यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

पीएम आवास योजना ग्रामीण: अब 2024 तक मिलेगा योजना का लाभ, जल्द करें आवेदन

प्रकाशित - 21 Jun 2022

ग्रामीणों को मकान बनाने के लिए मिलेगा सरकार से पैसा, जानें, पूरी जानकारी

पीएम आवास योजना केंद्र सरकार की योजना है। इस योजना के तहत देश के कमजोर और मध्यम वर्गीय लोगों को रहने के लिए घर उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए सरकार की ओर से बैंक लोन पर सब्सिडी दी जाती है ताकि उन्हें सस्ती दर पर मकान मिल सके। पीएम आवास योजना में लक्ष्य को पूरा करने के लिए इस योजना को 2024 तक के लिए लागू रखने का फैसला किया गया है। इसके अंतर्गत केवल पीएम आवास योजना ग्रामीण की अवधि को बढ़ाया गया है। इससे अब ग्रामीण इलाकों में रह रहे लाखो लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा।

योजना में 95 लाख मकानों का होगा निर्माण

बता दें कि ग्रामीण इलाके में पीएम आवास योजना के तहत 2.95 करोड़ पक्के मकान अलॉट करने का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन अभी तक इस योजना के तहत 2 करोड़ पक्के मकान ही बनाकर दिए गए हैं। शेष 95 लाख मकानों को बनाकर देना अभी शेष है। ऐसे में इस योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य को 2024 तक पूरा किया जाएगा। इसके लिए पीएम आवास योजना की गति बढ़ाने के लिए सरकारी प्रयास जारी हैं। शीघ्र ही शेष मकानों का काम पूर्ण कर इन्हें लोगों को मुहैया कराया जाएगा। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको पीएम आवास योजना ग्रामीण की जानकारी दे रहे हैं ताकि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। इसके लिए आप इस खबर शेयर करें ताकि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके। 

योजना में मकान के लिए कितनी मिलेगी सब्सिडी

पीएम आवास योजना में मकान खरीदने के लिए सरकार की ओर से बैंक लोन पर 2.67 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जाती है। ये सब्सिडी आय वर्गानुसार दी जाती है। इसमें कमजोर आय वर्ग वालों को प्राथमिकता दी जाती है। पीएम आवास योजना के तहत लोन लेने पर आपको सरकार की ओर से ब्याज में अधिकतम 2.67 लाख रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाती है। इसके तहत आय वर्ग के हिसाब से ब्याज में सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसमें ईडब्ल्यूएस मकान के लिए 3 लाख रुपए तक आय वर्ग के लोग आते हैं जिन्हें 6.50 प्रतिशत ब्याज में छूट दी जाती है। एलआईजी मकान के लिए 3 से 6 लाख आय वर्ग वालों को भी 6.50 प्रतिशत ब्याज में छूट दी जाती है। वहीं एमआईजी वन जिसमें 6 से 12 लाख रुपए आय वर्ग वाले लोग आते हैं, उन्हें 4 प्रतिशत ब्याज पर सब्सिडी दी जाती है। इसके अलावा एमआईजी टू के लिए 12 से 18 आय वर्ग के लोगों के लिए 3 प्रतिशत ब्याज में छूट दी जाती है। इस तरह ऊपर दिए गए वर्गानुसार क्रमश: अधिकतम सब्सिडी 267280, 267280, 235068 और 230156 रुपए प्रदान की जाती है।

पीएम आवास योजना ग्रामीण में मिलने वाले आर्थिक लाभ

पीएम आवास योजना का उद्देश्य मुख्य रूप से गरीब और आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों को आवास उपलब्ध कराना है। इसके लिए उन्हें सरकार की ओर से आर्थिक तौर पर मदद दी जाती है। खासकर ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी। योजना के तहत ऐसे घर जो मैदानी क्षेत्र में है, वहां लाभार्थियों को घर बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। वहीं अगर किसी लाभार्थी का घर मुश्किल क्षेत्रों जैसे उत्तर-पूर्व के पहाड़ी इलाकों या आईएपी क्षेत्रों में हैं, तो उन्हें घर के निर्माण के लिए 1 लाख 30 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इस राशि का भुगतान सरकार की ओर से लाभार्थी के खाते में किया जाएगा। 

तीन किस्तों में मिलेगी आर्थिक सहायता

पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता तीन किस्तों में दी जाएगी। इसमें पहली किस्त घर के लिए मंजूरी मिल जाने के बाद प्रदान की जाएगी। दूसरी किस्त तब प्रदान की जाएगी जब आप अपने घर की नींव या आधार रखोंगे तथा तीसरी और आखिरी किस्त घर के पूरा हो जाने के बाद कभी भी दी जा सकती है।

शौचालय बनाने के लिए मिलते हैं 12 हजार रुपए

यदि आपके घर में पक्का शौचालय नहीं है और आप इसे बनाना चाहते हैं तो सरकार की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत इसके लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इसके लिए सरकार की ओर से 12 हजार रुपए की राशि बतौर आर्थिक सहायता के रूप में दी जाती है।

पीएम आवास योजना में शामिल हैं ये योजनाएं

पीएम आवास योजना में लाभार्थियों को शौचालय, स्वच्छ जल, बिजली, सफाई, गैस सिलेंडर आदि सभी चीजों की सुविधा का लाभ मिल सके, इसके लिए इस योजना से कई योजनाओं को जोड़ा गया है। 

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में कैसे करें आवेदन (‎Pradhan Mantri Gramin Awas yojana)

  • इस योजना के तहत आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको लोक सेवा केंद्र या ग्राम पंचायत में जाकर पीएमएवाई-जी का फॉर्म लेना होगा।
  • अब फॉर्म को सही से भरकर मांगे गए सारे दस्तावेज एवं जानकारी देनी होगी।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा। वहीं आप द्वारा दी गई सूचनाओं का सत्यापन किया जाएगा। 
  • यदि सब ठीक रहता हैं तो आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का आईडी एवं रिस्पांस कोड दिया जाएगा। 
  • इसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा लाभार्थियों का चयन किया जाएगा और सूची तैयार कर ग्राम पंचायत में चस्पा कर दी जाएगी।
  • इसके साथ ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से लाभार्थी के चयन की जानकारी दी जाएगी।
  • इस नंबर की सहायता से आप अपना नाम लाभार्थी लिस्ट में हैं या नहीं, यह देखा जा सकता हैं।

पीएम आवास योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

पीएम आवास योजना ग्रामीण आवेदन के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार से हैं। 

  • आवेदक करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  • बैंक खाता की जानकारी के लिए पासबुक की कॉपी
  • पैन कार्ड, वोटर आईडी 
  • पते का प्रमाण
  • आय प्रमाण पत्र आदि।

पीएम आवास योजना ग्रामीण की लाभार्थी लिस्ट में कैसे चेक करें नाम 

पीएम आवास योजना ग्रामीण की लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया अपनानी होगी।

  • लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करने के लिए आप सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट (pmayg.nic.in) पर जाना होगा। 
  • यहां आपको रिपोर्ट का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने नीचे की ओर ‘सोशल ऑडिट रिपोर्ट’ लिखा हुआ दिखाई देखा और उसी में आपको ‘बेनेफिसिअरी डिटेल्स फॉर वेरिफिकेशन’ की लिंक भी दी हुई होगी उस पर क्लिक करें। इममें मांगी गई सारी जानकारी सही से भरें और सब्मिट कर दें।
  • इसके बाद आपके सामने पीएम आवास योजना ग्रामीण की लिस्ट ऑनलाइन दिखाई देगी, अब आप इसमें अपना नाम देख सकेंगे। 


ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों प्रीत ट्रैक्टरइंडो फार्म ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

52 एचपी | 2024 Model | जबलपुर, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें