पीएम किसान सम्मान निधि योजना : नए साल में आ सकती है 13वीं किस्त

Share Product प्रकाशित - 06 Dec 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पीएम किसान सम्मान निधि योजना : नए साल में आ सकती है 13वीं किस्त

पीएम किसान योजना अपडेट: नए साल पर मिल सकता है 13वीं किस्म का तोहफा

पीएम किसान योजना किसानों के बीच काफी लोकप्रिय योजना है। इस योजना की खास बात ये हैं कि इसमें लाभार्थी किसानों को सरकार की ओर से सीधे तौर पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपए दिए जाते हैं जो हर चार महीने के अंतराल में 2000-2000 हजार रुपए की किस्त में सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं। अब तक इस योजना की 12 किस्तें किसानों को मिल चुकी हैं और अब उन्हें इस योजना की 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त किसानों को इस माह के अंत तक यानि नववर्ष पर किसानों के खाते में भेजी जा सकती है।

किस तारीख को आ सकती है 13वीं किस्त

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त जनवरी 2023 से फरवरी 2023 के बीच जारी कर सकती हैं। इससे कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि नए साल पर किसानों को 13वीं किस्त का पैसा जारी किया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो किसानों के लिए साल की शुरुआत ही लाभ के साथ होगी। इस तरह इसे सरकार की ओर से किसानों के लिए नए साल का तोहफा की तरह देखा जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पहली किस्त समान्यत: 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में ट्रांसफर की जाती है। जबकि दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में ट्रांसफर की जाती है। वहीं, इस योजना की तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।

पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त के लिए क्या करना है जरूरी (PM Kisan Yojana)

पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त से कई लोगों के नामों को काटा जा चुका है। इससे कई किसानों को इस योजना की 12वीं किस्त नहीं मिल पाई है। वहीं अब 13वीं किस्त से पहले किसानों को दस्तावेजों का सत्यापन करना जरूरी होगा। इसके लिए किसान को ई-केवाईसी अनिवार्य है। किसानों को चाहिए कि 13वीं किस्त जारी किए जाने से पहले ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर लें ताकि बिना रूकावट आपको इस योजना का लाभ मिलता रहे।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि : 13वीं किस्त के लिए लाभार्थी सूची में चेक करें अपना नाम

पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त की लाभार्थी सूची तैयार की जा रही है। इसमें उन किसानों को बारह किया जा रहा है जो गलत तरीके से इस योजना का लाभ ले रहे हैं। इस योजना के तहत फर्जी तरीके लाभ उठा रहे उत्तरप्रदेश के करीब 21 लाख लोगों को योजना से बाहर कर दिया गया है। वहीं असम में भी 12 लाख लोगों को योजना से बाहर किया गया है। इसी तरह अन्य राज्यों में भी गलत तरीके से योजना का लाभ उठाने वालों को बाहर कर लाभार्थी सूची से नाम हटाया जा रहा है। ऐसे में आपको लाभार्थी सूची में अपना नाम जरूर चेक कर लेना चाहिए ताकि आप आश्वास्त हो सकें कि आपको पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त मिलेगी।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

PM Kisan Yojana की 13वीं किस्त के लिए कैसे देखें अपना स्टे्टस

  • पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त से पहले आपको अपना स्टे्टस जरूर चेक करना चाहिए। पीएम किसान योजना में स्टे्टस चेक करने का तरीका बहुत ही आसान है। इसे आप नीचे दिए गए तरीके से चेक कर सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर आपको यहां पर बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करन होगा।
  • यहां आपको योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
  • अब आपको कैप्चा कोड दर्ज करना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने पर आपको अपना स्टेटस दिखाई देगा।
  • यहां पर आपको पात्रता, ई-केवाईसी और लैंड सिडिंग के आगे दिए मैसेज को चेक करना है।
  • यदि इसमें सबकुछ ठीक है तो आपको पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त मिल जाएगी। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टर, मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back