Published - 31 Dec 2021 by Tractor Junction
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबर है। अब उन्हें और अधिक इंतजार नहीं करना होगा। केंद्र सरकार नए साल पर किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त देने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार साल के पहले दिन यानि 1 जनवरी को पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर करेगी। इस दिन देश के 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10 वीं किश्त की राशि 2000 रुपए उनके खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे। पीएम मोदी 1 जनवरी, 2022 को दोपहर 12.30 बजे वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की 10वीं किस्त जारी करेंगे। इसके तहत 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 20,000 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि का अंतरण किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी करीब 351 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को 14 करोड़ रुपए से अधिक का इक्विटी अनुदान की राशि भी जारी करेंगे। इससे 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री एफपीओ के साथ बातचीत करेंगे और राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।
पीएम किसान सम्मान निधि की लाभार्थी सूचीमें आपका नाम है या नहीं, इसे आप आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए कुछ स्टेप्स का पालन करना होगा।
• सबसे पहले पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। यहां होमपेज पर किसान कॉर्नर विकल्प पर, लाभार्थी सूची लिंक पर क्लिक करें ।
• अब आप सूची से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें।
• रिपोर्ट प्राप्त करें पर क्लिक करें।
• आपकी स्क्रीन पर लाभार्थियों की पूरी सूची दिखाई देगी। इसमें अपना नाम चेक करें।
PM Kisan Samman Nidhi scheme : कैसे चेक करें अपनी किस्त का स्टेटस
अगर आपने भी पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन किया है तो आप भी इस योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। यहां दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर आप आसानी से लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
• अपनी किस्त का स्टेटस देखने के लिए आप सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
• अब राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें।
• इसके बाद आप बेनेफिशियरी स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें।
• अब आपके पास नया पेज खुलेगा।
• यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें।
• इसके बाद आपको अपने स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
• पीएम किसान योजना पहली किस्त - फरवरी 2019 में जारी की गई थी।
• पीएम किसान योजना दूसरी किस्त - 2 अप्रैल 2019 को जारी की गई थी।
• पीएम किसान योजना तीसरी किस्त - अगस्त में जारी की गई थी।
• पीएम किसान योजना चौथी किस्त - जनवरी 2020 में जारी की गई।
• पीएम किसान योजना 5वीं किस्त - 1 अप्रैल, 2020 में जारी की गई।
• पीएम किसान योजना छठी किस्त - 1 अगस्त से पैसा आना शुरू।
• पीएम किसान योजना की सातवीं किस्त - 25 दिसंबर 2020 को जारी की गई।
• पीएम किसान योजना की आठवीं किस्त -14 मई 2021 को जारी की गई।
• पीएम किसान योजना की नौवीं किस्त - 9 अगस्त 2021 को जारी की गई।
1 दिसंबर 2018 से लागू यह योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की ऐसी योजना है जिससे किसानों को सीधे तौर पर सहायता प्रदान की जाती है। इसके तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपए की राशि हर चार महीने के अंतराल में 2-2 हजार की तीन किस्तों में उनके खातों में सीधे ट्रांसफर की जाती है। बता दें कि मोदी सरकार ने ये योजना शुरू की थी। इसका उद्देश्य छोटे और मझोले किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है। इस योजना के तहत अब तक किसानों को नौ किश्तों के माध्यम से 1.6 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।