प्रकाशित - 18 Mar 2024
सरकार की ओर से किसानों सहित सभी वर्गों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें से एक योजना पीएम-सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना (PM-Surya Ghar: Free Electricity Scheme) भी है। इस योजना की खास बात यह है कि इस योजना से आप मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं अतिरिक्त बिजली ग्रिड को बेचकर रुपए भी कमा सकते हैं यानी एक योजना से दो लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत मुफ्त बिजली के लिए अभी तक एक करोड़ से अधिक परिवारों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इस योजना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों से शीघ्र पंजीयन कराने की अपील की है।
पीएम मोदी ने इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले परिवारों की सराहना की और कहा कि पर्यावरण अनुकूल वातावरण देने के लिए यह योजना बड़ा काम करने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत देशभर में तेजी से रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में दावा किया कि पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (PM-Surya Ghar: Free Electricity Scheme) के लिए 1 करोड़ से अधिक परिवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इतनी बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन योजना शुरू होने के एक माह के अंदर हुआ है।
पीएम मोदी ने लोगों से अपील की है कि वे शीघ्र पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना (PM-Surya Ghar: Free Electricity Scheme) के तहत रजिस्ट्रेशन कराएं और इसका लाभ उठाएं। पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट कर कहा कि देश के सभी हिस्सों से पंजीकरण हो रहे हैं। असम, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 5 लाख से अधिक पंजीकरण देखे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, वे शीघ्र करा लें।
पीएम-सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना (PM-Surya Ghar: Free Electricity Scheme) के तहत लाभार्थी परिवार को एक किलोवॉट से लेकर 3 किलोवॉट के सोलर संयंत्र पर सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी। इसमें एक किलोवॉट के सोलर संयंत्र पर 40 प्रतिशत और दो किलोवॉट के सोलर संयंत्र पर 60 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। वहीं 3 किलोवॉट के संयंत्र पर अतिरिक्त एक किलोवाॅट पर 40 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी। शेष पैसा उपभोक्ता को स्वयं की जेब से खर्च करना होगा। पीएम-सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना के तहत किलोवॉट के हिसाब से सब्सिडी दी जाएगी। आप जितने किलोवॉट का सोलर संयंत्र अपने घर की छत पर लगाते हैं, उस पर उस हिसाब से आपको सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। अलग-अलग किलोवॉट के सोलर संयंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी इस प्रकार से है
क्र. सं. |
सोलर संयंत्र/ किलोवॉ | सोलर संयंत्र पर सब्सिडी |
---|---|---|
1. | एक किलोवाॅट | 30,000 रुपए |
2. | दो किलोवॉट | 60,000 रुपए |
3. | तीन किलोवॉट या इससे ऊपर | 78,000 रुपए |
पीएम-सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना (PM-Surya Ghar : Free Electricity Scheme) के तहत लाभार्थी को 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी। इसके अतिरिक्त उत्पादित बिजली को लाभार्थी डिस्काम को बेचकर अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं। सरकार के अनुसार उपभोक्ता एक साल में अतिरिक्त बिजली बेचकर 15,000 रुपए की कमाई आसानी से कर सकते हैं। इस तरह इस योजना से आपको डबल फायदा मिलेगा। मुफ्त बिजली के अलावा अतिरिक्त कमाई का मौका मिलेगा।
यदि आप अपने मकान की छत पर एक किलोवॉट का सोलर संयंत्र लगाते हैं तो इसकी अनुमानित कीमत 95,000 रुपए होगी। इसमें सोलर प्रोडक्टस आपके घर पर पहुंचाने और इसे इनस्टॉल भी किया जाता है। इस पर आपको 30,000 रुपए की सरकार से सब्सिडी मिल जाएगी और शेष बची हुई राशि 60,000 रुपए आपको अपनी जेब से खर्च करनी होगी।
यदि आप दो किलोवॉट का सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो इसका अनुमानित खर्च 1.20 लाख रुपए आएगा। इसमें से आपको सरकार की ओर से 60 प्रतिशत या 60,000 रुपए की सब्सिडी मिल जाएगी। बाकी शेष राशि यानी 60,000 रुपए आपको स्वयं खर्च करना होगा।
यदि आप तीन किलोवॉट का सोलर पैनल लगते हैं तो इसकी स्थापना पर कुल खर्च 1.45 लाख रुपए तक आएगा। इस पर आपको सरकार की ओर 78,000 रुपए की सब्सिडी मिल जाएगी। शेष राशि 67,000 रुपए आपको स्वयं खर्च करनी होगी।
सोलर पैनल लगाने के लिए यदि आपके पास पैसे नहीं है तो इसकी भी आपको टेंशन करने की जरूरत नहीं है। सरकार ने इसके लिए भी बैंक लोन की व्यवस्था की है। आप शेष राशि का बैंक से लोन लेकर सोलर पैनल लगवा सकते हैं। यदि आप तीन किलोवॉट का सोलर पैनल लगवाने के लिए बैंक से 67,000 रुपए का लोन लेते हैं तो आपको वर्तमान रेंपो रेट 6.5 प्रतिशत है पर +0.5 जोड़कर 7 प्रतिशत ब्याज पर लोन मिल सकता है जिस पर आपका कुल ब्याज 12,601 ब्याज चुकाना होगा। बैंक की ओर लोन को किस्त में चुकाने की सुविधा भी दी जाती है जिससे आप प्रति माह किस्त देकर लोन को चुका सकते हैं।
सोलर संयंत्र पर सब्सिडी (Subsidy on solar plant) का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके अलावा आप इस योजना के लिए शुरू किए गए pmsuryaghar App के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। इस ऐप को आप गुगल प्ले स्टोर से आपके मोबाइल पर डाउनलोड करके इसके जरिये आवेदन कर सकते हैं। सोलर पैनल के लिए आवेदन हेतु आपको राष्ट्रीय पोर्टल पर दिए गए अप्लाई फाॅर रूफटॉप सोलर लिंक पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने पर आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। यहां आपको आपने राज्य के अनुसार लिंक का चयन करना होगा। इसके बाद फॉर्म खुल जाएगा। इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी आपको भरनी होगी। इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें। इस तरह आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। सब्सिडी का पैसा आपको सोलर पैनल लग जाने के बाद 30 दिन के अंदर आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।
अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖