Published - 18 Jan 2021 by Tractor Junction
भारत में कृषि विकास के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही है जिनसे किसानों को लाभ पहुंच रहा है। केंद्र सरकार की तरह ही राज्य सरकारें भी अपने-अपने राज्यों के नियमानुसार किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं संचालित कर रही हैं जिससे उनके प्रदेश में फसल उत्पादन बढ़ सके और किसानों को भी फायदा हो। इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार किसानों को सिंचाई यंत्रों पर अनुदान मुहैया करा रही है। यह अनुदान कृषि विभाग द्वारा नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन (एनएफएसएम) योजना के तहत दिया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश के किसानों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक किसान सब्सिडी पर यंत्र प्राप्त करने के लिए इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1
स्प्रिंकलर सेट, पाइप लाइन सेट , विद्युत पम्प, मोबाइल रेनगन
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम) गेहूं योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन वर्ष 2020-21- इस योजना के तहत किसानों को पाइप लाइन सेट 50 प्रतिशत अनुदान पर, पंप सेट पर 50 प्रतिशत का अनुदान या 10 हजार रुपए जो भी कम हो, रेनगन पर रुपए 15,000/- प्रति मोबाइल रेन गन या लागत का 50 प्रतिशत, जो भी कम हो, स्प्रिंकलर सेट पर लघु/सीमांत कृषक-समस्त वर्ग के लघु/सीमांत कृषकों हेतु इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान देय हैं। अन्य कृषक- समस्त वर्ग के अन्य कृषकों हेतु इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान देय हैं। इसके अलावा किसान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर पर भी दी जाने वाली सब्सिडी एवं कृषक अंश की जानकारी देख सकते हैं।
योजना के तहत जारी लक्ष्यों के विरूद्ध दिनांक 15 जनवरी 2021 (दोपहर 12 बजे से) से 27 जनवरी 2021 तक पोर्टल पर कृषकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 28 जनवरी 2021 को सम्पादित की जाएगी, इसके बाद चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची शाम 5 बजे पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी। चयनित किसान ही योजना के तहत अनुदान पर दिए गए सिंचाई यंत्र ले सकते हैं।
अनुदान पर सिंचाई यंत्र लेने के लिए किसान को अपने आधार कार्ड की कॉपी बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की कॉपी, जाति प्रमाण पत्र ( केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषकों हेतु ), बिजली कनेक्शन का प्रमाण जैसे बिल आदि दस्तावेज चाहिए होंगे।
मध्यप्रदेश के किसान दिए गए सिंचाई यंत्रों हेतु ऑनलाइन आवेदन ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं। इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण के कारण पोर्टल पर अनुदान हेतु प्रक्रिया में परिवर्तन किया गया है जिसके अंतर्गत आधार प्रमाणित बायोमेट्रिक प्रक्रिया के स्थान पर ओटीपी व्यवस्था लागू रहेगी। किसान कहीं से भी अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर के माध्यम से आवेदन भर सकेंगे। आवेदन में भरे गए मोबाइल नंबर पर किसानों को एक ओ.टी.पी प्राप्त होगा। इस ओटीपी माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पंजीकृत हो सकेंगे। पोर्टल अंतर्गत आगे सम्पादित होने वाली सभी प्रक्रियाओं में भी बायोमेट्रिक के स्थान पर ओटीपी व्यवस्था लागू रहेगी।
विशेष- हालांकि सिंचाई यंत्र अनुदान योजना के बारे में पूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया गया है। फिर भी और अधिक जानकारी के लिए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, मध्य प्रदेश शासन की वेबसाइट https://dbt.mpdage.org/Agri_Index.aspx देखें।
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।