पीएम किसान योजना : 13वीं किस्त से पहले किसानों को 15 लाख रुपए का तोहफा

Share Product प्रकाशित - 16 Nov 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पीएम किसान योजना : 13वीं किस्त से पहले किसानों को 15 लाख रुपए का तोहफा

जानें, क्या है सरकार की योजना और इससे होने वाले लाभ

देश के किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार समय-समय पर किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं संचालित करती रहती हैं। इसीलिए सरकार नई योजनाओं के माध्यम से किसानों की मदद करती रहती हैं। इसी कड़ी में केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के हित में एक नई पहल शुरू की हैं। सरकार की इस योजना का लाभ उन किसानों को दिया जाएगा जो कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं। केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने और साथ ही उनके ऊपर से कर्ज का बोझ कम करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत देशभर के किसान भाइयों को नया कृषि बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करेंगी। किसान भाइयों आज ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट के माध्यम से हम केंद्र सरकार की इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे।

प्रधानमंत्री किसान एफपीओ योजना क्या हैं?

केंद्र सरकार ने किसानों के हित में 'प्रधानमंत्री किसान एफपीओ योजना' (PM Kisan FPO Yojana) की शुरुआत की है, जिसके तहत किसानों को किसान उत्पादक संगठन शुरू करने के लिए 15 लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना की मदद से किसान कृषि से संबंधित यानी उर्वरक, बीज या दवाएं खरीदने व उपकरण आदि के लिए अपना खुद का व्यवसाय शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कम से कम 11 किसानों को मिलकर एक संस्था या कंपनी तैयार करनी होगी। इसके बाद आप सरकार की इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

भारत में पुराने एश्योर्ड ट्रैक्टर की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री किसान एफपीओ योजना के लिए योग्यता और शर्तें 

प्रधानमंत्री किसान एफपीओ योजना में आवेदन के लिए आवेदक को सरकार द्वारा तय की गई योग्यता एवं शर्तों को पूरा करना आवश्यक है, जो इस प्रकार हैं

  • आवेदक किसान भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक किसान के पास खुद की कृषि योग्य भूमि होनी आवश्यक है।
  • आवेदन करने वाले किसान का मैदानी क्षेत्र में एक एफपीओ में कम से कम 300 और पहाड़ी क्षेत्रों में 100 सदस्य होने चाहिए।
  • योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए।

प्रधानमंत्री किसान एफपीओ योजना (PM Kisan FPO Yojana) में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

प्रधानमंत्री किसान एफपीओ योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है। वो इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाले किसान का आधारकार्ड
  • आवेदक का राशन कार्ड
  • आवेदक का निवास प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का आय प्रमाण-पत्र
  • आवेदक की जमीन के दस्तावेज
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक के बैंक की पासबुक की कॉपी
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

योजना का लाभ पाने के लिए ऐसे करें आवेदन 

केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको निम्नलिखित तरीके से आवेदन करना होगा

  • राष्ट्रीय कृषि बाजार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज खुलने पर एफपीओ के विकल्प पर क्लिक करें।
  • एफपीओ के विकल्प पर क्लिक करने के बाद 'रजिस्ट्रेशन' के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आप फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें।
  • फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज करने के बाद अपनी बैंक पासबुक या फिर कैंसिल चेक एवं पहचान प्रमाण पत्र को स्कैन करके अपलोड कर दें।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें।
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको एसएमएस के माध्यम से यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। 

भारत में सर्वाधिक लोकप्रिय ट्रैक्टरों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

योजना का लाभ पाने के लिए ऐसे करें लॉग इन

योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा। योजना में आवेदन करने बाद अपना आवेदन स्टे्टस चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना पड़ेगा

  • लॉगिन करने के लिए सबसे पहले राष्ट्रीय कृषि बाजार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आप एफपीओ के विकल्प पर क्लिक करें।
  • एफपीओ पर क्लिक करने के बाद लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने लॉग इन का टैब खुलेगा।
  • इस टैब में यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • इसके बाद आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है आप अपनी आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकते हैं।  

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सोनालिका ट्रैक्टरजॉन डियर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back