पीएम किसान योजना: इंतजार खत्म, कल जारी होगी किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त

Share Product Published - 30 May 2022 by Tractor Junction

पीएम किसान योजना: इंतजार खत्म, कल जारी होगी किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त

पीएम मोदी कल जारी करेंगे 21 हजार करोड़ रुपए की 11वीं किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त 31 मई 2022 को जारी होने वाली है। पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को ये किस्त जारी करेंगे। इस बार सरकार किसानों के खाते में करीब 21 हजार करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर करेगी। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है जिसके तहत किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपए चार-चार माह के अंतराल 2-2 हजार रुपए तीन किस्तों में दिए जाते हैं। बता दें पीएम किसान योजना में अब तक कुल पंजीकृत किसानों की संख्या 12 करोड़ हो गई है। 

क्या रहेगा पीएम का कार्यक्रम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कृषि मंत्रालय की ओर से  जारी किए गए एक बयान में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल प्रदेश के शिमला में इस योजना की 11वीं किस्त जारी करेंगे। वह ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ के एक हिस्से के तौर पर केंद्र सरकार की 16 योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लाभान्वित होने वाले लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संवाद भी करेंगे। बता दें कि गरीब कल्याण सम्मेलन नाम का राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आयोजित किया जा रहा है। बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 21,000 करोड़ रुपए की 11वीं किस्त जारी करेंगे।’ वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिल्ली के पूसा परिसर से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इन लोगों को नहीं मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ (PM Kisan Samman Nidhi)

पीएम किसान सम्मान निधि योजना से कई लोगों को बाहर रखा गया है, जिनकी जानकारी इस प्रकार से है-

  • यदि कोई किसान सरकारी नौकरी करता है तो उसे पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा। 
  • जिन किसानों के पास खेती योग्य भूमि नहीं है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।  
  • यदि आपके पास खेती योग्य भूमि दादा या पिता के नाम से है या फिर परिवार के किसी सदस्य के नाम से है तो आपको पीएम किसान का लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा।
  • यदि किसान परिवार का कोई सदस्य टैक्स जमा करता है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • यदि किसी किसान को दस हजार रुपए वार्षिक पेंशन मिलती है तो वे इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है। 
  • इसके अलावा रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए को भी इस योजना से बाहर रखा गया है।

ऐसे करें पीएम किसान लाभार्थी स्टेटस की जांच

  • सबसे पहले अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए पीएम किसान वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें।
  • इसके बाद लाभार्थी स्थिति विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा। यहां अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको अपने स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

पीएम किसान योजना में कब-कब जारी की गई किस्त (Pm Kisan Yojana)

अब तक इस योजना में किसानों को 10 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और 11वीं किस्त 31 मई 2022 को किसानों के खाते में आ जाएगी। किसानों को इस योजना में अब तक जारी की गई 10 किस्तों का विवरण इस प्रकार से है- 

  • पीएम किसान योजना पहली किस्त     -  फरवरी 2019 में जारी की गई थी।
  • पीएम किसान योजना दूसरी किस्त     -  2 अप्रैल 2019 को जारी की गई थी।
  • पीएम किसान योजना तीसरी किस्त   -   अगस्त में जारी की गई थी।
  • पीएम किसान योजना चौथी किस्त    -    जनवरी 2020 में जारी की गई।
  • पीएम किसान योजना 5वीं किस्त     -    1 अप्रैल, 2020 में जारी की गई।
  • पीएम किसान योजना छठी किस्त  -      1 अगस्त से पैसा आना शुरू।
  • पीएम किसान योजना की सातवीं किस्त   - 25 दिसंबर 2020 को जारी की गई।
  • पीएम किसान योजना की आठवीं किस्त  - 14 मई 2021 को जारी की गई।
  • पीएम किसान योजना की नौवीं किस्त     -  9 अगस्त 2021 को जारी की गई।
  • पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त    -  1 जनवरी 2022 को जारी की गई थी।  


अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back