पीएम किसान योजना : दिवाली से पहले कभी भी जारी हो सकती है 12वीं किस्त

Share Product प्रकाशित - 07 Oct 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पीएम किसान योजना : दिवाली से पहले कभी भी जारी हो सकती है 12वीं किस्त

जानें, किन किसानों को मिलेगी 12वीं किस्त और किन को नहीं

पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त का लाखों किसानों को बेसब्री से इंतजार है। ये योजना किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस योजना के तहत किसानों को केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाती है। इसमें किसानों को साल में 6000 रुपए दिए जाते हैं। ये राशि हर चार माह के अंतराल में तीन किस्तों में दी जाती है। इस तरह किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपए राशि उनके खातों में ट्रांसफर की जाती है। इस योजना से करीब 11 करोड़ किसान जुड़े हुए हैं। 

इस माह कभी भी आ सकती है 12वीं किस्त

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस योजना की 12वीं किस्त इस माह अक्टूबर में कभी भी जारी हो सकती है। इस बार इस योजना की किस्त में देरी हुई है। इसका कारण यह है कि किसानों का वेरिफिकेशन का काम चल रहा था। अब वेरिफिकेशन का काम खत्म हो गया है। अब सरकार ने किसानों को 12वीं किस्त देने की तैयारी कर ली है। सूत्रों की मानें तो पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त सरकार कभी भी किसानों के खाते में ट्रांसफर कर सकती है। 12वीं किस्त जारी होने के बाद करोड़ों किसान इस खबर में दिए गए डायरेक्ट लिंक से आसानी से चेक कर सकेंगे खाते में पैसा आया या नहीं। इसलिए इस खबर को पढऩा आपके लिए बेहद जरूरी है ताकि आपको 12वीं किस्त मिलने में कोई असुविधा नहीं हो। तो आइए जानते हैं पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त के संबंध में जरूरी जानकारी।

वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होते ही खातों में आ जाएगी 12वीं किस्त

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस योजना में किसानों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। इस कारण किस्त में देरी हो रही है। वेरिफिकेशन का काम पूरा होते ही किसानों के खातों में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इसका मतलब ये हैं कि अब किसानों के खातों में कभी भी इस योजना की 12वीं किस्त (PM Kisan Yojana 12th Installment) आ सकती है। हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको पेमेंट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक दे रहे हैं इसलिए आप 12वीं किस्त का पेमेंट स्टेट्स चेक करते रहें।

कब मिलेगा पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त का पैसा (PM Kisan Yojana)

पीएम किसान योजना में सरकार साल में तीन बार किसानों को हर चार माह बाद 2000 रुपए की राशि सीधा किसानों के खाते में भेजती है। पीएम किसान सम्मान निधि की इस राशि का उपयोग किसान खाद, बीज, ट्रैक्टर सहित अन्य खेती के छोटे-बड़े उपकरण/यंत्र खरीदने में कर सकते हैं। अब तक इस योजना की 11 किस्तें किसानों को मिल चुकी हैं और 12वीं किस्त आने वाली है। आम तौर पर इस योजना की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाती है। दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच दी जाती है और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच जमा किया जाता है। इसको देखते हुए इस बात की पूरी संभावना है कि 12वीं किस्त का दिवाली से पहले कभी भी 12वीं किस्त जारी की जा सकती है। इसलिए आप नीचे दिए गए लिंक से 12वीं किस्त का स्टेट्स चेक करते रहे। 

केवल इन लोगों को मिलेगी 12वीं किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की (PM-KISAN Samman Nidhi yojana) 12वीं किस्त सिर्फ उन किसानों को ही मिल सकेगी जिन्होंने अपनी ई-केवाईसी करा रखी है। इसलिए जो लाभार्थी इस योजना का लाभ ले रहे हैं और उन्होंने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है तो वे किसान ई-केवाईसी की प्रक्रिया जल्द पूरी करें वरना आपके खातें में पैसा नहीं आ पाएगा। बता दें कि सरकार ने इस योजना के लाभार्थियों के लिए ईकेवाईसी करना अनिवार्य कर दिया है। 

किन राज्यों में है पीएम किसान योजना के सबसे अधिक लाभार्थी

पीएम किसान योजना के सबसे अधिक लाभार्थी उत्तरप्रदेश में हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश बिहार में भी बड़ी संख्या में किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं। योजना की 12वीं किस्त जल्द आने वाली और दिवाली पर किसान नया ट्रैक्टर भी खरीद भी करेंगे। बात करें उत्तरप्रदेश की तो यहां के किसानों के बीच खेती के लिए महिंद्रा, स्वराज और आयशर ट्रैक्टर काफी लोकप्रिय हैं।     

किसान ऐसे देखें 12वीं किस्त का स्टे्टस

स्टेप-1 : इसके लिए सबसे पहले आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट- pmkisan.gov.in पर जाएं। जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया हैं।
स्टेप-2 : अब वेबसाइट के होम पेज पर दिख रहे Farmers Corner कार्नर पर क्लिक करें।
स्टेप-3 : फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन में से Beneficiary Status विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप-4 : अब पीएम किसान खाता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प का चयन करें।
स्टेप-5 :  सब कुछ दर्ज करने के बाद Get Data पर क्लिक करें।
स्टेप-6 : क्लिक करने के तुरंत बाद आपके स्क्रीन पर 12वीं किस्त का स्टेटस दिख जाएगा।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त का स्टेट्स देखने का डायरेक्ट लिंक

https://pmkisan.gov.in/grivenceapplication/beneficiarystatus.aspx
पीएम किसान योजना का हेल्पलाइन नंबर- 011-24300606, 155261
पीएम किसान योजना की आफिशियल वेबसाइट - pmkisan.gov.in

​​​​ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों प्रीत ट्रैक्टरइंडो फार्म ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back