फ्री मोबाइल योजना की पंचायत वाइज लिस्ट जारी, ऐसे देखें अपना नाम

Share Product प्रकाशित - 09 Sep 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

फ्री मोबाइल योजना की पंचायत वाइज लिस्ट जारी, ऐसे देखें अपना नाम

जानें, फ्री मोबाइल योजना की लिस्ट में नाम देखने का तरीका

आगामी विधानसभा चुनावों के देखते हुए सरकार की ओर से किसानों सहित प्रदेश के अन्य वर्गों के लिए कई आकर्षक योजनाओं की घोषणा की जा रही है। इस कड़ी में महिलाओं के लिए फ्री मोबाइल योजना (free mobile yojana) चलाई जा रही है। इसके तहत महिलाओं को फ्री में स्मार्टफोन वितरित (Smartphones distributed for free) किया जा रहा है। इस मोबाइल का लाभ प्रथम चरण में 40 लाख महिलाओं को दिया जा रहा है। इसके बाद दूसरे व तीसरे चरण में मोबाइल वितरण का काम किया जाएगा। यदि आप भी फ्री मोबाइल योजना की पात्रता (Eligibility for free mobile scheme) रखते हैं तो फ्री मोबाइल लिस्ट (free mobile list) में अपना नाम चेक कर सकते हैं। महिलाओं को फ्री मोबाइल योजना का लाभ आसानी से मिल सके, इसके लिए सरकार ने फ्री मोबाइल पंचायत वाइज लिस्ट (Free mobile panchayat wise list) जारी कर दी है। इसके अनुसार ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर महिलाओं को फ्री मोबाइल प्रदान किए जा रहे हैं। आप इस फ्री मोबाइल योजना की पंचायत वाइस लिस्ट (Free mobile panchayat wise list) में अपना नाम चेक कर सकती हैं और फ्री में स्मार्ट फोन (free smart phone) प्राप्त कर सकती हैं। 

ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को पंचायत वाइस लिस्ट (Panchayat Wise List) के अनुसार ही उनके मोबाइल पर एसएमएस (SMS) से सूचना दी जा रही है। यदि आप ये पता लगाना चाहती है कि आपको फ्री मोबाइल मिलेगा या नहीं, तो इस बात का पता आप फ्री मोबाइल पंचायत वाइस लिस्ट (Free Mobile Panchayat Wise List) के लिए अपनी पात्रता की जांच करके पता लगा सकती हैं।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको फ्री मोबाइल योजना के तहत फ्री मोबाइल पंचायत वाइस लिस्ट (Free mobile panchayat wise list)  में अपना नाम देखने का आसान तरीका बता रहे हैं। हमने खबर के अंत में इससे संबंधित लिंक दे रखा है। आप इस लिंक के जरिये फ्री मोबाइल योजना पंचायत वाइस लिस्ट (Free mobile panchayat wise list) में अपना नाम देख सकती हैं।  

फ्री मोबाइल योजना में कौन करवा सकता है रजिस्ट्रेशन

फ्री मोबाइल योजना के तहत सिर्फ प्रदेश की महिलाएं ही अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं। इसके लिए फ्री मोबाइल पंचायत वाइस लिस्ट (Free mobile panchayat wise list) के अनुसार आयोजित शिविर में जाकर फ्री मोबाइल के लिए आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता निर्धारित की गई है, उसी के अनुसार महिलाओं को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। फ्री मोबाइल योजना के तहत जो पात्रता/शर्तें निर्धारित की गई हैं, वे इस प्रकार से हैं

  • लाभार्थी महिला राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • महिला के पास खुद के नाम से बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • महिला के पास जन-आधार कार्ड होना चाहिए।
  • महिला का नाम खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल होना चाहिए।
  • महिलाएं नाम चिरंजीवी योजना से जुड़ा होना चाहिए।
  • सभी स्त्रोतों से परिवार की आय 2 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
  • प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं ही फ्री मोबाइल का लाभ ले सकती है।

फ्री मोबाइल योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

फ्री मोबाइल योजना राजस्थान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत वाइस लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके तहत पात्र परिवार की महिला मुखिया को फ्री मोबाइल योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। फ्री मोबाइल पंचायत वाइस लिस्ट (Free mobile panchayat wise list) के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाली महिला का जन-आधार कार्ड या आधार कार्ड
  • परिवार राशन कार्ड में महिला का नाम
  • आवेदक की एसएसओ आईडी
  • आवेदक का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो।
  • चिरंजीवी कार्ड की कॉपी

कैसे चेक करें फ्री मोबाइल पंचायत वाइस लिस्ट में अपना नाम

फ्री मोबाइल पंचायत वाइस लिस्ट (Free mobile panchayat wise list) के तहत ग्रामीण इलाकों में कैंप लगाए जा रहे हैं जिसमें आपको पंचायत वाइस लिस्ट के अनुसार मोबाइल का वितरण किया जा रहा है। यदि आप फ्री मोबाइल पंचायत वाइस लिस्ट के तहत अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो यहां नीचे दिए गए तरीके से आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आपका नाम फ्री मोबाइल पंचायत वाइस लिस्ट में है या नहीं। लिस्ट में अपने नाम की जांच कर तरीका इस प्रकार से है

  • सबसे पहले आपको जन सूचना पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।  
  • यहां होम पेज पर आपको इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता जांचे का पेज खुल जाएगा।
  • यहां पर आपको अपना जनाधार कार्ड का नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आप किस कैटैगिरी में आते हैं उसका चयन करना होगा जैसे आप विधावा अथवा एकल नारी (पेंशनर), नरेगा (100 दिन 2022-23), इंदिरा गांधी शहरी रोजगार (50 दिन 2022-23), छात्रा (महाविद्यालय-कला, वाणिज्य, विज्ञान), छात्रा (महाविद्यालय-संस्कृत), छात्रा (महाविद्यालय- पॉलिटेक्निक), छात्रा (महाविद्यालय-आईटीआई), 9-12 कक्षा छात्रा (सरकारी विद्यालय) में से एक का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा कि पहले चरण में आपका नाम फ्री मोबाइल योजना पंचायत वाइस लिस्ट (Free mobile panchayat wise list) में है या नहीं यानि आपको पहले चरण में मोबाइल मिलेगा या नहीं।  

फ्री मोबाइल योजना के तहत पंचायत वाइस लिस्ट की जांच के लिए महत्वपूर्ण लिंक

jansoochna.rajasthan.gov.in

अब तक की कितनी महिलाओं को मिल चुका फ्री मोबाइल

पंचायत वाइस लिस्ट के तहत प्रथम चरण में 40 लाख महिलाओं को फ्री मोबाइल का वितरण किया जाएगा। राज्य में प्रथम चरण के तहत फ्री मोबाइल का वितरण 30 सितंबर तक किया जाएगा। अभी तक प्रथम चरण में प्रदेश की 8 लाख के करीब महिलाओं को फ्री मोबाइल प्रदान किया जा चुका है। प्रतिदिन शहरी व ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर मोबाइल का वितरण किया जा रहा है। अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश की 5,36,687 महिलाओं और 2,48,973 सरकारी स्कूल की छात्राओें को फ्री मोबाइल का लाभ मिल चुका है। बता दें कि राजस्थान में फ्री मोबाइल वितरण का कार्यक्रम 10 अगस्त 2023 से शुरू किया गया था।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सोनालिका ट्रैक्टरआयशर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back