Published - 30 Jan 2021 by Tractor Junction
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (30 जनवरी) पर सागर में प्रधानमंत्री किसान समान निधि की तर्ज पर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 20 लाख किसानों के खातों में किसान समान निधि के 400 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए हैं। इसमें किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को 2000 रुपए की किश्त उनके बैंक खातों में प्राप्त होगी। इसके अलावा सीएम ने अन्य कई योजनाओं का लोकार्पण भी किया। बता दें कई राज्य सरकारों ने भी किसानों को सीधे आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कई योजनाओं की शुरुआत की गई है। मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा सितंबर 2020 में किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने हेतु मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान परिवारों को 4,000 रुपए की राशि 2 समान किस्तों में किसानों के खाते में दी जाएगी।
केंद्र सरकार ने किसानों के लिए किसान सम्मान निधि शुरू की है, जिसमें किसानों को छह हजार रुपए, 2 हजार रुपए की तीन समान किस्तों में साल भर में दिए जाते हैं। वहीं मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत चार हजार रुपए देने का प्रावधान किया है। इस तरह मध्यप्रदेश में किसानों को कुल मिलाकर साल भर में 10 हजार रुपए की सरकारी सहायता सीधे उनके खातें में प्रदान की जा रही है।
मध्यप्रदेश के किसानों के लिए किसान कल्याण योजना शुरू की है। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष में 2 समान किश्तों में कुल राशि चार हजार का भुगतान किसानों को किया जाएगा। वित्तीय वर्ष के अंतर्गत दी जाने वाली दो समान किस्तों में से प्रथम किश्त का भुगतान 01 अप्रैल से 31 अगस्त के मध्य तथा द्वितीय किश्त का भुगतान 01 सितंबर से 31 मार्च के मध्य किया जाता है।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की पहली किश्त 25 से 26 सिंतबर 2020 को प्रदेश के 7 लाख 50 हजार किसानों को 150 करोड़ रुपए, 2 नवंबर 2020 को 5 लाख किसानों को 100 करोड़ तथा 3 नवंबर 2020 को 5 लाख किसानों को 100 करोड़ की राशि का भुगतान किया गया है। योजना की दूसरी किश्त हितग्राही किसानों को 30 जनवरी दी गई जिसमें 20 लाख किसानों के खाते में 400 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश के किसानों को आय को बढ़ाना है। इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार किसानों की आर्थिक सहायता करेगी, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। इस योजना को पीएम किसान सम्मान निधि से जोड़ा गया है, जिससे पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को इस योजना के अंतर्गत कवर किया जा सके।
यदि आप मध्यप्रदेश के किसान है और अपना नाम लाभार्थी सूची में देखनाा चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। होम पेज पर आपको फार्मर कॉर्नर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपको बेनिफिशियरी लिस्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपने राज्य, डिस्ट्रिक्ट, सब डिस्टिक, ब्लॉक और गांव का चयन करना होगा। अब आपको गेट रिपोर्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। लाभार्थी सूची आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी जिसमें आप अपना नाम आसानी से देख पाएंगे।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से जोड़ा गया है। किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाए जाने वाली एक योजना है जिसके अंतर्गत भारत के सभी किसानों को जोड़ा गया है। इसलिए इस योजना का लाभ केवल एमपी के किसान ही ले सकते हैं। लाभार्थी किसानों को दी जाने वाली राशि उनके खाते में पहुंचाई जाएगी। एमपी के जो किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं उन्हें योजना का लाभ मिलेगा। लाभ लेने के लिए लाभार्थी किसानों को आवेदन करना होगा। लाभार्थी किसानों के खाते में पीएम किसान निधि के साथ-साथ आपके खाते में किसान कल्याण योजना के भी राशि भेज दी जाएगी।
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।