यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

कर्ज माफी योजना : पहले चरण में एक लाख रुपए का कर्ज माफ, खातों में 6098 करोड़ रुपए ट्रांसफर

प्रकाशित - 19 Jul 2024

11 लाख किसानों को मिला कर्ज माफी योजना का लाभ, ऐसे देखें लिस्ट

Karj Mafi Yojana : सरकार की ओर से किसानों को उनके द्वारा लिए गए पुराने कर्ज से छूटकारा दिलाने के उद्देश्य से कर्ज माफी योजना (Karj Mafi Yojana) चलाई जा रही है। इससे राज्य के किसानों को राहत मिलेगी। राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया गया है। जिसकी पहली किस्त जारी कर दी गई है। इसकी पहली किस्त के रूप में करीब 11 लाख किसानों को लाभान्वित किया गया है। इसके लिए अलग- अलग बैंक खातों में करीब कुल 6098 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई है। 

बता दें कि प्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले किसानों से उनके पुराने कर्ज माफ करने का वादा किया था जिसे अब वह पूरा कर रही है। किसानों के खाते में पहली किस्त की राशि ट्रांसफर होने से उन्हें काफी राहत मिली है।

योजना के पहले चरण में किन किसानों का कर्ज हुआ माफ

कर्ज माफी योजना (Karj Mafi Yojana) के तहत राज्य सरकार ने किसानों के पुराने कर्ज माफ किए हैं। गुरुवार को इस कर्जमाफी योजना का राज्य के मुख्यमंत्री ने शुरुआत की और योजना के प्रथम चरण में 11 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है। पहले चरण में राज्य के उन किसानों का कर्ज माफ किया गया है जिन्होंने बैंक से एक लाख रुपए का कर्ज लिया था। इसके लिए मुख्यमंत्री ने अलग-अलग बैंकों के खाते में कुल 6098 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की है। 

कितने चरणों में पूरी होगी कर्ज माफी की प्रक्रिया

कर्ज माफी योजना (Karj Mafi Yojana) के तहत किसानों के कर्ज माफी की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी। पहले चरण में एक लाख रुपए का ऋण लेने वाले किसानों को कर्ज माफी दी गई है। दूसरे चरण की प्रक्रिया जुलाई के अंत तक शुरु होगी जिसमें 1.5 लाख रुपए तक के फसल ऋण माफ किए जाएंगे। वहीं तीसरे चरण की प्रक्रिया जो अगस्त में शुरु की जाएगी जिसमें 2 लाख रुपए तक ऋणी किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे। इस तरह 31 हजार करोड़ की कृषि ऋण माफी योजना तीन चरणों में पूरी की जाएगी।

राशन कार्ड नहीं है फिर भी मिलेगा कर्जमाफी का लाभ

कई ऐसे किसान भी है जिनके पास राशनकार्ड नहीं तो ऐसे में भी उन किसानों को फसल ऋण माफी योजना (Crop Loan Waiver Scheme) का लाभ दिया जाएगा। इस मामले में राज्य सरकार की ओर स्पष्ट कर दिया गया है कि राशन कार्ड का उपयोग सिर्फ परिवार की पहचान के लिए किया जाता है। ऐसे में जिन किसानों के पास राशनकार्ड नहीं है वे भी कर्ज माफी के लिए पात्र होंगे। बता दें कि राज्य में कुल राशन कार्डों की संख्या 90 लाख है और बैंक से ऋण लेने वाले किसानों संख्या 70 लाख है। जिनमें से 6.36 लाख किसान ऐसे हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है।

कर्ज माफी योजना के लिए क्या है पात्रता (What is the eligibility for loan waiver scheme)-

  • कर्ज माफी योजना के लिए तेलंगाना के किसान पात्र होंगे। अन्य राज्य के किसान इस योजना के पात्र नहीं होंगे।
  • किसान तेलंगाना का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत राज्य के वे किसान पात्र होंगे जिन्होंने 2019 से लेकर 2023 के बीच में सहकारी बैंक से कृषि ऋण लिया है।  

किन बैंकों से लिए गए ऋण होंगे माफ (Loans taken from which banks will be waived off)

यह योजना तेलंगाना राज्य में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, सहकारी ऋण संस्थाओं जिसमें शहरी सहकारी बैंक भी शामिल है और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, जिन्हें सामूहिक रूप से ऋण देने वाली संस्थाएं कहा जाता है, द्वारा किसानों को सोने के बदले वितरित किए जाने वाले अल्पावधि उत्पादन ऋण और फसल ऋण को कवर करेगी।

कर्जमाफी योजना तेलंगाना की लिस्ट कैसे देखें (How to see the list of loan waiver scheme Telangana)-

यदि आप तेलंगाना के किसान है और आप कृषि ऋण माफी योजना की लिस्ट देखना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए कुछ स्टेप्स का अपनाना होगा।

  • सबसे पहले आपको फसल ऋण माफी योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://clw.telangana.gov.in/About.aspx पर जाना होगा।
  • यहां वेबसाइट के होम पेज पर आपको अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करनी होगी। इसमें यूजर और पासवर्ड डालना होगा।
  • अब लॉगिन करना होगा। सफल लॉगिन के बाद आपको लाभार्थी सूची के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • लाभार्थी सूची के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • इसमें अपना जिला, तालुका और पंचायत का चयन करें।
  • अब सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • ऐसा करते ही आपके सामाने कर्ज माफी योजना तेलंगाना के लाभार्थी किसानों सूची प्रदर्शित हो जाएगी। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | झुंझुनूं, राजस्थान

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 275 डीआई टी यू

39 एचपी | 2007 Model | पाली, राजस्थान

₹ 1,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें