यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट से काटे लाभार्थियों के नाम, जानिए वजह

प्रकाशित - 22 Sep 2024

जानें, कैसे चेक करें प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम

प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत सरकार की ओर से पात्र लाभार्थियों को घर बनाने या खरीदने के लिए सब्सिडी या आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब व जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (Pradhan Mantri Awas Yojana Urban) और गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Rural) का संचालन किया जा रहा है। इसमें पीएम आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Rural) के तहत पात्र लाभार्थी को मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता केंद्र सरकार की ओर से दी जाती है। वहीं पीएम आवास योजना शहरी (Pradhan Mantri Awas Yojana Urban) के तहत लाभार्थी को अधिकतम 2.67 लाख रुपए की सब्सिडी (subsidy) दी जाती है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर ओडिशा से इस योजना के तहत अलग-अलग राज्यों के करीब 30 लाख लोगों को पक्के घर दिए। वहीं पीएम मोदी ने ग्रामीण क्षेत्रों 26 लाख और शहरी क्षेत्र में 4 लाख नए घर बनाने की घोषणा की।

लेकिन इधर राजस्थान के भीलवाड़ा के असींद तहसील के नेगड़िया पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लेकर पात्रता सूची से नाम हटाए जाने का मामला सामने आया है। खबरों में बताया जा रहा है कि पीएम आवास योजना ग्रामीण सूची में से 51 पात्र परिवार के लाभार्थियों के नाम काट दिए गए। इधर लाभार्थियों का कहना है कि वे इस योजना के पात्र है और उन्हें ग्रामीण आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए। योजना का लाभ नहीं मिलने से नाराज लाभार्थियों का पंचायत समिति के बाहर प्रदर्शन जारी है। ग्रामीणों ने पंचायत सचिव व सरपंच पर मिली भगत करके सूची से नाम काटने का आरोप लगाया है।

यदि ऐसा किसी के साथ हो तो वे कहां शिकायत करें, किससे बात करें, फोन से कैसे शिकायत करें, इस विषय पर हम आपको जानकारी दे रहे हैं ताकि बिना किसी रूकावट के पीएम आवास योजना का लाभ प्राप्त किया जा सके।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में पात्र लाभार्थी नाम कटने पर कहां करें शिकायत

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट (Pradhan Mantri Awas Yojana Rural List) में यदि किसी लाभार्थी को ऐसा लगता है कि उसने योजना की पात्रता व सभी शर्तों को पूरा किया है, इसके बावजूद उसका नाम पीएम आवास योजना ग्रामीण की लिस्ट से काट दिया गया है तो वह इसकी शिकायत कर सकते हैं। इसकी भी व्यवस्था की गई है। आप अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यदि आपकी समस्या का समधान यहां नहीं हो रहा या यहां कोई सुनवाई नहीं हो रही है तो आप इस संबंध आवास सहायक या प्रखंड विकास अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं।

पीएम आवास योजना की वेबसाइट पर भी दर्ज करा सकते हैं शिकायत

आप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Rural List) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx पर जाकर भी इसकी ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा आप बता दें कि हर स्तर पर शिकायत मिलने की तारीख से 45 दिन के भीतर शिकायत का निपटरा करने का प्रावधान है। इसके अलावा योजना के हेल्पलाइन नंबर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। हेल्पलाइन नंबर योजना की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

क्या है पीएम आवास योजना के लिए पात्रता और शर्तें 

पीएम आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के लिए पात्रता ओर शर्तें भी निर्धारित है। यदि आप इन पात्रताओं को पूरा नहीं करते हैं तो आपको पीएम आवास योजना का लाभ नहीं दिया जाता है। योजना से संबंधित प्रमुख पात्रता और शर्तें इस प्रकार से हैं-

  • योजना में आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास अपना नामांकन पत्र होना अनिवार्य है।
  • आवेदनकर्ता की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से 6 लाख रुपए के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक का नाम बीपीएल सूची या राशन कार्ड में बीपीएल वर्ग में होना चाहिए।
  • आवेदक के पास पहले से पक्का घर नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 साल या इससे अधिक होनी चाहिए।

पीएम आवास योजना ग्रामीण की लाभार्थी सूची में कैसे चेक करें अपना नाम

यदि आप पीएम आवास योजना ग्रामीण की लाभार्थी की सूची (List of beneficiaries of PM Awas Yojana Gramin) में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो आप इसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं, इसके लिए आप नीचे दिए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर ऊपर मेन्यू बार में Awassoft के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब ड्रॉप डाउन मेनू में Report के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको https://rhreporting.nic.in/netiay/newreport.aspx पेज पर भेज दिया जाएगा।
  • यहां आपको Social Audit Reports (H) सेक्शन में मौजूद Beneficiary details for verification के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने बाद आपके सामने MIS Report का पेज खुल जाएगा।
  • अब इस पेज पर आपको अपने राज्य का नाम, जिले का नाम, ब्लॉक का नाम, गांव के नाम का चयन करना होगा और योजना के लाभ के सेक्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना का चुनाव करना होगा।
  • इसके बाद कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने पर आपके सामने आपके गांव की लाभार्थी सूची खुल जाएगी। आप इसमें आसानी से अपना नाम चेक कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई

45 एचपी | 2014 Model | कोटा, राजस्थान

₹ 3,80,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

पॉवर ट्रैक यूरो 50

50 एचपी | 2019 Model | झुंझुनूं, राजस्थान

₹ 4,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

कुबोटा एमयू4501 4WD

45 एचपी | 2022 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 6,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें