लाड़ली बहना योजना : 10 तारीख को नहीं अब इस तारीख को आएगी योजना की 19वीं किस्त

Share Product प्रकाशित - 10 Dec 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

लाड़ली बहना योजना : 10 तारीख को नहीं अब इस तारीख को आएगी योजना की 19वीं किस्त

जानें, कब जाएगी योजना की 19वीं किस्त और इस बार देरी का क्या है कारण

Ladli Behna Yojana 19th installment : लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर माह 1250 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। अब तक इस योजना की 18 किस्तें प्रदेश की महिलाओं को मिल चुकी हैं और उन्हें लाड़ली बहना योजना की 19वीं किस्त (19th installment of Ladli Behna Yojana) का बेसब्री से इंतजार है। लाड़ली बहना योजना की 19वीं किस्त मिलने का इंतजार कर रही महिलाओं का इंतजार अब खत्म होने वाला है। मध्यप्रदेश सरकार ने इस बार लाड़ली बहना योजना की 19वीं किस्त 10 दिसंबर की जगह 11 दिसंबर 2024 को जारी करने का ऐलान कर दिया है। इस दिन योजना से जुड़ी प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं के खाते में 19वीं किस्त पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। इससे पहले प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना की 18वीं किस्त 9 नवंबर 2024 को जारी की थी। 

लाड़ली बहना योजना की किस्त जारी करने में देरी का क्या है कारण

दरअसल मध्यप्रदेश सरकार की ओर से 11 से 26 दिसंबर 2024 तक मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व (Mukhyamantri Jan Kalyan Parv) मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत भोपाल से लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की किस्त की राशि के वितरण से की जाएगी। कार्यक्रम को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इस बार लाड़ली बहनों को 10 की जगह 11 दिसंबर को किस्त की राशि भेजने का निर्णय लिया है यानी इस बार महिलाओं को एक दिन देरी से योजना की 19वीं किस्त की राशि ट्रांसफर की जा रही है।

क्या नए साल में बढ़ सकती है लाड़ली बहना योजना की राशि

नया साल 2025 आने वाला है और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि नए साल में प्रदेश सरकार महिलाओं को तोहफा दे सकती है। लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की राशि बढ़ने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि विजयपुर और बुधनी के उपचुनाव में सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने का ऐलान किया था। तब से ही इस योजना की राशि में बढ़ोतरी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। नए साल में लाड़ली बहनों को तोहफा मिल सकता है। बताया जा रहा है कि साल 2025 में महिला बाल विकास विभाग (Mahila Bal Vikas Vibhag) से जुड़ी योजनाओं के लिए पैसा बढ़ाया जा सकता है।

क्यों चेक करें लाड़ली बहना योजना की सूची

लाड़ली बहना योजना की 19वीं किस्त  (19th installment of Ladli Behna Yojana) जारी होने वाली है। इससे पहले योजना से जुड़ी महिलाएं यह अवश्य जानना चाहेंगी कि लाड़ली बहना योजना की सूची में उनका नाम है या काट तो नहीं दिया गया, क्योंकि समय-समय पर योजना की लिस्ट को अपडेट किया जाता है जिसमें से अपात्र महिलाओं के नाम हटाए जाते हैं। यदि आप यह सुनिश्चित करना चाहती है कि आपको लाड़ली बहना योजना की 19वीं किस्त मिलेगी या नहीं तो आपको एक बार लाड़ली बहना योजना की अंतिम सूची (Final List of Ladli Behna Yojana) में अपना नाम अवश्य चेक कर लेना चाहिए। यदि आपका नाम लाड़ली बहना योजना की अंतिम सूची में हैं तो आपको लाड़ली बहना योजना की 19वीं किस्त मिलेगी।

कैसे चेक करें लाड़ली बहना योजना की 19वीं किस्त के लिए सूची में अपना नाम-

  • लाड़ली बहना योजना की सूची (List of Ladli Behna Yojana)  में अपना नाम चेक करने के लिए आपको आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यहां वेबसाइट के मेन पेज पर आपको अंतिम सूची वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद कैप्चा दर्ज करना होगा और ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा। आपको यह ओटीपी दर्ज करके वेरिफाई करना होगा।
  • इसके बाद सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने पर आपके सामने लाड़ली बहना योजना की अंतिम सूची आ जाएगी।
  • इस तरह आप लाड़ली बहना योजना की अंतिम सूची में अपना नाम आसानी से चेक कर सकती हैं।

किन महिलाओं को मिलता है लाड़ली बहना योजना का लाभ

  • लाड़ली बहना योजना का लाभ (Ladli Behna Yojana Benefits) मध्यप्रदेश की उन महिलाओं को दिया जाता है जो एक जनवरी 1963 के बाद लेकिन एक जनवरी 2000 तक जन्मी हो और यहां की स्थानीय निवासी है।
  • इस योजना का लाभ प्रदेश की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता को दिया जाता है।
  • आवेदन करने वाली महिला की उम्र 1 जनवरी को 21 वर्ष हो चुकी है, वे इस योजना के लिए पात्र है।
  • लाड़ली बहना योजना में 60 साल से कम उम्र की महिलाएं ही इसका लाभ प्राप्त कर सकती हैं, इससे अधिक उम्र की महिलाएं योजना के लिए पात्र नहीं मानी गई हैं।
  • इस योजना का लाभ उन परिवार की महिलाओं को दिया जाता है जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए या इससे कम है।
  • इस योजना का लाभ उन परिवार की महिलाओं को मिलता है जिनके परिवार का कोई सदस्य आय कर के दायरे में नहीं आता है यानी आयकर नहीं भरता है।
  • यदि संयुक्त परिवार है तो उसके पास 5 एकड़ से अधिक जमीन नहीं होनी चाहिए।
  • परिवार का कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
  • घर पर ट्रैक्टर को छोड़कर और किसी प्रकार का चारपहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • यदि कोई महिला 60 साल से कम उम्र की है और किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पहले से प्रतिमाह 1250 रुपए से कम प्राप्त कर रही है, तो उसे लाड़ली बहना योजना के तहत अंतर की राशि दी जाएगी। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back