user profile

New User

Connect with Tractor Junction

पीएम फसल बीमा योजना: किसानों को किया 15 हजार 600 करोड़ रुपए का क्लेम वितरित

Published - 30 Apr 2022

फसल बीमा पाठशाला में कृषि मंत्री ने दी जानकारी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

सरकार की ओर से किसानों को प्राकृतिक आपदा से फसलों को नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसान अपनी फसलों का बीमा करा कर संभावित हानि से हुए नुकसान का मुआवजा ले सकते हैं। पिछले दिनों आयोजित फसल बीमा पाठशाला कार्यक्रम में राजस्थान राज्य के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि पीएम फसल बीमा योजना के तहत पिछले 3 वर्षो से अधिक समय के दौरान 1 करोड़ 23 लाख फसल बीमा पॉलिसी धारक किसानों को 15 हजार 600 करोड़ रुपए से अधिक के फसल बीमा क्लेम वितरित किए गए। कटारिया प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में आयोजित फसल बीमा पाठशाला कार्यक्रम को ऑन-लाइन संबोधित कर रहे थे। पाठशाला का आयोजन चयनित ग्राम पंचायतों में शुरू हो गया है जो एक मई तक चलेगा।

पीएम फसल बीमा योजना में इन फसलों का किया जाएगा बीमा

पीएम फसल बीमा योजना में खाद्य फसलें (अनाज, बाजरा और दालें) का बीमा किया जाएगा। तिलहन फसलों सहित वार्षिक वाणिज्यिक अथवा वार्षिक बागवानी फसलों सहित बारहमासी फसलों के अलावा वार्षिक बागवानी फसलों का बीमा कराया जा सकता है। इस योजना में रबी और खरीफ सीजन की फसलों को शामिल किया गया है। 

किसानों को कितना देना होगा बीमा प्रीमियम

किसान की ओर से बीमा कंपनी को दिए जाने वाले प्रीमियम की दर खरीफ सीजन के लिए अनाज, दलहन और तिलहन सहित खाद्यान्न फसलों के लिए 2 प्रतिशत प्रीमियम देना होगा। वहीं रबी सीजन के लिए 1.5 प्रतिशत प्रीमियम भरना होगा। इसके अलावा वार्षिक बागवानी और वाणिज्यिक फसलों के लिए 5 प्रतिशत प्रीमियम देय होगा।  

किसान कैसे उठा सकते हैं पीएम फसल बीमा योजना का लाभ (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana)

पीएम फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को इसके लिए आवेदन करना होगा। यदि किसान ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो वह पीएम फसल बीमा योजना की वेबसाइट https://pmfby.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं ऑफलाइन आवेदन के लिए किसान किसी भी बैंक से फार्म लेकर भर कर जमा करा सकते हैं। यह फार्म बैंक में ही जमा कराना होगा।

पीएम फसल बीमा योजना की खास बातें (Pm Fasal Bima Yojana)

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जनवरी 2016 को की थी। 
  • इस योजना में रबी, खरीफ और वाणिज्यिक फसलों का बीमा बहुत ही कम प्रीमियम पर किया जाता है। 
  • इस योजना का उद्देश्य उन किसानों पर प्रीमियम का बोझ कम करने में मदद करना है जो अपनी खेती के लिए ऋण लेते हैं। 
  • इस योजना के तहत खराब मौसम से किसानों की फसलों को हुए नुकसान पर राहत पहुंचाई जाती है। 
  • सरकार ने बीमा दावे के निपटान की प्रक्रिया को तेज और आसान बनाने का निर्णय लिया है ताकि किसान को फसल बीमा योजना के संबंध में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। 
  • बता दें कि पीएम फसल बीमा योजना भारत के हर राज्य में संबंधित राज्य सरकारों के साथ मिलकर लागू की गई है। एसोसिएशन में निपटान की प्रक्रिया बनाने का फैसला किया गया है। 
  • इस योजना का क्रियान्वयन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जाता है।

चार लाख से अधिक किसानों को दिया जाएगा ड्रिप / फव्वारा पर अनुदान

कृषि मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य के किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए ‘‘मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना’’ की राशि को 2 हजार करोड़ से बढ़ाकर 5 हजार करोड़ रुपए कर दी है। इसके अलावा राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन के तहत आगामी तीन वर्ष में 4 लाख से अधिक किसानों को ड्रिप/फव्वारा, 50 हजार किसानों को पाइप लाइन, 45 हजार किसानों को फार्म पौंड तथा 300 सामुदायिक जल स्त्रोत पर अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राजस्थान जैविक खेती मिषन के तहत आगामी 3 वर्ष में करीब 4 लाख किसानों को जैविक खेती कार्यक्रम से लाभान्वित करने की योजना है। इसके लिए एक ऑर्गेनिक बोर्ड का भी गठन भी किया जाएगा।

किसानों को निशुल्क वितरित किए जाएंगे बीज

कटारिया ने बताया कि राजस्थान बीज उत्पादन एवं वितरण मिशन के तहत आगामी 2 वर्ष में 50 हजार किसानों को बीज स्वावलंबन योजना से लाभान्वित किया जाएगा तथा 12 लाख लघु सीमांत कृषकों को प्रमाणित किस्मों के बीज मिनिकिट निशुल्क उपलब्ध कराने के साथ 3 लाख पशुपालकों किसानों को हरा चारा बीज मिनिकिट उपलब्ध कराया जाएगा। 

10 हजार किसानों को फल-बगीचे विकसित करने के लिए दिया जाएगा अनुदान

कृषि मंत्री ने कहा कि राजस्थान संरक्षित खेती मिशन के तहत आगामी 2 वर्ष में 25 हजार किसानों को ग्रीन हाउस, शेडनेट हाउस तथा लोटनल की स्थापना के लिए 10 हजार किसानों को फल-बगीचे विकसित करने के लिए अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन के तहत 2 वर्ष में एक करोड़ 25 लाख तारबन्दी करवायी जाएगी तथा 3 किसानों को एक यूनिट मानने की शर्त को समाप्त कर एकल कृषक को भी लाभान्वित किया जाएगा। 

60 हजार कस्टम हायरिंग सेंटर की होगी स्थापना

कृषि मंत्री ने कहा कि आगामी 2 वर्ष में 60 हजार किसानों को कृषि यंत्र अनुदान पर उपलब्ध कराया जाएगा। किसानों के लिए एक हजार 500 कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी तथा 1 हजार ड्रोन उपलब्ध कराएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक लाख किसानों को सोलर पंप स्थापित करने के लिए अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा तथा एसटी, एससी वर्ग के किसानों को 45 हजार रुपए का अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा। कटारिया ने कहा कि राज्य के किसान ‘‘राज किसान साथी पोर्टल’’ पर आवेदन करके विभाग की विभिन्न योजनाओं के लाभ उठा सकते हैं, साथ ही अपनी शिकायतें भी इस पोर्टल पर दर्ज करा सकते हैं। 

पशुपालकों को पशुओं के लिए मुफ्त दवा और एंबुलेंस की मिलेगी सुविधा

श्री कटारिया ने कहा कि किसानों को कृषि योजनाओं के साथ-साथ पशुपालन, मत्स्य पालन आदि योजनाओं से भी लाभान्वित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में अधिक संख्या में कृषि महाविद्याालय खोले गये हैं। राज्य में पशुधन के बीमा के साथ नस्ल सुधार कार्यक्रम एवं गाय सर्वधन योजना से भी कृषकों को लाभान्वित किया जा रहा है। पशुपालकों को पशुधन हेतु मुफ्त दवाई तथा पशुधन हेतु एम्बुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। चूरू जिले में फार्म-पौंड द्वारा सिंचाई के साथ-साथ मत्स्य पालन भी हो रहा है। कार्यक्रम में राज्य स्तर से कृषि विभाग के आयुक्त कानाराम, सीएससी के अधिकारी, फसल बीमा अनुभाग के अधिकारियों एवं बीमा कंपनियों के अधिकारियों मौजूद थे। 


अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

Certified Used Tractors

Swaraj 744 एक्स टी
₹ 1.45 Lakh Total Savings

Swaraj 744 एक्स टी

45 HP | 2024 Model | Rajgarh, Madhya Pradesh

₹ 6,50,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Mahindra युवो टेक प्लस 575
₹ 1.60 Lakh Total Savings

Mahindra युवो टेक प्लस 575

47 HP | 2023 Model | Ujjain, Madhya Pradesh

₹ 6,50,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Swaraj 855 एफई 4WD
₹ 0.78 Lakh Total Savings

Swaraj 855 एफई 4WD

48 HP | 2024 Model | Dewas, Madhya Pradesh

₹ 9,70,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Swaraj 717
₹ 0.75 Lakh Total Savings

Swaraj 717

15 HP | 2023 Model | Ajmer, Rajasthan

₹ 2,75,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller

View All

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें