क्या है पीएम जीवन ज्योति योजना, जानें योजना की पूरी जानकारी
केंद्र की मोदी सरकार की ओर से शहरों के साथ ही ग्रामीण विकास पर जोर दिया जा रहा है। इसके तहत ग्रामीण इलाकों के लोगों खास कर किसानों के लिए बहुत सी लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इसमें खेती से लेकर उनके जीवन की सुरक्षा तक की व्यवस्था भी की गई है। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना पीएम जीवन ज्योति योजना है। इसके तहत किसानों को बहुत ही मामूली प्रीमियम पर बीमा कवर का लाभ दिया जाता है। इसके तहत लाभार्थी को हर साल मात्र 330 रुपए का प्रीमियम भरना पड़ता है। इसकी एवज में उसे दो लाख रुपए का बीमा कवर हर साल मिलता है। बता दें कि सरकार की पीएम जीवन ज्योति योजना के तहत एक साल का बीमा किया जाता है। यदि आप इसे निरंतर रखना चाहते हैं तो आपको हर साल 330 रुपए का प्रीमियम भरना होता है। आज हम आपके लाभार्थ ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से पीएम जीवन ज्योति योजना की जानकारी दे रहे हैं ताकि आप इसका लाभ उठा सकें।
क्या है पीएम जीवन ज्योति योजना
गरीब और वंचित वर्ग को ध्यान में रखकर पीएम जीवन ज्योति योजना की शुरुआत 2015 में की गई थी। यह एक साल की जीवन बीमा योजना है जो साल-दर-साल रिन्यूएबल है और मृत्यु के लिए कवरेज प्रदान करती है। यह योजना सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्र की बीमा कंपनियों के माध्यम से अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और सहकारी बैंकों के साथ गठजोड़ करके प्रशासित है। इस योजना का लक्ष्य सबका साथ सब का विकास सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए तय किया गया है। इसके तहत लाभार्थी को 2 लाख का बीमा कवरेज प्रदान किया जाता है।
पीएम जीवन ज्योति योजना के लिए पात्रता
पीएम जीवन ज्योति योजना में बीमा लाभ प्रदान करने के लिए कुछ पात्रता भी निर्धारित की गई हैं जो इस प्रकार से हैं-
- पीएम जीवन ज्योति योजना में कोई भी भारतीय नागरिक शामिल हो सकता है, जो देश का स्थाई नागरिक होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ 18 साल से लेकर 50 साल तक व्यक्ति लें सकते हैं।
- पीएम जीवन ज्योति योजना में शामिल होने वाले व्यक्ति के पास बचत बैंक खाता होना जरूरी है।
- 50 वर्ष की आयु पूरी करने से पहले योजना में शामिल होने वाले लोगों को प्रीमियम के भुगतान के अधीन 55 वर्ष की आयु तक जीवन बीमा का जोखिम बना रहता है।
पीएम जीवन ज्योति योजना से मिलने वाले लाभ
पीएम जीवन ज्योति योजना में बीमित व्यक्ति को बीमा का लाभ उसकी मृत्यु के उपरांत प्रदान किया जाता है। जो इस प्रकार से है-
- मृत्यु लाभ : किसी भी अन्य टर्म इंश्योरेंस प्लान की तरह, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पॉलिसीधारक की मृत्यु पर आईएनआर 2 रुपए लाख तक का मृत्यु लाभ प्रदान करती है।
- जोखिम कवरेज : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सभी प्रकार की जीवन जोखिमों को कवर करती है। यह पॉलिसी के लाभार्थियों को मृत्यु लाभ प्रदान करती है। यदि पॉलिसीधारक की किसी भी कारण से मृत्यु हो जाती है। तो बीमा की राशि का भुगतान मृत्यु के 45 दिन में किया जाएगा। यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु दुर्घटना के कारण होती है, तो लाभार्थियों को बीमा का लाभ तत्काल प्रदान किया जाता है।
- कर लाभ : पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना में किए गए निवेश पर आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80सी के तहत कर कटौती का दावा किया जा सकता है।
पीएम जीवन ज्योति योजना में प्रीमियम राशि का भुगतान
पीएम जीवन ज्योति योजना के सदस्य को 330 रुपए सालाना प्रीमियम का भुगतान करना होता है। ये सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए एक समान है। इस योजना के तहत लाभार्थी को 2 लाख रुपए का जीवन बीमा दिया जाता है। योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को इस योजना के तहत आवेदन करना होता है। इस योजना के तहत वार्षिक किस्त प्रत्येक वार्षिक कवरेज अवधि के दौरान 31 मई से पहले भुगतान करनी होती है। इस योजना में देय प्रीमियम का निर्धारण इस प्रकार से किया गया है।
- एलआईसी/बीमा कंपनी को बीमा प्रीमियम - 289 रुपए
- बीसी/माइक्रो/कॉर्पोरेट/एजेंट के लिए व्यय की प्रतिपूर्ति - 30 रुपए
- भाग लेने वाले बैंक के प्रशासनिक शुल्क का प्रतिपूर्ति - 11 रुपए
- इस तरह से पीएम जीवन ज्योति योजना में कुल प्रीमियम - 330 रुपए है।
कब रिन्यू होता है पीएम जीवन ज्योति योजना में इंश्योरेंस
जानकारी के लिए बता दें कि पीएम जीवन ज्योति योजना में कवरेज अवधि प्रत्येक वर्ष एक जून से अगले वर्ष 31 मई तक होती है। इसलिए अगर कोई इस योजना को जारी रखना चाहता है तो रिन्युअल प्रीमियम का भुगतान प्रत्येक वर्ष मई के महीने में किया जाएगा। योजना में शामिल होने के दौरान बैंक खाते में ऑटो-डेबिट के लिए सहमति देना अनिवार्य है। बैंक एसएमएस के जरिए ग्राहकों को इसकी सूचना दी जाती है। जिन लोगों ने ऑटो डेबिट मोड ऑन कर रखा है, उनके खाते से डिडक्शन की जानकारी भी ग्राहकों को मैसेज के जरिए दी जाती है।
पीएम जीवन ज्योति योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
पीएम जीवन ज्योति योजना में आवेदन के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार से हैं-
- आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
- आवेदन करने वाले व्यक्ति का पहचान पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक विवरण
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- आवेदन करने वाले व्यक्ति का पासपोर्ट साइज फोटो
पीएम जीवन ज्योति योजना में कैसे करें आवेदन
पीएम जीवन ज्योति योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट जाकर आवेदन कराना होगा। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है।
- सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.jansuraksha.gov.in/ पर जाएं।
- यहां होम पेज पर ऊपर दिखाई दे रही पट्टी पर आपको फॉर्म का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने पहले नंबर पर पीएम जीवन ज्योति योजना का ऑप्शन आएगा।
- अब आपको यहां इस पर क्लिक करना होगा।
- यहां पर आपको दो विकल्प दिए जाएंगे जिसमें पहले नंबर पर एप्लीकेशन-फॉर्म और दूसरा क्लेम-फॉर्म का ऑप्शन होगा। आपको यहां एप्लीकेशन-फॉर्म पर क्लिक करना होगा।
- एप्लीकेशन-फॉर्म पर क्लिक करने पर आपके पास भाषा का चुनाव करने का आप्शन होगा। आप अपनी पसंद की भाषा का चुनाव कर उसी भाषा में यहां से फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
- फॉर्म डाउनलोड करने के बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भरें।
- इसके बाद यह फॉर्म उस बैंक में जमा कराएं जहां आपने अपना बचत बैंक खाता खोल रखा है। बता दें कि खाता सक्रिय अवस्था में होना चाहिए और उसमें प्रीमियम की रकम के जितना पैसा भी उपलब्ध होना चाहिए।
- इसके बाद आपको योजना में शामिल होने के लिए एक सहमति पत्र और प्रीमियम राशि के ऑटो डेबिट को जमा करना होगा।
पीएम जीवन ज्योति योजना की खास बातें
- यह एक शुद्ध टर्म बीमा योजना है, इसलिए पॉलिसी परिपक्वता लाभ प्रदान नहीं करती है और केवल जीवन जोखिम को कवर करती है।
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) में बीमा खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं है।
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के तहत टर्म प्लान लेने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 50 साल है। इस पॉलिसी की परिपक्वता (मैच्योरिटी) की उम्र 55 साल है।
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के तहत टर्म प्लान को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है।
- कवरेज नामांकन की तारीख के 45 दिन बाद शुरू होता है। हालांकि, दुर्घटना के कारण मृत्यु के मामले में बीमा राशि का भुगतान किया जाएगा।
- भारत में एलआईसी और अन्य निजी बीमा कंपनियों के साथ गठजोड़ वाले किसी भी भागीदार बैंक में पॉलिसी खरीदी जा सकती है।
- योजना का लाभ उठाने के लिए पॉलिसीधारक के पास एक बचत बैंक खाता होना जरूरी है।
- कोई भी व्यक्ति इस योजना से बाहर निकलने के बाद भी पुन : आसानी से जुड़ सकता है।
- पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई)के लिए सालाना प्रीमियम 330 रुपए है। यह रकम आपके बैंक खाते से ईसीएस के जरिए ली जाती है। योजना की रकम में बैंक प्रशासनिक शुल्क लगाते हैं। इसके अलावा इस रकम पर जीएसटी भी लागू है।
- बीमा कवर की अवधि के दौरान यदि सदस्य की मौत हो जाती है, तो 2 लाख रुपए की राशि उसके परिजनों (नॉमिनी) को प्राप्त होगी।
- अगर पीएमजेजेबीवाई के तहत बीमा लेने वाले व्यक्ति ने कई बैंक को प्रीमियम चुकाया है, तब भी कुल मृत्यु लाभ 2 लाख रुपए से अधिक नहीं हो सकता है।
- पीएम जीवन ज्योति योजना पॉलिसी किसी भी तारीख को खरीदी गई हो, पहले साल के लिए उसका कवरेज अगले साल 31 मई तक ही होगा।
- बाद के सालों में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के कवर को हर साल एक जून को बैंक खाते से प्रीमियम की रकम चुकाकर रिन्यू किया जा सकता है।
पीएम जीवन ज्योति योजना की अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क
पीएम जीवन ज्योति योजना की अधिक जानकारी के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ली जा सकती है। इसके अलावा इस योजना के नेशनल टोल फ्री नंबर 1800-180-1111 / 1800-110-001 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।