यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना : अब इन महिलाओं को भी 500 रुपए में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर

प्रकाशित - 08 Aug 2024

मुख्यमंत्री ने किया ऐलान, जानें, कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

LPG Cylinder Subsidy Scheme : हरियाली तीज के उपलक्ष्य में राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। राज्य के मुख्यमंत्री ने प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder) देने की घोषणा की है। सरकार की इस योजना का लाभ राज्य के 46 लाख परिवारों को मिल सकेगा। 

प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder) रिफिल करने के लिए हर महीने सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी जिससे उन्हें अपने पास से एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए हर माह सिर्फ 500 रुपए खर्च करने होंगे। शेष राशि राज्य सरकार रसाेई गैस सब्सिडी (LPG subsidy) के रूप में स्वयं वहन करेगी। सरकार की ओर से 500 रुपए में सिलेंडर की घोषणा को प्रदेश की महिलाओं के लिए हरियाली तीज का तोहफा माना जा रहा है।  

सरकार का किसानों और महिलाओं पर फोकस

दरअसल, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाली तीज के मौके पर राज्य की महिलाओं को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर (LPG subsidy) देने की घोषणा की है। इससे कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने किसानों की सभी फसलें एमएसपी पर खरीदने की घोषणा की थी। जिसके कारण अन्य राज्यों में भी किसान अपनी सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर खरीदने की मांग सरकार से कर रहे हैं। हरियाणा सरकार का फोकस किसान और महिला वोट बैंक पर है, क्योंकि राज्य में अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इससे पहले राज्य में बीजेपी नीत सरकार किसी भी सूरत में किसानों और महिलाओं की नाराजगी मोल नहीं लेना चाहती है। बता दें कि महिलाओं के लिए शुरू की गई लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) मध्यप्रदेश के चुनावों में गेम चेंजर साबित हुई थी। इसे देखते हुए महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने भी महिलाओं के लिए मांझी लड़की बहन योजना (Manjhi Ladki Bahan Yojana) शुरू करने का ऐलान किया। यहां भी विधानसभा चुनाव होने हैं। हालांकि अभी तक हरियाणा में महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना जैसी कोई योजना शुरू करने का ऐलान नहीं किया गया है।

किन महिलाओं को मिलेगा 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर

खबरों में बताया जा रहा है कि राज्य सरकार के इस ऐलान से 1.80 लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को लाभ मिलेगा। इस योजना का लाभ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को दिया जाएगा। ऐसे में उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana)  के दिशा-निर्देशों के अनुसार रसोई गैस कनेक्शन (LPG connection) के लिए जो पात्रता निर्धारित की गई हैं, उसी के अनुसार रसोई गैस सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।

योजना के लिए क्या हो सकती है पात्रता और शर्तें

पीएम उज्जवला योजना (PM Ujjwala yojana) के मुताबिक रसोई गैस सिलेंडर के लिए जो पात्रता और शर्तें रखी गई हैं, वे इस प्रकार से हैं-

  • योजना का लाभ गरीब व जरूरतमंद परिवार को दिया जाएगा।
  • योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी महिला हरियाणा राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • लाभार्थी महिला के परिवार की कुल वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
  • लाभार्थी महिला उज्जवला योजना के तहत रजिस्टर्ड होनी चाहिए।
  • लाभार्थी परिवार के घर में अन्य कोई दूसरा एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
  • इसके अलावा किसी भी श्रेणी की व्यस्क महिलाएं-एससी, एसटी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, सबसे पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई), चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियां, वनवासी, द्वीप और नदी द्वीपों में रहने वाले लोग, एसईसीसी परिवारों (एएचएल टीआईएन) के तहत सूचीबद्ध या 14-सूत्री घोषणा के अनुसार कोई भी गरीब परिवार इस योजना के पात्र है।

500 रुपए में गैस सिलेंडर के लिए आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

500 रुपए में गैस सिलेंडर का लाभ प्राप्त करना चाहती हैं तो आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन करते समय कुछ दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी। योजना में आवेदन करते समय आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाली महिला का आधार कार्ड
  • आवेदक महिला का परिवार पहचान पत्र
  • आवेदक महिला के परिवार का राशन कार्ड जिसमें उसका नाम दर्ज हो
  • आवेदक महिला का वोटर आईडी
  • आवेदक महिला का मूल निवास प्रमाण-पत्र
  • आवेदक महिला के परिवार का आय प्रमाण-पत्र
  • महिला का बैंक खाता विवरण इसके लिए बैंक पासबुक की कॉपी
  • आवेदक महिला का पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

कैसे करें 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर के लिए आवेदन

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से राज्य की महिलाओं को 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) देने की अभी घोषणा मात्र की गई है। ऐसे में आपको फिलहाल इसमें आवेदन की जानकारी के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। जैसे ही हमारे पास इस संबंध में कोई अपडेट जानकारी प्राप्त होगी, हम आप तक इसे जरूर पहुंचाएंगे तो हमेशा अपडेट रहने के लिए बने रहिये ट्रैक्टर जंक्शन (Tractor Junction) के साथ।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

52 एचपी | 2024 Model | जबलपुर, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें