यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

प्रधानमंत्री आवास योजना : नई सूची जारी, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

प्रकाशित - 12 Dec 2023

जानें, पीएम आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम देखने का आसान तरीका

प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत देश के बेघर लोगों को घर खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत घर खरीदने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी (subsidy) दी जाती है। यह सब्सिडी सीधे लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर की जाती है। पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत लाभार्थी को सरकार की ओर से 2.67 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है। पीएम आवास योजना की नई सूची (New list of PM Awas Yojana) जारी कर दी गई है। यदि आपने भी इस योजना के तहत आवेदन किया है तो आप प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची (List of Pradhan Mantri Awas Yojana) में अपना नाम चेक कर सकते हैं। सूची में नाम होने पर आपको योजना के तहत नियमानुसार सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।

बता दें कि पहले पीएम आवास योजना की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 थी, लेकिन केंद्र सरकार ने इस योजना की अवधि को बढ़ाकर 2024 तक कर दिया है। अब लाभार्थियों को इस योजना का लाभ 2024 तक मिल सकेगा। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको पीएम आवास योजना की नई सूची (New list of PM Awas Yojana) में अपना नाम चेक करने का आसान तरीका बता रहे हैं।

कैसे चेक करें प्रधानमंत्री आवास योजना की नई सूची में अपना नाम (How to check your name in the new list of Pradhan Mantri Awas Yojana)

पीएम आवास योजना 2023 की नई सूची (New list of PM Awas Yojana 2023) जारी कर दी गई है। जिन लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया है, वे इस पीएम आवास योजना सूची 2023 (PM Awas Yojana List 2023) में अपना नाम चेक करके सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पीएम आवास योजना सूची में नाम देखने का तरीका इस प्रकार से है

  • इसके लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर आपको सर्च बेनेफिशरी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां PMAY लिस्ट ऑनलाइन चेक पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची खुल जाएगी जिसमें आप आसानी से अपना नाम चेक कर सकते हैं।
  • इस तरह आप प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी सूची में अपने नाम की जांच कर सकते हैं।

मोबाइल एप के माध्यम से कैसे देखें पीएम आवास योजना लिस्ट (How to view PM Awas Yojana list through mobile app)

प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में अपडेट जानकारी आप अपने मोबाइल पर भी देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एप को डाउनलोड करना होगा। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। इसके बाद सर्च ऑप्शन पर जाकर PMAY अर्बन एप लिखना होगा और सर्च पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही आपके सामने स्क्रीन पर एप आ जाएगा। यहां आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपके मोबाइल में पीएम आवास योजना अर्बन एप (PM Awas Yojana Urban App) डाउनलोड हो जाएगा। अब आप इस एप को ओपन करके पीएम आवास योजना की लिस्ट देख सकते हैं। इसके अलावा आप पीएम आवास योजना से संबंधित अन्य बातों की जानकारी भी इस मोबाइल एप के मदद से प्राप्त कर सकते हैं।

पीएम आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम (How to check your name in the beneficiary list of PM Awas Yojana Gramin)

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ग्रामीण व शहरी दोनों लोगों को प्रदान किया जाता है। यदि आप गांव में रहते हैं और आपने इस योजना में आवेदन किया है और आप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट 2023 (Pradhan Mantri Awas Yojana Rural List 2023) में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो आप इसे आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम आवास योजना ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट (Official website of Awas Yojana Gramin) – https://pmayg.nic.in/ पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर ऊपर की तरफ Menu सेक्शन में Aawassoft के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • Aawassoft के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक ड्रॉपडाउन Menu खुलेगा।
  • इस मेनू में आपको Report के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • यहां आपको rhreprting Report पेज के H अनुभाग पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने rhreprting Report पेज खुल जाएगा।
  • यहां आप नीचे स्क्रॉल करें और H अनुभाग में जाएं।
  • H अनुभाग में आपको Beneficiary Details For Verification का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको MIS रिपोर्ट पेज पर डेटा दर्ज करना होगा।
  • अब आपके सामने पीएम आवास योजना का MIS रिपोर्ट का एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको अपने राज्य का नाम, जिले का नाम, ब्लॉक का नाम, और कैप्चा दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने पर अब आपके सामने पीएम आवास योजना ग्रामीण की लाभार्थी सूची आ जाएगी।
  • आप इसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं। आप चाहे तो इसे डाउनलोड करके लिस्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

पीएम आवास योजना के तहत कितनी मिलती है सब्सिडी

पीएम आवास योजना के तहत शहरी और ग्रामीण दो प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसके तहत शहरी क्षेत्र के लोगों को पीएम आवास योजना के तहत अधिकतम 2.67 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को 1.20 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है। जबकि पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को 1.30 लाख रुपए मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि लाभार्थी को किस्तों में दी जाती है।

पीएम आवास योजना के तहत आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) का आवेदन फॉर्म भरते समय कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। पीएम आवास योजना में आवेदन के लिए आपको जिन दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  • आवेदक का मनरेगा जॉब कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • बैंक खाता विवरण, इसके लिए बैंक पासबुक की प्रथम पेज की कॉपी
  • आवेदक का मोबाइल नंबर आदि।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर, इंडो फार्म ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

52 एचपी | 2024 Model | जबलपुर, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें