प्रकाशित - 13 Oct 2023
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ प्रदान किया जाता है। इसमें किसानों को हर साल 6,000 रुपए बतौर आर्थिक सहायता सीधे उनके खाते में भेजी जाती है ताकि किसान खेती से खर्चों जैसे- बीज, खाद व उर्वरक आदि की खरीद में इसका इस्तेमाल कर सके। यह राशि किसानों को 2000-2000 की तीन समान किस्तों के रूप में प्रदान किया जाता है। पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत मिलने वाली राशि को लेकर अब खबरें आ रही है कि केंद्र सरकार किसानों को मिलने वाली सम्मान निधि की राशि में बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रही है। इसके तहत अब किसानों को तीन की जगह 4 किस्तें दी जाएंगी। इस तरह पीएम किसान योजना के तहत किसानों को मिलने वाली पीएम किसान सम्मान निधि की राशि अब 6,000 रुपए से बढ़कर 8000 रुपए हो सकती है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले किसान वोट बैंक को देखते हुए पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की राशि में इजाफा किया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो किसानों को अब हर तीन माह के अंतराल पर 2000-2000 रुपए की किश्तें दी जा सकेगी। ऐसे में किसान को पहले ज्यादा आर्थिक सहायता मिलेगी जिससे उसकी आय में बढ़ोतरी होगी। हालांकि अभी तक इसको लेकर केंद्र सरकार की ओर से आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं की गई हैं।
यदि केंद्र सरकार पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत सम्मान निधि की राशि बढ़ाती है तो इस पर सरकार का 20 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस इस विषय पर हुई चर्चा से परिचित दो अधिकारियों के मुताबिक पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली सम्मान निधि की धनराशि में बढ़ोतरी कर सकती है। यह राशि 6,000 रुपए से बढ़कर 8,000 रुपए हो सकती है। यदि पीएम किसान योजना के तहत राशि बढ़ाए जाने के निर्णय को यदि मंजूरी मिल जाती है तो इस योजना पर सरकार का करीब 20 हजार करोड़ रुपए का अलग से खर्च आएगा जो चालू वित्त वर्ष में मार्च 2024 तक इस योजना के बजट में 60 हजार करोड़ रुपए के अलावा होगा। बताया जा रहा है कि मामला विचारधीन है, जबकि वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता नानू भसीन ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार किया है।
खबरें आ रही है कि पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत मिलने वाली पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त (15th installment of PM Kisan Samman Nidhi) सरकार इस बार दिवाली से पहले जारी कर सकती है। बता दें कि इस बार दीवाली के बाद पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे। ऐसे में किसान वोटरों को आकर्षित करने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार चुनाव से पहले पीएम किसान योजना की 15वीं किश्त (15th installment of PM Kisan Yojana) जारी कर सकती है। हालांकि पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त की तारीख को लेकर अभी कोई जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। लेकिन अनुमान है कि सरकार चुनाव से पहले पीएम किसान योजना की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर कर सकती है।
पीएम किसान योजना से सरकार अपात्र किसानों की पहचान कर उन्हें बाहर कर रही है। उनके नाम पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त की लाभार्थी सूची से हटाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं ऐसे किसानों से सरकार पीएम किसान योजना से अब जो राशि उन्होंने प्राप्त की है, उसे भी वसूल कर रही है। इसके लिए इन किसानों को नोटिस दिए जा रहे हैं और उनसे राशि की वसूली भी की जाएगी। इसलिए आप भी पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त के लिए अपनी पात्रता की जांच अवश्य कर लें। वहीं समय-समय पर अपना स्टे्टस भी चेक करते रहें।
यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपको पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त (15th installment of PM Kisan Yojana) मिलेगी या नहीं तो आप इसकी जांच पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची (Beneficiary list of PM Kisan Yojana) में कर सकते हैं। आपकी सुविधा के हम नीचे आपको पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची में अपने नाम की जांच करने का तरीका बता रहे हैं, जो इस प्रकार से है
जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी (e-KYC) और आधार सीडिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उन किसानों की पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त रोकी जा सकती है। ऐसे किसानों को सलाह दी जाती है कि 15वीं किस्त जारी होने से पहले वे अपनी ई-केवाईसी (e-KYC) जरूर करवा ले, बिना ई-केवाईसी और आधार सीडिंग के किसानों को 15वीं किस्त मिलने में रूकावट आ सकती है। किसान ई-केवाईसी के लिए अपने निकटतम सीएससी सेंटर या ई-मित्र केंद्र पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कुबोटा ट्रैक्टर, सॉलिस ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖