पीएम किसान योजना 14वीं किस्त जारी : किसानों के खाते में पहुंचे 18,000 करोड़ रुपए

Share Product प्रकाशित - 27 Jul 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पीएम किसान योजना 14वीं किस्त जारी : किसानों के खाते में पहुंचे 18,000 करोड़ रुपए

पीएम मोदी ने 8.5 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर की पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त

पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त (14th installment of PM Kisan Yojana) का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के खाते में आखिरकार किस्त की राशि 2000 रुपए जारी कर दी गई है। पीएम मोदी ने सीकर में एक कार्यक्रम के दौरान देश के करीब 8.5 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 18,000 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की है। पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 14वीं किस्त जारी होते ही किसानों के चहरे पर खुशी आ गई। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार की ओर से किसानों के खाते में प्रतिवर्ष 6,000 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाती है। यह राशि हर चार माह के अंतराल में किसानों को दी जाती है। 27 जुलाई को पीएम मोदी ने इस योजना की 14वीं किस्त के रूप में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) से जुड़े करोड़ों किसानों के खातों में 18,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए हैं।

कार्यक्रम में पीएम किसान योजना के बारे में क्या बोले पीएम मोदी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त (14th installment of PM Kisan Samman Nidhi Yojana) जारी करने के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 18,000 करोड़ रुपए भेजे गए हैं। यदि पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त को जोड़ दें तो अब तक इस योजना के तहत किसानों को 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपए की राशि किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है। पीएम मोदी ने कहा कि पीएम किसान योजना की भेजी गई राशि से किसानों को अपने छोटे-छोटे खर्चा को पूरा करने में मदद मिलेगी।

पीएम मोदी ने की इन कामों की शुरुआत

सीकर हुए एक कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी ने पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त (14th installment of PM Kisan Yojana) जारी करने के साथ ही कृषि के क्षेत्र के लिए अन्य कामों की शुरुआत भी की, जो इस प्रकार से हैं

  • सवा लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत
  • ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स का लोकार्पण
  • नया यूरिया गोल्ड की लॉन्चिंग

किसान कैसे चेक करें खाते में 14वीं किस्त का पैसा आया या नहीं

पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त (14th installment of PM Kisan Yojana) जारी होने के बाद इस योजना से जुड़ा हर किसान यह चेक करना चाहेगा कि उसे इस योजना की 14वीं किस्त मिली है या नहीं। यानी उसके खाते में पीएम किसान योजना का पैसा आया है या नहीं, तो इसकाे चेक करने का आसान तरीका हम नीचे दे रहे हैं ताकि किसान भाईयों को यह सुनिश्चित हो जाए कि उनके खाते में पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त का पैसा आ गया है। आप नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स अपनाकर इसे आसानी से चेक कर सकते हैं-

  • इसके लिए सबसे आपको पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट (official website) https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यहां फॉर्मर कार्नर (Former Corner) सेक्शन पर आकर बेनिफिशियरी स्टेटस (berificatory status) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इसमें आपको अपना आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से एक विकल्प चुनना होगा और उसका नंबर यहां भरना होगा।
  • इसके बाद आपको गेट डाटा (get data) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां क्लिक करते ही आपको सभी ट्रांजेक्शन (transaction) की जानकारी मिल जाएगी।
  • यदि आपको वहां पर एफटीओ इज जनरेटेड एंड पेमेंट कन्फमेशन इज पेंडिग (FTO is generated and payment confirmation is pending) लिखा हुआ दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि आपके खाते में पैसा आने का प्रोसेस चल रहा है।

पीएम किसान योजना के संबंध में किसी भी समस्या के लिए कहां करें संपर्क

पीएम किसान योजना या इसकी 14वीं किस्त के संबंध में यदि आपकी कोई समस्या या शिकायत है तो पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 (टोल फ्री नंबर) या फिर 011-23381092 पर फोन माध्यम से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस योजना के ई-मेल आईडी pm kisan-ict@gov.in के जरिये मेल करके अपनी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।

इन किसानों को नहीं मिला पीएम किसान योजना का लाभ

जिन लोगों की ई-केवाईसी व आधार सीडिंग की प्रक्रिया बाकी है, उन्हें इस योजना की 14वीं किस्त नहीं दी गई है। ऐसे किसान जिन्होंने अभी तक यह दोनों की काम नहीं करवाये हैं वे बिना विलंब किए इन्हें करवाएं ताकि उन्हें आगामी किस्त से वंचित नहीं होना पड़े। यदि किसान अभी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करवा लेते हैं तो उन्हें पीएम किसान योजना की आगामी किस्त के साथ 14वीं किस्त का लाभ भी मिल सकता है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, वीएसटी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back