पीएम किसान योजना : अब किसानों हर साल मिलेंगे 8,000 रुपए

Share Product प्रकाशित - 06 Oct 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पीएम किसान योजना : अब किसानों हर साल मिलेंगे 8,000 रुपए

सरकार जल्द कर सकती है पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने का ऐलान, 8 करोड़ से अधिक किसानों को होगा लाभ 

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपए दिए जाते हैं। यह राशि किसानों को हर चार माह के अंतराल में 2,000-2000 रुपए की तीन किस्तों के रूप में जारी की जाती है। अब तक किसानों को इस योजना की 14 किस्तें मिल चुकी है और अब किसानों को पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त का ब्रेसबी से इंतजार है। इसी बीच खबर आ रही है कि 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार जल्द ही किसानों को तोहफा दे सकती है। केंद्र सरकार पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की राशि 6,000 रुपए से बढ़ाकर 8,000 रुपए का ऐलान कर सकती है। बताया जा रहा है कि इस महीने कैबिनेट की होने वाली बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव लाया  जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो देश के 8 करोड़ किसानों को इसका लाभ मिलेगा। बता दें कि 5 राज्यों में होने वाले चुनाव की आचार संहिता जल्द ही लागू हो सकती है। ऐसे में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यदि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana) की राशि बढ़ाने का फैसला लिया जाता है तो केंद्र सरकार इस प्रस्ताव को पास कराके चुनाव खत्म होने के बाद इसका ऐलान कर सकती है।

राशि बढ़ाने पर किसानों को हर साल मिलेंगी चार किस्तें

यदि केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की राशि 6,000 रुपए से बढ़ाकर 8,000 रुपए करती है तो हर तीन माह के अंतराल में 2000 रुपए की किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर हो सकती है। अभी तक सरकार किसानों को हर चार माह में उनके खाते में 2000 रुपए की किस्त दे रही थी, लेकिन राशि बढ़ने के बाद सरकार हर तीन माह में किसानों के खाते में 2000 दे सकेगी। इस तरह किसानों को हर साल पीएम किसान सम्मान निधि के 8000 रुपए मिल सकेंगे।

कब आएगी पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त

पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है। वे 15वीं किस्त जारी होने की तारीख की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सरकार 27 नवंबर को पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त जारी कर सकती है। हालांकि पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त को लेकर अभी तक सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि पीएम मोदी ने राजस्थान के सीकर जिले से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त 27 जुलाई 2023 को जारी की थी।  

नए किसान 15वीं किस्त पाने के लिए कैसे करें आवेदन

जो किसान अब तक इस योजना से किसी कारणवश नहीं जुड़ पाए हैं और अब 15वीं किस्त आने से पहले आवेदन करना चाहते हैं ताकि उन्हें 15वीं किस्त मिल सके तो इसके लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Official website of PM Kisan Samman Nidhi Yojana) पर जाकर आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिसका विवरण हम नीचे आपको दे रहे हैं। साथ ही 15वीं किस्त के लिए आवेदन की प्रक्रिया को भी बता रहे हैं, जो इस प्रकार से है

15वीं किस्त के लिए आवेदन हेतु किन दस्तावेजों (documents) की होगी आवश्यकता

जो नए किसान इस योजना से जुड़ना चाहते हैं उन्हें 15वीं किस्त के लिए आवेदन करते समय कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • किसान का मूल निवास प्रमाण-पत्र
  • बैंक खाता विवरण के लिए बैंक पासबुक की कॉपी
  • कृषि भूमि के स्वामित्व का प्रमाण-पत्र

15वीं किस्त के लिए क्या रहेगी आवेदन की प्रक्रिया

जो नए किसान 15वीं किस्त के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है

  • सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें।
  • यहां न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के विकल्प को चुनें।
  • इसके बाद आप शहर या गांव में से किसी एक विकल्प को चुनें।
  • अब आधार नंबर, मोबाइल नंबर और राज्य का चुनाव करें और गेट ओटीपी पर क्लिक कर दें।
  • अब ओटीपी दर्ज करके प्रोसेसड रजिस्ट्रेशन के विकल्प का चुनाव करें।
  • इसके बाद पीएम किसान सम्मान निधि का फॉर्म खुलेगा जिसमें आपसे नाम, राज्य, जिला, बैंक और आधार कार्ड नंबर जैसी जानकारियां मांगी जाएंगी, आप इन्हें भरें।
  • मांगी गई सभी जानकारियां भरने के बाद आधार ऑथेंटिकेशन करके इस फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • इसके बाद खेती से संबंधित मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
  • अब सेव बटन कर क्लिक कर दें, ऐसा करने पर आवेदन पूरा होने का मैसेज आपकी स्क्रीन नजर दिखाई देगा।
  • इस तरह आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पीएम किसान योजना में किसानों को कब-कब मिली किस्तें

  • पीएम किसान योजना की पहली किस्त 24 फरवरी 2019 को जारी की गई थी।
  • पीएम किसान योजना की दूसरी किस्त 2 अप्रैल 2019 को जारी की गई।
  • पीएम किसान योजना की तीसरी किस्त अगस्त 2019 को जारी की गई।
  • पीएम किसान योजना की चौथी किस्त जनवरी 2020 को जारी की गई।
  • पीएम किसान योजना की पांचवी किस्त 1 अप्रैल 2020 को जारी की गई।
  • पीएम किसान योजना की छठी किस्त 1 अगस्त 2020 को जारी की गई।
  • पीएम किसान योजना की सातवीं किस्त 25 दिसंबर 2020 को जारी की गई।
  • पीएम किसान योजना की आठवीं किस्त 14 मई 2021 को जारी की गई।
  • पीएम किसान योजना की नौवीं किस्त 9 अगस्त 2021 को जारी की गई।
  • पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त 1 जनवरी 2022 को जारी की गई।
  • पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त 31 मई 2022 जारी की गई।
  • पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त 17 अक्टूबर 2022 को जारी की गई।
  • पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त 27 फरवरी 2023 को जारी की गई।
  • पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त 27 जुलाई 2023 को जारी की गई।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों ऐस ट्रैक्टरमैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back