प्रकाशित - 06 Nov 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
LPG Cylinder Subsidy Scheme : देश के किसानों के साथ ही आम आदमी को महंगाई से राहत दिलाने के प्रयास सरकार की ओर से किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने अब सभी राशनकार्ड धारकों को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder) उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। अभी तक राज्य सरकार की ओर से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) से जुड़े लाभार्थियों व बीपीएल (BPL) परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाता है, लेकिन अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (National Food Security Scheme) का दायरा बढ़ाते हुए प्रत्येक राशन कार्ड धारक को 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा। राज्य सरकार के इस फैसले से आम आदमी को राहत मिलेगी।
राज्य सरकार के अनुसार 5 नवंबर से ही 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दिए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपनी एलपीजी आईडी (LPG ID) को राशनकार्ड या आधार कार्ड से फीडिंग करानी होगी। इस काम को 30 नवंबर से पहले करना होगा तभी आपको 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर का लाभ मिल सकेगा।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के अनुसार राशन नहीं मिलने वाले लोगों को भी सस्ते रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder) का लाभ मिल सकेगा। इसके लिए जिन परिवारों की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में आधार कार्ड फीडिंग नहीं की गई है, उन्हें इस काम को जल्द पूरा करना होगा तभी उन्हें 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध हो सकेगा।
450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर का लाभ प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (National Food Security Scheme) के लाभार्थियों को उचित मूल्य की दुकान (सरकारी राशन की दुकान) पर पोस मशीन के जरिये अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार नंबर की सीडिंग (seeding of aadhaar number), ई-केवाईसी (e-KYC), परिवार के सदस्यों के नाम एवं एलपीजी आईडी (LPG ID) की सीडिंग करवानी होगी। इसके अभाव में आपको सस्ते सिलेंडर का लाभ नहीं मिल पाएगा। ऐसे में यदि आपको 450 रुपए में सिलेंडर चाहिए तो आधार सीडिंग करना जरूरी है।
450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर का लाभ प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को 30 नवंबर तक आधार सीडिंग कराना होगा, इसके लिए जिन दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं-
भारत सरकार के दिशा-निर्देशों और सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से छूटे हुए लाभार्थियों की ई-केवाईसी भी उचित मूल्य की दुकान पर दुकानदार द्वारा पोस मशीन के माध्यम से की जाएगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र परिवारों के सभी सदस्यों की आधार कार्ड, एलपीजी आईडी व ई-केवाईसी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद सभी उचित मूल्य की दुकान पर दुकानदार लाभार्थियों को गेहूं देंगे। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े परिवारों को फ्री गेहूं के साथ ही सस्ते सिलेंडर का लाभ मिलेगा यानी योजना का पूरा लाभ मिलेगा।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट 2024-25 में रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना (LPG Cylinder Subsidy Scheme) का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभान्वितों को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी जिसे अब क्रियान्वित किया जा रहा है। बता दें कि राजस्थान में कुल 1 करोड़ 7 लाख 35 हजार से अधिक परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (एनएफएसए) सूची में शामिल हैं। इनमें से 37 लाख परिवार पहले से ही बीपीएल या उज्जवला योजना के लाभार्थी हैं, जिन्हें पहले से ही 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर का लाभ मिल रहा है। अब नई व्यवस्था शुरू होने से राज्य के 68 लाख परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभ (Benefits of LPG Cylinder Subsidy Scheme) मिल सकेगा। इस नई व्यवस्था पर राज्य सरकार को 200 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च करना होगा यानी राज्य सरकार पर 200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।
जिला रसद अधिकारी, सवाईमाधोपुर के अनुसार राशन डीलर की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से जुड़े परिवार की सीडिंग के बाद ही लाभार्थियों को गेहूं का वितरण किया जाएगा। 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर के लिए 5 नवंबर से 30 नवंबर तक राशन की दुकान पर एलपीजी आईडी की मैपिंग (LPG ID mapping) करना अनिवार्य है।
भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की तीन तेल कंपनियों द्वारा गैस सिलेंडर वितरित किए जाते हैं जो इंडेन गैस, भारत गैस व एचपी गैस हैं। इन तीनों कंपनियों के प्रत्येक कनेक्शन की 17 अंकों की आईडी होती है। इसे ही एलपीजी आईडी (LPG ID) कहते हैं। उपभोक्ता को सीडिंग के लिए राशन डीलर को 17 अंकों की एलपीजी आईडी बतानी होगी।
यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपके रसोई गैस सिलेंडर की एलपीजी आईडी (LPG ID) क्या है तो आप संबंधित गैस एजेंसी से इसका पता कर सकते हैं। इसके अलावा उपभोक्ता जब सिलेंडर बुक करवाते हैं तो बुकिंग बिल पर भी एलपीजी आईडी लिखी होती है। आप यहां से भी इसे देख सकते हैं।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में घरेलू एलपीजी (14.2 किलोग्राम) सिलेंडर की कीमत (Domestic LPG (14.2 Kg) Cylinder Price) 806.50 रुपए है। पिछले महीने की तुलना में एलपीली की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले मार्च 2024 में एलपीजी की कीमत 100 रुपए कम की गई थी, इसके बाद से एलपीजी की कीमत यथावत बनी हुई हैं यानी दिसंबर 2023 से नवंबर 2024 तक एलपीजी की कीमतों में सिर्फ 100 रुपए की कमी की गई।
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी से सिलेंडर रिफिल कराते समय सिलेंडर की पूरी कीमत चुकानी होगी यानी पूरे 806.50 रुपए। इसके बाद सरकार की ओर से आपके खाते में सब्सिडी (Subsidy) पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को सरकार की ओर से 300 रुपए की सब्सिडी (Subsidy) दी जाती है और 450 रुपए से ऊपर जो भी अधिक होगा वह राज्य सरकार वहन करेगी। इस तरह इन उपभोक्ताओं को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध हो रहा है। इसी प्रकार अन्य लाभार्थियों को भी सरकार की ओर से रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाएगी। सब्सिडी का पैसा सीधा उपभोक्ताओं के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।