Published - 11 Nov 2021
किसान भाइयों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि मिलने का इंतजार है। पीएम सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त को लेकर ताजा अपडेट के मुताबिक इस योजना में मिलने वाली 2 हजार रुपए की राशि दिसंबर माह में जारी की जा सकती है। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में 6 हजार रुपए की राशि तीन समान किस्तों में हर चार माह के अंतराल में किसानों के खाते में सीधा ट्रांसफर की जाती है। किसानों को यह राशि फसल आदान खरीदने के लिए दी जाती है। एक तरह से इस योजना के माध्यम से सरकार किसानों की आर्थिक तौर पर मदद करती है।
वे किसान यदि कोई किसान इस योजना के लिए आवेदन करते समय गलत जानकारी दी है। उनका पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा। इसके अलावा इस योजना के तहत मिलने वाला पैसा भी निकाल लिया जाएगा। इसलिए इसके लिए पात्र किसान ही आवेदन करें और आवेदन पत्र भरते समय इन बातों का ध्यान रखे।
• योजना रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन पत्र को सही ढंग से भरें।
• आवेदन पत्र के साथ प्रमाणिक दस्तावेजों को अपलोड करें।
• इसके बाद दिए गए डिक्लेरेशन फॉर्म को ध्यान से भरें।
• यदि इस घोषणा पत्र में कोई गलत जानकारी पाई जाती है तो आपका पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा। इसलिए गलत जानकारी देने से बचें।
हाल ही में पाया गया है कि पीएम किसान सम्मान निधि में रजिस्ट्रेशन में ऐसे लोगों ने भी अपना रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है जो इस योजना के लिए पात्र नहीं है। इनमें वे लोग भी शामिल हैं जो सरकारी नौकरी या अच्छा खास अपना व्यवसाय कर रहे हैं और इसका योजना का लाभ भी पा रहे हैं। अब सरकार सख्त हो गई है और ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के मूड में भी है। ऐसे कई मामले कई राज्यों में मिले हैं जिनको इस योजना से बाहर करने की तैयारी सरकार ने कर ली है। अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी जो अपात्र होते हुए भी योजना का लाभ ले रहे हैं। ऐसे किसानों का पंजीकरण निरस्त कर उनसे योजना के तहत मिला पैसा वापस लिया जाएगा।
यदि आप एक किसान है और आपने इस पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरा है। यदि भूल से कोई जानकारी आप गलत भर गए हैं तो उसमें सुधार किया जा सकता है। जैसे- नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, पता आदि में किसी भी प्रकार की गलती हो सकती है। इसको आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे सुधार सकते हैं। इसके साथ ही आप हेल्पडेस्क नंबर पर कॉल कर अपनी जानकारी सही करवा सकते हैं। ये हल्पलाइन नंबर इस प्रकार से हैं।
पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन फॉर्म में गलतियां होने पर आप इसे पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर सुधार सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाना होगा।
देश के सभी किसान देश में पीएम किसान योजना में आवेदन करने के पात्र हैं, चाहे उनकी जोत का आकार कितना भी हो। बता दें कि पहले इस योजना के तहत उन्हीं किसानों को लाभ दिया जाता था जिनके पास 2 हेक्टेयर खेती योग्य भूमि हो, लेकिन योजना के नए नियमों में संशोधन के बाद ये बाध्यता समाप्त कर दी गई है।
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।
Social Share ✖