प्रकाशित - 20 Apr 2023
पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की महत्वांकाक्षी योजनाओं में से एक है जिसके जरिये किसानों को हर साल 6000 रुपए की आर्थिक सहायता सीधे उनके खाते में दी जाती है। यह राशि उन्हें हर चार माह के अंतराल में दी जाती है जो उन्हें 2000-2000 रुपए की किस्त के रूप में मिलती है। इस योजना से देश के करीब 11 करोड़ से अधिक किसान जुड़े हुए हैं। लेकिन इनमें से कई किसान इस योजना के मापदंड पर खरे नहीं उतर रहे हैं। ऐसे में उन्हें इस योजना से बाहर किया जा रहा है। 13वीं किस्त में कई ऐसे किसानों का नाम लिस्ट से हटाया गया था जो इस योजना की पात्रता व शर्तों को पूरा नहीं कर रहे थे। इसके अलावा ई-केवाईसी और सेल्फ वेरिफिकेशन और दस्तावेज सत्यापन जिसमें जमीन का सत्यापन जरूरी है। क्योंकि इस योजना की पहली ही शर्त खेती के लिए जमीन होना है। ऐसे में किसान जिनके पास खेती योग्य भूमि है वहीं इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन कई किसान ऐसे है जो न तो खेती कर रहे थे और न ही उनके पास खेती योग्य भूमि है और ये किसान फर्जी तरके से इस योजना का लाभ उठा रहे थे। ऐसे में इन किसानों के नाम लिस्ट से हटाये जाने का काम शुरू किया गया और अभी भी इस योजना के तहत बेरिफिकेशन का काम जारी है। ऐसे में कई किसान 14वीं किस्त की लिस्ट से हट जाएंगे यानि इस बार भी सरकार पात्र किसानों को ही योजना का लाभ देगी। इसलिए यदि आप भी यह पता लगाना चाहते हैं कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं तो आज हम आपको बताएंगे की आप अगली किस्त यानि 14वीं किस्त पाने के योग्य है या नहीं। इसे आप स्वयं ही जांच सकते हैं।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में 14वीं किस्त की लाभार्थी सूची में अपने नाम की जांच कैसे करें इस बारे में जानकारी दे रहे हैं ताकि आपको पता रहे कि आपको इस बार आने वाली 14वीं किस्त मिलेगी या नहीं।
पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है और किसान ये जानना चाहते हैं कि उन्हें अब इस योजना की अगली किस्त कब मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त मई या जून माह में जारी की जा सकती है। हालांकि केंद्र सरकार की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
पीएम किसान योजना में अपात्र किसानों के हटाए जाने का सिलसिला जारी है। इससे यह साफ है कि सरकार किसी भी सूरत में अपात्र लोगों को इस योजना का लाभ नहीं देना चाहती है। इसके लिए केंद्र के निर्देश पर अभी भी राज्य सरकारें किसानों का बेरिफिकेशन कर रही हैं। ऐसे में जो किसान बेरिफिकेशन नहीं करा रहे हैं उनके नाम लिस्ट से हटा दिए जाएंगे। बता दें कि पीएम किसान योजना में भू-आलेख सत्यापन, आधार कार्ड की डिटेड की जांच के अलावा ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसान इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। ऐसे में बेरिफिकेशन का काम अभी भी जारी है ताकि पात्र किसानों को ही इस योजना का लाभ मिल सकें।
पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के माध्यम से देश के पात्र किसानों को इस योजना की 14वीं किस्त जारी की जानी है। इससे पहले राज्य सरकारें प्रदेश के किसानों का बेरीफिकेशन कर रही हैं। इसके तहत नाम हटाये जा रहे हैं। यदि आप भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं तो आपको लिस्ट में अपने नाम की जांच कर लेनी चाहिए कि आप पता रहे कि आप 14वीं किस्त पा सकते हैं या नहीं। लाभार्थी लिस्ट में नाम की जांच करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टे्प्स फोलो कर सकते हैं-
यदि आपका नाम पीएम किसान योजना की लाभार्थियों की लिस्ट में नहीं है तो घबराएं नहीं। सबसे पहले अपने द्वारा भरे गए आवेदन फार्म की जांच कर ले कि आपने सभी डिटेल्स पूरी सही लिखी है। यदि आपने ईकेवाईसी नहीं कराई है तो करवा लें, जमीन का सत्यापन भी कराना जरूरी है। यदि आपने ये भी सब कुछ करा रखा है और इसके बाद भी आपका नाम लाभार्थी सूची से बाहर कर दिया गया है तो आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर की सहायता से अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए हम यहां इस योजना के हेल्पलाइन नबंर नीचे दे रहे हैं-
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों फार्मट्रैक ट्रैक्टर, सॉलिस ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖