प्रकाशित - 15 Jun 2023
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) का लाभ प्रदान किया जाता है। यह योजना किसानों के बीच काफी लोकप्रिय योजना है। इस योजना से किसानों को हर साल 6000 रुपए की राशि केंद्र सरकार से मिलती है। पीएम किसान योजना की लोकप्रियता को देखते हुए कई राज्यों ने इसकी तर्ज पर अपने स्तर भी किसानों के लिए योजना चलाकर किसानों को सीधा लाभ देना शुरू कर दिया है। बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना चला रखी है।
इस योजना के तहत किसानों को हर साल 4000 रुपए दिए जाते हैं। इसके तहत रबी और खरीफ दोनों सीजन के शुरू होने से पहले उनके खाते में 2000-2000 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाती है। इस तरह यहां के किसानों को केंद्र और राज्य की दोनों योनजाओं से हर साल कुल मिलाकर 10,000 रुपए मिलता है, लेकिन अब किसानों को 12 हजार रुपए मिलेंगे।
ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आज हम आपको पीएम किसान योजना और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से कैसे आपको 12,000 रुपए प्राप्त हो सकते हैं, इस बात की जानकारी दे रहे हैं।
हाल ही में मध्यप्रदेश के राजगढ़ में आयोजित हुए किसान कल्याण महाकुंभ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि में बढ़ोतरी कर दी है। अब प्रदेश के किसानों को इस योजना के तहत पीएम सम्मान जितनी ही राशि यानि 6000 रुपए हर साल दिए जाएंगे। इस तरह अब प्रदेश में पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ उठा रहे 70 लाख से अधिक किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से 6000 रुपए और पीएम किसान योजना के 6000 रुपए यानि कुल मिलाकर हर साल 12000 रुपए मिलेंगे।
हाल ही में मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में आयोजित किए गए किसान कल्याण महाकुंभ (Kisan Kalyan Mahakumbh) में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 70 लाख 61 हजार किसानों के खाते में एक हजार 400 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री द्वारा किसान कल्याण योजना की राशि में 2000 रुपए की बढ़ोतरी करने पर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने आभार जाताया। उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार की तरह ही प्रदेश सरकार भी किसानों को 6000 रुपए हर साल देगी। अब राज्य के प्रत्येक किसान परिवार को दोनों योजनाओं से 12000 रुपए की आर्थिक सहायता मिल सकेगी।
राज्य में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरुआत 25 सितंबर 2020 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन उपलक्ष्य पर की गई थी। इसके तहत किसानों को हर रबी व खरीफ सीजन पर साल में दो बार 2000-2000 रुपए दिए जाते हैं। खास बात ये हैं कि राज्य द्वारा किसानों के लिए शुरू की गई इस योजना के साथ-साथ केंद्र की योजना पीएम किसान सम्मान निधि का भी लाभ मिलता है। इसके लिए पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों केा पात्र माना गया है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ लेने लिए इसके लिए आवेदन संबंधित पटवारी अथवा तहसील कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत करना होता है।
जिस तरह पीएम किसान योजना के तहत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए शर्तें तय की गई है, उसी तरह इस योजना के लिए भी पात्रता व शर्तें निर्धारित की गई हैं। इसके तहत जो लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं, वे इस प्रकार से है-
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कुबोटा ट्रैक्टर, करतार ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖