Published - 25 Jun 2021
केंद्र सरकार की ओर से किसानों को आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से पीएम किसान सम्मान निधि योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक कृषि से संबंधित आदान खरीदने के लिए सहायता दी जाती है। इस योजना से देश के करीब 10.90 करोड़ परिवारों को फायदा पहुंचा है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार की आरे से किसान परिवारों को अब तक किसान परिवारों को 1,37,192 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना वर्ष 2018 में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपए की किस्त चार-चार माह के अंतर में किसानों के खाते में सीधे ट्रांसर्फर की जाती है। अब तक इस योजना से 9 करोड़ से अधिक किसान जुड़ चुके हैं।
सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 9वीं किस्त अगस्त माह में जारी हो सकती है। उम्मीद है कि ये किस्त रक्षाबंधन से पहले जारी की जा सकती है। योजना के तहत सरकार की ओर से किसानों को वित्तीय मदद के रूप में 2000 रुपए की राशि तीन किस्तों में डाली जाती है। इस योजना के तहत 2000 रुपए की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच जारी की जाती हैं।
यदि आप उन किसानों में से हैं जिन्हें अभी तक इस योजना के तहत पैसा नहीं मिला है। यानि आपने इस योजना के लिए अब तक आवेदन नहीं किया है तो आप जल्द ही 30 जून से पहले इस योजना के लिए आवेदन करें, क्योंकि यदि आप 30 जून से पहले आवेदन करते हैं और इसे मंजूरी मिल जाती है तो आप दो किस्त यानि जुलाई और अगस्त की किस्त का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यानि आपको अप्रैल-जुलाई वाली किस्त जुलाई में मिल जाएगी और अगस्त की नई किस्त भी अकाउंट में आ जाएगी। इस तरह से आपको दो किस्तों का लाभ मिल सकता है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में देश के सभी किसान आवेदन कर सकते हैं जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है। इसके अलावा इस योजना में आवेदन करने के लिए किसान भाइयों को जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी वे इस प्रकार से हैं-
इस स्कीम का फायदा कुछ अयोग्य लोगों ने भी उठा लिया था इसलिए सरकार ने सरकार ने इस बार इसके नियमों मे कई बदलाव भी किए हैं। जिसके अनुसार इस बार उन्हीं किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जाएगा, जिनके नाम पर खसरा-खतौनी होगी। इससे पहले इस योजना का लाभ उन किसानों को भी दिया जाता था, जिनके दादा के नाम पर खेती थी. साथ ही प्राइवेट नौकरी और पेंशनधारकों को भी पैसा दिया जा रहा था। लेकिन ऐसे लोगों को पैसा नहीं दिया जाएगा।
अगर आपके खाते में रकम नहीं आए या फिर किसी भी तरह के समस्या के लिए किसान पीएम किसान हेल्पलाइन से भी जानकारी ले सकते हैं। पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 है. इसके अलावा पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 और पीएम किसान लैंडलाइन नंबर 011-23381092, 23382401 भी है। पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन 0120-6025109 और ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in है।
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।
Social Share ✖