Published - 06 May 2022 by Tractor Junction
किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रही है। इसके लिए कई प्रकार की योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना पीएम किसान मानधन योजना है जो किसानों को वृद्धावस्था में लाभ पहुंचाएगी। पीएम किसान मानधन योजना केंद्र सरकार की योजना है। इसके तहत सरकार की ओर से किसानों को हर माह 3 हजार रुपए पेंशन दी जाएगी। इस तरह पीएम किसान मानधन योजना के माध्यम से किसानों को हर साल 36 हजार रुपए उनके खातों में दिए जाएंगे।
पीएम किसान मानधन योजना से किसान भाई वृद्धावस्था में भी सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसका लाभ प्राप्त करने के लिए आपको अपनी जेब से कुछ भी खर्च करने की जरूरत नहीं है। यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हुए हैं तो आपको अपनी जेब से कुछ भी नहीं देना होगा। दरअसल पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सरकार की ओर से साल में 6 हजार रुपए की राशि तीन किस्तों में हर चार-चार माह के अंतराल में दी जाती है। आप चाहे तो इस राशि में से पीएम किसान मानधन योजना का प्रीमियम कटवा सकते हैं। इससे आप पर कोई आर्थिक बोझ भी नहीं आएगा और वृद्धावस्था के लिए आपकी पेंशन का इंतजाम भी हो जाएगा।
यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना से मिलने वाली राशि में से पीएम किसान मानधन योजना का प्रीमियम का भुगतान करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको स्वीकृति देनी होगी। इसके लिए आपको शपथ पत्र और आधार नंबर देना होगा। आपकी पेंशन स्कीम का प्रीमियम किसान सम्मान निधि के पैसे में से कट जाएगा। बता दें कि पीएम किसान मानधन योजना ऐच्छिक है। किसान अपनी मर्जी से इस योजना में जुड़ सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स आधार पर कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार केंद्र सरकार के पास प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के लाभार्थियों का 8 करोड़ से ज्यादा डाटाबेस आ चुका है। इन सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत पेंशन योजना से जुडऩे के लिए संदेश भेजे जा रहे हैं। जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन पीएम-किसान स्कीम में हो चुका है वे अंशदान करने का विकल्प चुन सकते हैं। उन्हें अपनी जेब से पैसा नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि देशभर में 14.5 करोड़ किसान हैं। इनमें से करीब 12 करोड़ किसान प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत पेंशन योजना के दायरे में आएंगे।
पीएम किसान मानधन योजना को 31 मई 2019 को शुरू किया गया था। यह किसानों के लिए शुरू की गई एक पेंशन योजना है। इस योजना में आधा प्रीमियम ही किसान से लिया जाता है और आधा सरकार खुद जमा करती है। इसमें किसान को 60 वर्ष की आयु तक प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। जब किसान की आयु 60 वर्ष पूरी हो जाती है उसके अगले साल से किसान को पेंशन का लाभ सीधे उसके खाते में दिया जाता है। बता दें कि इस योजना से अब तक 22 लाख किसान जुड़ चुके हैं।
पीएम किसान मानधन योजना में नामांकन यानि रजिस्ट्रेशन का काम सीएससी के माध्यम से कराया जा सकता है। इसके लिए किसान को कोई शुल्क नहीं देना होता है। सरकार ने किसानों के लिए ये सुविधा निशुल्क कर रखी है।
पीएम किसान मानधन पेंशन योजना में यदि आप 18 वर्ष की आयु में शामिल होते हैं तो आपको 55 रुपए हर माह प्रीमियम देना होगा। वहीं आप इस योजना से 40 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो आपको 200 रुपए का प्रीमियम जमा कराना होगा। बता दें कि जितना प्रीमियम किसान देगा उतना ही प्रीमियम सरकार भी जमा कराएगी। यदि आप 55 रुपए जमा कराते है तो सरकार भी अपनी ओर से 55 रुपए जमा कराएगी। इस तरह देखा जाए तो कुल प्रीमियम राशि 110 रुपए जमा होगी।
पीएम किसान मानधन योजना किसानों के लिए वृद्धावस्था में आर्थिक सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस योजना में शामिल होकर किसान अपने बुढ़ापे में भी आराम से रह सकते हैं। उन्हें इस योजना के जरिये हर माह 3 हजार रुपए उनके खाते में प्रदान किए जाएंगे और साल में कुल 36 हजार रुपए किसानों को मिलेंगे। इतना ही नहीं किसान की मृत्यु के बाद आपके आश्रित को भी पेंशन मिलेगी। हालांकि आश्रित को पूरी पेंशन नहीं मिलेगी लेकिन उसे आधी पेंशन 1500 रुपए दिए जाएंगे। यानि किसान की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी भी पेंशन लेने की हकदार होगी।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।