लाडली बहना योजना : इस महीने से मिलेंगे 1250 रुपए, बढ़ी किश्त की राशि

Share Product प्रकाशित - 31 Aug 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

लाडली बहना योजना : इस महीने से मिलेंगे 1250 रुपए, बढ़ी किश्त की राशि

लाडली बहना योजना की बढ़ी राशि, इस महीने से मिलेगी बढ़ी हुई किश्त

सीएम लाडली बहना योजना, मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश की करोड़ों महिलाओं को दिया जा रहा है। मध्यप्रदेश सरकार की ओर से पहले से ही घोषणा की जा चुकी है कि समय-समय पर लाडली बहना योजना किश्त में बढ़ोतरी की जाएगी और इस तरह महिलाओं को ज्यादा पैसा मिलेगा। मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश की 1.25 करोड़ से ज्यादा पात्र लाभुक महिलाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है और किश्त की राशि को 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। इस योजना के तहत पहले महिलाओं को 1000 रुपए की मासिक किश्त सरकार देती थी, लेकिन अब महिलाओं को 1000 की जगह 1250 रुपए की मासिक किश्त दी जाएगी। किश्त की राशि में समय-समय पर बढ़ोतरी का सरकार ने जो वादा किया था। उसका लाभ अब महिलाओं को मिलने वाला है। अब यह लाभ यानी बढ़ी हुई किश्तें महिलाओं को कब से मिलनी शुरू होगी इसके बारे में मध्यप्रदेश सरकार की ओर से जानकारी दे दी गई है।

ट्रैक्टर जंक्शन के इस पोस्ट में हम लाडली बहना योजना के बारे में, योजना की पात्रता, योजना का पोर्टल, योजना का लाभ, उद्देश्य और योजना की बढ़ी हुई किश्त किस महीने से महिलाओं को मिलेंगी, योजना में आवेदन कैसे करें और किन बातों का ध्यान रखें आदि के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

लाडली बहना योजना में पहले कितना मिलता था पैसा (How much money was received earlier in Ladli Bahna Yojana / Ladli Behna Yojana)

सीएम लाडली बहना योजना में महिलाओं को पहले हर महीने 1000 रूपए का भुगतान किया जाता था। यह भुगतान महिलाओं को हर महीने की 10 तारीख को मध्यप्रदेश सरकार की ओर से कर दिया जाता था। ताकि विवाहित महिलाएं इन पैसों का खुद के लिए और अपने बच्चों के भरण-पोषण के लिए उपयोग में ले सकें। गौरतलब है कि देश में शादी के बाद महिलाएं कई बार काम नहीं कर पाती और आर्थिक रूप से वंचित रह जाती हैं। सरकार, इस सहायता राशि की मदद से इन महिलाओं के जीवन को बेहतर करने का प्रयास कर रही है। इससे महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण और आर्थिक स्वाबलंबन को बल मिलेगा।

अब कितना मिलेगा पैसा, और कब से मिलेगी बढ़ी हुई किश्त (How much amount you will get from Ladli Laxmi Yojana or Ladli Bahna Yojana)

सीएम लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को अब 25% राशि बढ़ाकर दी जाएगी। यानी जो महिलाएं पहले 1000 रुपए मासिक लाभ ले रही थी। अब हर महीने की 10 तारीख को 1250 रुपए मासिक किश्त सरकार की ओर से दिए जाएंगे। यह किश्त अब अक्टूबर महीने से मिलने शुरू होंगे। मध्यप्रदेश सरकार कृषि विभाग ने यह जानकारी ट्वीट करते हुए दी है कि अब महिलाओं को अक्टूबर महीने के 10 तारीख से 1250 रुपए की किश्त आर्थिक सहायता मिलेगी। 25% राशि का अच्छा खासा इजाफा लाभुक महिलाओं के लिए काफी मददगार हो सकता है। 

किन महिलाओं को दिया जा रहा है लाभ / पात्रता (Eligibility Criteria of Ladli Laxmi Yojana or Ladli bahna Yojana)

ऐसी महिलाएं जो इस योजना के अंतर्गत पात्र हैं उन्हें इस बढ़ी हुई किश्त राशि का फायदा मिल सकेगा। अगर आप इस योजना में नया आवेदन करना चाहते हैं तो बता दें कि इस योजना में आवेदन के लिए वहीं महिलाएं पात्र हैं जो,

  • मध्यप्रदेश की स्थाई निवासी है। 
  • महिला की उम्र कम से कम 23 वर्ष हो।
  • महिला विवाहित हो।

किन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ (Who will not get benefits of Ladli Bahna Yojana)

लाडली बहना योजना ( Ladli Bahna Yojana ) में उन महिलाओं को अपात्र घोषित किया गया है जो,

  • 23 वर्ष से कम उम्र की हो और अविवाहित हो।
  • जिनके परिवार की सम्मिलित आय 2.5 लाख रुपए से ज्यादा हो।
  • जिनके परिवार का कोई भी सदस्य इनकम टैक्स भरता हो।
  • जिनके पास 5 एकड़ से ज्यादा भूमि हो।
  • जिनके परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर 4 पहिया वाहन हो ( ट्रैक्टर को छोड़कर )
  • पंच और सरपंच को छोड़कर कोई भी निर्वाचित जन प्रतिनिधि जैसे सांसद और विधायक आदि पद पर परिवार का कोई भी सदस्य हो तो लाभ नहीं मिलेगा। 

आवेदन से पहले की जरूरी तैयारियां (Some important points about Ladli bahan Yojana)

इसके अलावा महिलाओं को इन सब पात्रता होने के बावजूद आवेदन करने से पहले कुछ अतिरिक्त तैयारियां करनी आवश्यक है। जैसे :

 

  • इस योजना में आवेदन करने से पहले महिलाओं के पास समग्र आईडी का होना जरूरी है। समग्र आईडी होने से आधार और ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। जिससे फ्रॉड या डुप्लीकेसी खत्म हो जाती है और सिर्फ पात्र महिलाओं को ही योजना का लाभ मिल पाता है।
  • अगर आपके पास समग्र ई-केवाईसी नहीं है तो अपने आसपास किसी भी राशन की दुकान, एमपी ऑनलाइन सेंटर, सीएससी कियोस्क में जाकर अपनी समग्र ई-केवाईसी करवा सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि इस काम के लिए महिलाओं को किसी भी प्रकार की राशि कियोस्क को नहीं देनी है क्योंकि सरकार प्रति केवाईसी कियोस्क को 15 रुपए का भुगतान करती है।
  • इसके अलावा आधार और बैंक अकाउंट का लिंक होना जरूरी और डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर विकल्प का भी एक्टिव होना जरूरी है। ताकि आधार के माध्यम से भुगतान किया जा सके। इस प्रक्रिया में भुगतान के असफल होने की दर कम से कम है। इसलिए डीबीटी सक्रिय बैंक खाता होना भी जरूरी है। 

आवश्यक दस्तावेज (Important documents for Cm Ladli Behna Yojana Mp apply online) 

लाडली बहना योजना के लिए कुछ दस्तावेजों का होना आवश्यक है। जैसे :

  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी / सदस्य आईडी
  • समग्र पोर्टल पर दर्ज मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी ( यदि हो )

आवेदन कैसे करें / लाभ लेने की प्रक्रिया (Application process of CM Ladli Behna Yojana 20230)

इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन करना होता है। योजना के अंतर्गत लाडली बहना योजना का आवेदन दोनों यानी ऑनलाइन प्रक्रिया और ऑफलाइन प्रक्रिया से किया जा सकता है। लेकिन यह विभागीय स्तर से ही होता है। इसलिए, 

  • आवेदन करने के लिए नजदीकी ग्राम पंचायत कार्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों, वार्ड कार्यालय या कैंप स्थल पर जाएं और लाडली बहना योजना फॉर्म (Cm Ladli behna form pdf)  भरकर जमा करें।
  • कैंप स्थल और वार्ड या आंगनबाड़ी केंद्र पर आपके आवेदन की प्रविष्टि सीएम लाडली बहना ऐप ( Cm Ladli behna yojana app ) में की जाएगी। सीएम लाडली बहना ऐप डाउनलोड करने ( cm Ladli behna yojana app download ) के लिए प्लेस्टोर पर जा सकते हैं।

योजना से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी (Other important information related to the Ladli Laxmi Yojana)

मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा लाई गई लाडली लक्ष्मी योजना या लाडली बहना योजना के लाभुकों की संख्या करोड़ों में है। सरकार अक्टूबर महीने से इस योजना के तहत मिलने वाली किश्त में 25% का इजाफा करेगी। लाड़ली बहना योजना के किश्त देने की तारीख ( Ladli behna yojana installment date ) की बात करें तो बता दें कि हर महीने 10 तारीख को महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर कर दी जाती है। अक्सर इस योजना में रुचि रखने वालों की सर्च क्वेरी रहती है,

  • सीएम लाडली बहना योजना पोर्टल कौन सा है। (Which is CM Ladli Behna Yojana portal.)
  • एमपी लाडली बहना योजना पात्रता क्या है। (What is MP Ladli Behna Yojana Eligibility?)
  • सीएम लाडली बहना योजना ई - केवाईसी कैसे करें (How to do CM Ladli Bahna Yojana e-KYC)
  • लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन स्टेटस कैसे चेक करें (How to check Ladli Bahna Yojana Registration Status)
  • लाडली लक्ष्मी योजना या लाडली बहना योजना में नाम कैसे देखें? (How to check Ladli Laxmi Yojana or Ladli Behna Yojana name list)
  • लाडली बहना योजना क्या है? (Ladli behna yojana kya hai.)
  • लाडली बहना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें (Ladli Behna form Online apply kaise kare)
  • लाडली बहना योजना लेटेस्ट अपडेट (Ladli Behna Yojana Latest Update)

तो इन सभी सर्च क्वेरी का समाधान ऊपर पोस्ट में उल्लेख की गई जानकारी में मिलता है।
सीएम लाडली बहना योजना के पोर्टल पर जाने के लिए इस लिंक https://cmladlibahna.mp.gov.in/home.aspx  को ओपन करें। 
आप अपने किए गए लाडली बहना योजना आवेदन या भुगतान की स्थिति के बारे में जानकारी चाहते हैं तो इस लिंक https://cmladlibahna.mp.gov.in/LBYApplicationStatus.aspx को अपने ब्राउज़र में ओपन करें। और ओटीपी सत्यापन कर जानकारी प्राप्त करें।
इसके अलावा नाम लिस्ट चेक करने और योजना से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए सीएम लाडली बहना योजना की ऑफिशियल वेबसाइट को ब्राउजर में ओपन करें।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों आयशर ट्रैक्टर, कैप्टन ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back