Published - 30 Apr 2022 by Tractor Junction
पीएम किसान योजना के तहत पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसानों को प्रदान किया जाता है। इस योजना में केंद्र सरकार किसान को हर साल 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देती है। इससे किसानों को काफी राहत मिलती है। अब तक इस योजना की 10 किस्तें किसानों के खाते में आ चुकी है और 11वीं किस्त आनी बाकी है। लेकिन इस बार सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी कर दिया है। ऐसे में अब की बार ये 11वीं किस्त उन्हीं किसानों के अकाउंट में आएगी जिन्होंने ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
बता दें कि सरकार ने ई-केवाईसी की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 मई 2022 कर दिया है जबकि पहले ये 31 मार्च 2022 थी। इसलिए पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े किसानों को ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी काफी संख्या में किसानों ने ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की है। बात करें बिहार की तो यहां योजना से जुड़े सिर्फ 55 प्रतिशत किसानों ने ही ई-केवाईसी की है। कामोवेश यही स्थिति अन्य राज्य में है। इससे ऐसा माना जा रहा है कि इस बार काफी संख्या में ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसान, सम्मान निधि के लाभ से वंचित रह सकते हैं। इधर बिहार सरकार किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के बदलावों की जानकारी देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगी।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पिछले दिनों बिहार में गड़बड़झाला सामने आया है। जिसके तहत कई अपात्र किसानों ने भी पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लिया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में किसानो को 11वीं किस्त जारी होने से पहले ई-केवाईसी करा लेनी चाहिए। इसके साथ ही केंद्र सरकार के इस बदलाव की जानकारी देने के लिए बिहार सरकार की ओर से किसानों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में धोखाधड़ी रोकने के लिए सरकार ने नियमों में बदलाव किया है। अब इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी कराई होगी। केंद्र सरकार ने इस योजना में किसानों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है। यदि किसी किसान ने ई-केवाईसी नहीं किया है तो उसे किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा यानि किसान सम्मान निधि की 2 हजार रुपए की किस्त उन्हें नहीं मिल पाएगी।
ई-केवाईसी की प्रक्रिया काफी आसान है। नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप इसे घर बैठ कर भी पूरी कर सकते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ताकि आपको पता चल जाए की आपका नाम इसमें है या नहीं। क्योंकि जिन किसानों का नाम लाभार्थी लिस्ट में नहीं होगा उन किसानों के खाते में अगली किस्त नहीं आ पाएंगी। आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से पीएम किसान लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।