचायती राज सदस्य जैसे मुखिया, प्रमुख, उपप्रमुख और विधानसभा एवं लोकसभा सदस्य के अलावा सरकारी पद पर कार्य ग्रुप डी से ऊपर के कर्मचारी इस योजना के लाभ से वंचित रहेंगे।

किसानों को इस तरह हर साल मिलेंगे 42000 रुपए

इस योजना के तहत किसानों को 3000 रुपए मासिक पेंशन दिए जाएंगे। यानी सालाना 36000 रुपए की राशि के अलावा अगर पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) से सालाना मिलने वाली 6000 रुपए की राशि जोड़ दिया जाए तो किसानों को आगे कुल 42000 रुपए का लाभ मिलेगा।

कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ

किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बैंक अकाउंट नंबर, बैंक पासबुक की छायाप्रति, नॉमिनी की डिटेल्स आदि।

इन सभी दस्तावेजों को संकलित कर पीएम किसान मानधन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट www.mandhan.in पर जाकर या तो स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। या फिर किसी नजदीकी सीएससी सेंटर विजिट कर इस योजना के अंतर्गत पंजीयन करवा कर लाभ ले सकते हैं। योजना के तहत कुछ राशि का प्रीमियम हर महीने भुगतान करना पड़ेगा, जो सीधे आपके बैंक खाते से कट जाएंगे। यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो सम्मान निधि से मिलने वाली सालाना 6000 की राशि से आपका प्रीमियम कट सकता है और शेष राशि किसान को बैंक अकाउंट में मिल सकता है। बता दें कि हरियाणा में किसानों को मानधन योजना का प्रीमियम उन्हें नहीं भरना होता है। इसका प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा भरा जाता है। ऐसे में हरियाणा राज्य  के किसानों को आगे वृद्धावस्था में कुल 42 हजार रुपए हर साल मिलेगा।  

पीएम किसान मानधन योजना चार्ट

किसान को उनकी उम्र के हिसाब से हर महीना प्रीमियम का भुगतान करना होता है, ये प्रीमियम की राशि उम्र के हिसाब से कितनी होगी, तो बता दें यदि किसान 18 वर्ष की उम्र से प्रीमियम का भुगतान करते हैं तो मात्र 55 रुपए की राशि का भुगतान करना होगा। यदि किसान अधिकतम 40 वर्ष की उम्र से प्रीमियम का भुगतान करते हैं तो उन्हें 200 रुपए हर महीने भुगतान करने होंगे। किसान मानधन प्रीमियम (Kisan Maandhan Premium) की ज्यादा जानकारी के लिए ये चार्ट देखें।

किसान की उम्र किसान का योगदान सरकारी योगदान कुल योगदान
18 55 55 110
19 58 58 116
20 61 61 122
21 64 64 128
22 68 68 136
23 72 72 144
24 76 76 152
25 80 80 160
26 85 85 170
27 90 90 180
28 95 95 190
29 100 100 200
30 105 105 210
31 110 110 220
32 120 120 240
33 130 130 260
34 140 140 280
35 150 150 300
36 160 160 320
37 170 170 340
38 180 180 360
39 190 190 380
40 200 200 400

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों डिजिट्रैक ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back