प्रकाशित - 18 Sep 2023
विधानसभा चुनाव के पास आते ही सरकार की ओर से कई प्रकार की नई योजनाएं शुरू की जा रही हैं जिनका प्रदेशवासियों को लाभ हो रहा है। ऐसी ही एक योजना फ्री मोबाइल योजना (free mobile yojana) है जो इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। फ्री मोबाइल योजना के प्रथम चरण (first phase of free mobile yojana) में 40 लाख महिलाओं को फ्री मोबाइल वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में इस योजना की हर छोटी-से छोटी अपडेट लाभार्थी को जानना बेहद जरूरी है ताकि वे आसानी से फ्री मोबाइल योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। इस बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से समय-समय पर फ्री मोबाइल योजना से जुड़ी हर अपडेट देते रहते हैं ताकि प्रदेश की सभी पात्र महिलाओं को फ्री मोबाइल योजना का लाभ मिल सके। फ्री मोबाइल योजना के प्रथम चरण (first phase of free mobile yojana) में जगह-जगह शिविर लगाकर मोबाइल का वितरण किया जा रहा है और दूसरे चरण के लिए फ्री मोबाइल के लिए गारंटी कार्ड (Guarantee Card for Free Mobile) प्रदान किए जा रहे हैं। बता दें कि दूसरे चरण में गारंटी कार्ड से ही महिलाओं को माेबाइल प्रदान किए जाएंगे। इसके अभाव में आपको दूसरे चरण केे तहत मोबाइल नहीं मिल पाएगा। इसलिए फ्री मोबाइल गारंटी कार्ड (Free Mobile Guarantee Card) अवश्य प्राप्त करें।
प्रदेश सरकार की ओर से 30 सितंबर 2023 तक महिलाओं को फ्री मोबाइल प्रदान किए जाने हैं। ऐसे में राज्य सरकार जल्द से जल्द अधिक से अधिक संख्या में पात्र महिलाओं को फ्री मोबाइल प्रदान करने के अपने लक्ष्य को पूरा करने में लगी हुई है। साथ ही शिविर में फ्री मोबाइल योजना के द्वितीय चरण (Second phase of free mobile yojana) के तहत फ्री मोबाइल के लिए पात्र महिलाओं की सूची तैयार कर ली गई है और उसी के अनुसार शिविर में द्वितीय सूची में शामिल महिलाओं को गारंटी कार्ड प्रदान किए जा रहे हैं ताकि फ्री मोबाइल वितरण योजना के द्वितीय चरण में मोबाइल का वितरण सुचारू रूप से किया जा सकें। इसलिए जिन महिलाओं के नाम द्वितीय चरण में शामिल किए गए हैं, वे जल्द से जल्द लिस्ट में अपना नाम चेक करके गारंटी कार्ड प्राप्त करके अपना फ्री मोबाइल सुरक्षित करवाएं, क्योंकि अब गारंटी कार्ड के माध्यम से ही सरकार महिलाओं को फ्री मोबाइल का वितरण करेगी।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको फ्री मोबाइल योजना (Free Mobile Yojana) के तहत मिल रहे गारंटी कार्ड (guarantee card) से मोबाइल का वितरण किस प्रकार होगा, जिसमें क्या है गारंटी कार्ड (guarantee card), क्यों बांटे जा रहे हैं, गारंटी कार्ड से कैसे मोबाइल मिलेगा, द्वितीय चरण में शामिल महिलाओं को कब तक फ्री मोबाइल (free mobile) मिल सकेंगे, फ्री मोबाइल योजना की द्वितीय लिस्ट (Second list of free mobile yojana) में आपका नाम शामिल हैं या नहीं, इसका पता कैसे करें आदि फ्री मोबाइल योजना से संबंधित अपडेट जानकारी आपको दे रहे हैं।
गारंटी कार्ड (guarantee card) का मतलब है किसी वस्तु विशेष का पहले से वादा करना कि यह कार्य हम भविष्य में अवश्य करके देंगे। उसे ही गारंटी कार्ड (guarantee card) कहते हैं। जैसा कि राज्य सरकार की ओर से प्रथम चरण के लिए फ्री माेबाइल योजना (free mobile yojana) जिसे इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना (Indira Gandhi Free Smartphone yojana) का नाम दिया गया है इसका लाभ प्रदान किया जा रहा है। साथ ही फ्री मोबाइल योजना के द्वितीय चरण के लिए पंजीकरण (Registration for the second phase of Free Mobile yojana) किए जा रहे हैं और गारंटी कार्ड भी प्रदान किए जा रहे हैं ताकि महिलाओं को मोबाइल मिलने में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। राज्य सरकार ने शिविर अधिकारियों को इसके लिए पहले से दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं, उसी के अनुसार द्वितीय चरण के लिए गारंटी कार्ड प्रदान किए जाएंगे। गारंटी कार्ड देने के पीछे सरकार का मकसद महिला वोटरों का विश्वास जीतना है क्योंकि प्रथम चरण के फ्री मोबाइल का वितरण 30 सितंबर 2023 तक किया जाना है। इसके बाद विधानसभा चुनाव पास आ जाने से आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। ऐसे में चुनाव के बाद द्वितीय चरण के तहत महिलाओं को फ्री मोबाइल प्रदान किया जा सकेगा। बशर्ते, यदि गहलोत सरकार पुन: सत्ता में लौटती है। बता दें कि फ्री मोबाइल योजना राजस्थान की गहलोत सरकार की ओर से शुरू की गई है। इसके तहत महिलाओं को फ्री मोबाइल का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
फ्री मोबाइल योजना (free mobile yojana) यानी इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत महिलाओं को द्वितीय चरण के लिए गारंटी कार्ड प्रदान किए जा रहे हैं। इस गारंटी कार्ड में प्रदेश सरकार की ओर से लाभार्थी महिलाओं को फ्री में मोबाइल प्रदान करने की गारंटी दी गई है। अब जिन महिलाओं के पास गारंटी कार्ड होगा उन महिलाओें को द्वितीय चरण के तहत मोबाइल प्रदान किए जाएंगे। इसमें आपको लिखा मिलेगा कि यदि सत्ता में वर्तमान राज्य सरकार पुन: आती है तो वह आपको फ्री मोबाइल का लाभ प्रदान करेगी इसकी गारंटी दी जा रही है। गारंटी कार्ड में जो लिखा है, वे इस प्रकार से है
गारंटी कार्ड में साफ तौर पर लिखा गया है कि हम अगले वर्ष मार्च 2024 से दूसरे चरण में आपको फ्री मोबाइल देंगे। इसके लिए गारंटी कार्ड में नीचे लिखा गया है कि मैं आपको गारंटी देता हूं कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन के द्वितीय चरण जो माह मार्च-मई 2024 में शुरू होगा उसमें आपको स्मार्टफोन प्रदान किया जाएगा। किसी भी प्रकार की असुविधा, संशय अथवा जानकारी हेतु 181 पर कॉल करें।
राजस्थान सरकार की ओर से उपरोक्त बात लिखने का उद्देश्य यह है कि यदि प्रदेश फिर से गहलोत सरकार बनती है तो आपको अगले साल मार्च-मई माह 2024 के दौरान द्वितीय चरण में फ्री मोबाइल का लाभ (Benefit of free mobile in second phase) प्रदान किया जाएगा।
गारंटी कार्ड प्राप्त करने से आपको सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि आपकी द्वितीय चरण के लिए फ्री मोबाइल प्राप्त करने के लिए एडवांस में बुकिंग हो जाएगी। जब भी इस योजना का दूसरा चरण शुरू होगा तो आपको फ्री मोबाइल पाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि आपके पास गारंटी कार्ड रहेगा जिसे आप शिविर में दिखाकर द्वितीय चरण में आसानी से फ्री मोबाइल का लाभ ले सकेंगी।
फ्री मोबाइल योजना यानी इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत दूसरे चरण में मोबाइल प्राप्त करने के लिए गारंटी कार्ड बनवाना आवश्यक कर दिया गया है। यह गारंटी कार्ड आपको इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने पर मिलेगा। यह रजिस्ट्रेशन तहसील स्तर पर महंगाई राहत कैंप (inflation relief camp) में किए जा रहे हैं। आप अपने निकटवर्ती शिविर की जानकारी करके वहां जाकर दूसरे चरण के तहत फ्री मोबाइल प्राप्त करने के लिए गारंटी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए पहले आपको फ्री मोबाइल योजना में रजिस्ट्रेशन (Registration in free mobile yojana) कराना होगा। आप फ्री मोबाइल योजना के दूसरे चरण के लिए शिविर में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए आपको जन-आधार कार्ड (Jan Aadhar Card) लेकर जाना जरूरी होगा। आप जन-आधार कार्ड के जरिये आसानी से फ्री मोबाइल के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration for free mobile) करवा सकेंगी और गारंटी कार्ड प्राप्त कर सकेंगी।
यदि आप यह जानना चाहती है कि आपके एरिये में कहां फ्री मोबाइल कैम्प (Free Mobile Camp) लगा है तो आप इसकी जानकारी भी आसानी से ऑनलाइन (Online) घर बैठे प्राप्त कर सकती हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए तरीके से अपने एरिये में लगे फ्री मोबाइल कैम्प का पता लगा सकते हैं।
अब सवाल आता है कि आप कैसे चेक करें कि आपका नाम फ्री मोबाइल योजना (इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना) की पात्रता सूची में शामिल है या नहीं, तो इसका भी आसान सा तरीका है जिसे हम यहां आपको बता रहे हैं, जो इस प्रकार से है-
आपकी सुविधा के लिए हम नीचे फ्री मोबाइल योजना के लिए आवश्यक लिंक दे रहे हैं, जिसकी सहायता से आप फ्री मोबाइल योजना के संबंध में ऑनलाइन पात्रता की जांच व कैंप की जानकारी आसानी से कर पाएंगी। फ्री मोबाइल योजना के लिए आवश्यक लिंक इस प्रकार से हैं
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, स्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖